newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर बरसे विधानसभा नगीना प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर। बोले, वार्ड चुनाव से लेकर पालिका अध्यक्ष पद, विधान सभा और लोकसभा चुनाव में हार का कारण खुद हैं आप। भाजपाइयों ने चुनाव और संगठन को गंभीरता से नहीं लिया, यही खोल रहा है आपकी उदासीनता और कार्यकलापों की पोल। कार्यकर्ता लाएं अपनी कारगुजारियों में सुधार। नगीना में तैनात है वरिष्ठ  पदाधिकारियों की फौज।

    बिजनौर। राज्यसभा सांसद एवं विधानसभा नगीना के भाजपा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर ने संगठन के कार्यक्रमों में उदासीनता बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपनी कारगुजारी में सुधार लाने के साथ ही बूथ कमेटी और सेक्टर इंचार्ज बनाए जाने एवं सरकार व संगठन की नीतियों को घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने के कड़े निर्देश दिए। प्रभारी श्री नागर नगर मंडल की बैठक में निर्देश दे रहे थे।
    भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नगर मंडल की एक बैठक मोहल्ला कायस्थ सराय स्थित भाजपा नगर महामंत्री अरुण शर्मा के निवास पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद एवं बिजनौर जनपद के भाजपा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर ने बूथ कमेटियों और सेक्टर प्रभारियों की सूची देने को कहा। बताया जाता है कि मौके पर सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने पर श्री नागर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर बरस पड़े और कहा कि यहां सब कुछ कागजों पर ही चल रहा है, धरातल पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने नसीहत भरे लहजे में साफ कहा कि नगीना के वार्ड चुनाव से लेकर पालिका अध्यक्ष पद, विधान सभा और लोकसभा चुनाव में हार का कारण आप ही हैं। यहां भाजपाइयों ने चुनाव और संगठन को गंभीरता से नहीं लिया, यही आपकी उदासीनता और कार्यकलापों की पोल खोलता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस नगर में तीन भाजपा जिला उपाध्यक्ष और एक क्षेत्रीय मंत्री हो, वहां भाजपा कार्यकर्ता और सीनियर नेताओं का सम्मान नहीं हो रहा है और नगर की जनता का जमकर उत्पीडऩ किया जा रहा है। इससे सरकार और भाजपा संगठन के प्रति सही संदेश नहीं जा रहा है, बल्कि सरकार और भाजपा बदनाम हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी पार्टीजनों का सम्मान या केंद्र और प्रदेश सरकार की जारी योजनाओं को ठीक तरह से संचालित या पात्र लोगों तक लाभ नहीं पहुंचा रहे हैं, उनकी सूची तैयार करें।

    उन्होंने कहा कि नगर मंडल व जिला स्तर के पदाधिकारी उन लोगों के घर घर जाएं, जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला या नहीं मिला है। उनके बीच भाजपा सरकार और पार्टी की नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करें। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत का आधार मिशन पर कार्य करें। कल किसने क्या किया उसको भूल कर कार्यकर्ता संगठन के लिए पूरे जोश खरोश के साथ कार्य में जुट जाएं। पार्टी को बदनाम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की कारगुजारियों की रिपोर्ट पार्टी हाईकमान के सामने रखी जाएगी।

    भाजपा नगर मंडल नीरज विश्नोई की अध्यक्षता एवं महामंत्री अरुण शर्मा के संचालन में आहूत बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, पूर्व भाजपा सांसद डॉ जसवंत सिंह,  वरिष्ठ भाजपा नेत्री रचना पाल, अनूप बाल्मीकि,  कृष्ण बलदेव  सिंह, अरविंद गहलोत, प्रमोद चौहान, अजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर पाल, विकास उर्फ विक्की, सानू मित्तल, लवि मित्तल, गोपाल शर्मा, विशाल अग्रवाल, महावीर सिंह सैनी, शिव शंकर सक्सेना, संजय शर्मा समेत सभी सेक्टर इंचार्ज और बूथ कमेटी इंचार्ज मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने इस विषय में बताया कि पार्टी संगठन पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।

  • वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल प्रणाली का सफल प्रक्षेपण

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) के दो सफल प्रक्षेपण किए।


    नई दिल्ली। ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक स्थिर ऊर्ध्वाधर लॉन्चर से आज वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल प्रणाली का सफल प्रक्षेपण किया गया। वीएल-एसआरएसएएम को समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया गया है। वर्तमान प्रक्षेपण इस मिसाइल के पहले प्रक्षेपण अभियान के तहत ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण क्षमता के प्रदर्शन के लिए किए गए हैं। दोनों प्रक्षेपण अवसर पर मिसाइल पिनपॉइंट सटीकता के साथ सिम्युलेटेड लक्ष्यों को भेदने में सफल रही। मिसाइलों का परीक्षण न्यूनतम और अधिकतम रेंज के लिए किया गया था। परीक्षण के दौरान वीएल-एसआरएसएएम के साथ हथियार नियंत्रण प्रणाली (डब्ल्यूसीएस) को तैनात किया गया था।

    प्रक्षेपण की निगरानी इस प्रणाली के डिजाइन और विकास में शामिल डीआरडीएल, आरसीआई, हैदराबाद और आरएंडडी इंजीनियर्स, पुणे जैसी डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा की गई।

    परीक्षण प्रक्षेपण के दौरान आईटीआर, चांदीपुर द्वारा तैनात रडार, ईओटीएस और टेलीमेट्री सिस्टम जैसे विभिन्न रेंज उपकरणों द्वारा एकत्रित किए गए उड़ान डेटा का उपयोग करके उड़ान पथ और व्‍हीकल के प्रदर्शन मापदंडों की निगरानी की गई।

    वर्तमान परीक्षण ने हथियार प्रणाली की प्रभावशीलता को साबित कर दिया है। हालांकि भारतीय नौसेना के जहाजों पर इसकी तैनाती से पहले कुछ और परीक्षण किए जाएंगे। तैनात होने के बाद वीएल-एसआरएसएएम प्रणाली भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने वाली साबित होगी।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। डीआरडीओ के चेयरमैन और सचिव (डीडी आरएंडडी) डॉ. जी सतीश रेड्डी ने वीएल-एसआरएसएएम मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण में शामिल सभी टीम को बधाई दी।
    ———

  • खेत से छोटे पर्दे पर पहुंचा शिवा
    घर की छत पर अभ्यास कर सीखा नृत्य
    घरेलू गुरु से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय गुरुओं का रहा शिष्य

    लखनऊ। कहते हैं प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती। गाहे बगाहे लोग इसे साबित भी करते रहते हैं। इस बार भी एक साधन विहीन छोटे किसान के युवा पुत्र ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। खेत और अपने घर की छत पर नृत्य कला सीख कर अब वह छोटे पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है।

    जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम खैरुल्लापुर की कछियाना बस्ती में एक छोटे किसान के पुत्र शिवा ने खेत से लेकर छोटे पर्दे तक का सफर तय किया है। उसको जी टीवी के कार्यक्रम “डांस के दंगल” में स्टेज मिलने पर उसके परिजनों व शुभचिंतकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

    नगर की समीपवर्ती कछियाना बस्ती निवासी शिवा पुत्र छोटे कुशवाह ने अपने गुरु मोहित शर्मा से सीमित संसाधनों के चलते सुविधा न होने के बावजूद घर की छत व अपने खेत में ही डांस के गुर सीखे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के चलते वह अपने पिता के साथ खेत पर भी सब्जी उत्पादन के कार्य में उनका भरपूर सहयोग करता है। कोरोना काल में घर से ही आनलाइन आडिशन देकर उसने टीवी कार्यक्रम में अपना स्थान पक्का किया। इसके बाद वह भोपाल में अपनी डांस प्रस्तुति देने के बाद अपने ड्रीम मुंबई की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। शिवा को जी टीवी के डांस का दंगल कार्यक्रम में मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां उसकी प्रतिभा की तारीफ किए बिना कोई भी नहीं रह सका। उक्त शो के निर्णायक मंडल में बालीवुड के कोरियोग्राफर वैभव घुगे तथा सिमी तल्सानिया रहे। टीवी शो के दौरान उसका साक्षातकार भी दिखाया गया। उसने बताया कि वह संसाधनों की कमी के चलते अपने घर की छत तथा खेत में ही विगत सात वर्षों से नृत्य का अभ्यास करता आ रहा है। उसने कहा कि उसके गुरु मोहित शर्मा ने उसे आर्थिक रूप से भी मदद की। गुरु मोहित शर्मा से नृत्य की बारीकियां सीखने के बाद उसे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय गुरुओं का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। इनमें अंतराष्ट्रीय नृत्य कलाकार डिट्टो तथा एमजे 5.13.13 क्रू से भी नृत्य की शिक्षा प्राप्त की। वह दिल्ली, मुंबई व राजस्थान समेत अन्य कई प्रदेशों में भी कई मंच साझा कर चुके हैं।

    उधर शिवा के गुरु मोहित शर्मा ने अपने शिष्य के आगे बढऩे पर कहा कि यह शिवा की लगन व परिश्रम का ही परिणाम है। उन्होंने शिवा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिवा से उन्हें काफी उम्मीद है कि वह अपने सपनों को साकार करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगा।

    Sponsored by- Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोगों में लापरवाही बरतने की होड़! सड़कों पर घूम रहे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाते हुए धज्जियां! प्रदेश भर में रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता!

    लखनऊ। कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोग भले ही लापरवाही बरतने की होड़ में लगे हों, लेकिन सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है।

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर आम जनता बिलकुल बेपरवाह दिखाई दे रही है। लोग कोई सावधानी नहीं बरत रहे। 95 प्रतिशत लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और अगले दो हफ्ते इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। हालांकि सरकार इस मामले में अलर्ट हो गई है और कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं। सरकार की नजर बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर है। स्वास्थ्य अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्रों की निगरानी को कहा गया है।

    महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू व कश्मीर में कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रदेश भर में प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। चूंकि इन राज्यो की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है इसलिए RRT टीमों के द्वारा की जा रही ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेज़ी लाने को कहा गया है।

    जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाहर से सफर करके आए लोगों की एक हफ्ते की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी। कोविड 19 के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट आने जाने वालों व क्लिनिक, डायलेसिस सेंटर व बड़े हास्पिटल के स्टाफ की टारगेट टेस्टिंग कल से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  • कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोगों में लापरवाही बरतने की होड़! सड़कों पर घूम रहे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाते हुए धज्जियां! प्रदेश भर में रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता!

    लखनऊ। कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर लोग भले ही लापरवाही बरतने की होड़ में लगे हों, लेकिन सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है।

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर आम जनता बिलकुल बेपरवाह दिखाई दे रही है। लोग कोई सावधानी नहीं बरत रहे। 95 प्रतिशत लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और अगले दो हफ्ते इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। हालांकि सरकार इस मामले में अलर्ट हो गई है और कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं। सरकार की नजर बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर है। स्वास्थ्य अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्रों की निगरानी को कहा गया है।

    महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू व कश्मीर में कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रदेश भर में प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। चूंकि इन राज्यो की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है इसलिए RRT टीमों के द्वारा की जा रही ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेज़ी लाने को कहा गया है।

    जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बाहर से सफर करके आए लोगों की एक हफ्ते की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी। कोविड 19 के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट आने जाने वालों व क्लिनिक, डायलेसिस सेंटर व बड़े हास्पिटल के स्टाफ की टारगेट टेस्टिंग कल से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  • पति की तीसरी पुण्यतिथि पर पत्नी ने दी श्रद्धांजलि और गरीबों को बांटे अंगवस्त्र, स्व. सतबीर पहलवान की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जनप्रतिनिधि व नागरिक।

    लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र के भदेसरमऊ गांव में स्व. सतबीर पहलवान संभावना व ऊर्जा से भरपूर एक उत्साही युवा समाजसेवी थे। समाज और सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार संवेदना से परिपूर्ण था। सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों में अग्रणी सतबीर दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। अपनी व्यवहार कुशलता तथा सक्रियता के बलबूते पर के क्षेत्र में नए आयाम देने के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह विचार युवा समाजसेवी तथा समाजसेवी स्व सतबीर पहलवान की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने व्यक्त किए।

    सोमवार को मलिहाबाद के स्थित भदेसर मऊ गांव में समाधि स्थल पर सुबह से परिजन व करीबियों सहित नगरजन की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। यहां पुष्प अर्पित करते हुए युवा नेता के प्रति भाव पूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सभी दलों और वर्ग-समुदाय के जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल रहे। स्व. सतबीर पहलवान की पत्नी समाजसेवी रेखा यादव ने अपने निजी निवास पर गरीब- व असहाय लोगों को भोजन करवाया। उसके साथ ही साथ बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई।

    इस कार्यक्रम में स्व. सतबीर पहलवान के करीबियों व सहयोगियों सहित परिवार के करीबियों की सक्रिय भागीदारी रही।

  • लखनऊ। मलिहाबाद गोपेश्वर गौशाला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गो महोत्सव का पंडित अजय याग्निक और सांसद कौशल किशोर द्वारा शुभारंभ किया गया। महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसका संचालन अनुराधा श्रीवास्तव और शिवानी गुप्ता ने किया।

    इस अवसर पर अन्य जिलों से आए हुए गो प्रेमी और गोपंचगव्य उत्पाद बनाने वालों की प्रदर्शनी भी लगी, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भरत दीक्षित द्वारा किया गया। उनके द्वारा हवन की लकड़ी गाय के गोबर से बनाने वाले दीपक और धूपबत्ती आदि का निरीक्षण किया गया।

    उन्होंने कानपुर से आए हुए मंगलम दीक्षित द्वारा बनाए गए गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया। गोकृपा महोत्सव में वृंदावन से आए कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सोमवार को कथा में विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की महिमा का मार्मिक बखान किया गया। महोत्सव में सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, बरेली, कानपुर, लालगंज रायबरेली आदि जिले से लोग पहुँच रहे हैं। गो उत्पाद बनाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा गोबर से बनने वाले पदार्थ तथा गाय के दूध से बनने वाले अन्य पदार्थों का भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • पंचायत चुनाव: सभी मुकदमा दर्ज असलहाधारियों के निरस्त होंगे लाइसेंस यूपी पंचायत चुनाव: 25 फरवरी तक देना होगा नाम-पते के साथ सर्टिफिकेट, उसके बाद किसी भी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज लोगों के पास असलहा लाइसेंस नहीं रहेगा।

    लखनऊ। पंचायत चुनाव से पहले सभी मुकदमा दर्ज असलहाधारियों के लाइसेंस निरस्त होंगे। शासनादेश आने के बाद डीएम और एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी थानेदारों को 25 फरवरी तक सूची और प्रमाण-पत्र देना है। उसके बाद किसी भी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज लोगों के पास असलहा लाइसेंस नहीं रहेगा। आदेश के बाद प्रदेश के सभी थानों में मुकदमा दर्ज असलहाधारियों की सूची तैयार हो रही है।

    थानेदार के नाम भेजने के बाद सभी मुकदमा दर्ज लोगों के असलहा लाइसेंस को थाने और गन हाउस में जमा कराया जाएगा। फिर उनका मामला डीएम कोर्ट में दर्ज होगा। इसके बाद नोटिस देकर असलहाधारक को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। डीएम कोर्ट उस पर फैसला लेगी। मामले गंभीर होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
    शासनादेश में स्पष्ट कहा गया कि अगर कार्रवाई नहीं तो संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अफसर पर कार्रवाई होगी। पूर्व में कार्रवाई नहीं होने से कई लोग मुकदमे होने के बावजूद असलहा लेकर चल रहे हैं। सभी के लाइसेंस को सुनवाई करके निरस्त किया जाएगा। हल्की धाराओं वाले असहलाधारकों को छूट मिल सकती है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शासनादेश काफी कड़ा आया है। उस पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त काम शुरू किया है। सभी थानेदारों से मुकदमा दर्ज असलाधारियों की सूची प्रमाण-पत्र समेत मांगी गई है। सूची आते ही कार्रवाई होगी।

    Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • पंचायतों के आरक्षण की सूची 15 मार्च तक प्रकाशित होनी है। आपकी ग्राम पंचायत की सीट सामान्य होगी या रिजर्व, जानिये पता करने का बेहद आसान तरीका

    निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार सबसे पहले एसटी, एससी, ओबीसी की सीटें आरक्षित की जाएंगी। इसके बाद बची सीटें एक तिहाई सामान्य महिला और जनरल कैटगरी को जाएंगी। सूची जारी होने के पहले यदि यह जानना हो कि आपकी सीट किस श्रेणी में आरक्षित हो सकती है, तो उसका एक बेहद आसान तरीका है।

    लखनऊ। पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की सूची का चुनाव लड़ने वाले और लड़ाने वाले, सभी को इंतजार है। ऐसे में यदि पहले ही जानने का कोई कारगर तरीका मिल जाए तो काफी हद तक तस्वीर साफ हो सकती है। कोई बहुत गुणा भाग नहीं करना है, बस आरक्षण के शासनादेश को थोड़ा सा समझना होगा-

    आरक्षण के शासनादेश के अनुसार सबसे पहले एसटी, फिर एससी, इसके बाद ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। इनका आरक्षण पूरा करने के बाद जो सीटें बच जाएंगी उनमें से एक तिहाई सामान्य महिला के लिए आरक्षित की जाएंगी। इसके बाद जो सीटें बचेंगी वो जनरल कैटेगरी में आ जाएंगी। पंचायत में 49 फीसदी सीटें रिजर्व हैं। 1 फीसदी एसटी, 21 फीसदी एससी, 27 फीसदी ओबीसी के लिए आरक्षित हैं, जबकि बची 51 फीसदी सीटें सामान्य की हैं। सभी कैटेगरी की एक तिहाई सीटें महिलाओं को दी जानी हैं।



    आरक्षण की प्रक्रिया और सीटों का बंटवारा समझने का आसान तरीका-

    आरक्षण की व्यवस्था अनुसार जो पंचायत वर्ष 1995, 2000, 2005, 2010 और 2015 में रिजर्व कैटेगरी में रही होगी तो उसके इस बार जनरल होनी की पूरी संभावना है। वहीं जो कोई सीट जनरल में रही होगी तो अबकी बार वो रिजर्व हो जाएगी। रिजर्व का मतलब ये है कि चाहे वो एससी में या फिर ओबीसी में रिजर्व रही हो। उदाहरण के तौर पर यदि पिछले चुनाव में कोई सीट एसटी के लिए रिजर्व रही होगी तो उसे इस बार इससे बाहर रखा जाएगा। इसी प्रकार जो कोई सीट यदि एससी और ओबीसी के लिए रिजर्व रही होगी तो इस साल वह इस कैटेगरी से बाहर आ जाएगी।

    Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • पांच पदों के आरक्षण को सीटों के आवंटन की शुरू हुई फीडिंग


    लखनऊ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायतीराज विभाग द्वारा घोषित आरक्षण नीति के अनुसार जिलों में पांच पदों के सीटों के आवंटन की फीडिंग का काम शुरू हो गया है।

    वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में तय हुई आरक्षण नीति को पलटते हुए शासन द्वारा घोषित नई नीति के अनुसार हर जिले में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित सीटों की संख्या तय कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित व अनारक्षित सीटों का आवंटन भी घोषित कर दिया गया है। अब बाकी पांच पदों में ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के वार्ड आरक्षण होना है।

    गौरतलब है कि जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को लखनऊ स्थित पंचायतीराज निदेशालय में बुलाकर 16 फरवरी को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें शासन की गाइडलाइंस और आरक्षण नीति के अनुसार सीटों के आवंटन की बारीकियां समझायी गयीं। इसके बाद जिलों में संबंधित जिलाधिकारी द्वारा पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। अब दो से तीन मार्च के बीच ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए सीटों के आवंटन के बाद इनकी अनंतिम सूची प्रकाशित होगी। उसके बाद दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। फिर इनका निस्तारण करके अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

    पंचायत चुनाव में आरक्षित सीटों के आवंटन का कार्यक्रम
    -2 से 3 मार्च के बीच आरक्षित सीटों के आवंटन की अनंतिम सूची का प्रकाशन
    -4 से 8 मार्च तक आपत्तियां मांगी जाएंगी।
    -9 मार्च को डीपीआरओ कार्यालयों में आपत्तियों व दावों का संकलन।
    -10 मार्च से 12 मार्च के बीच आपत्तियों व दावों का निस्तारण।
    -13 से 14 मार्च के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन।
    -15 मार्च को सूची पंचायतीराज निदेशालय भेजी जाएगी।

    Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • UP STF का शाहीन बाग में छापा शाहीन बाग में पीएफआई के दफ्तर पर यूपी एसटीएफ का छापा

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दिल्ली के शाहीन बाग स्थित पीएफआई के दफ्तर समेत उसके कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। कुछ दिन पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धमाके की साजिश रचने के मामले में दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह छापेमारी हुई है। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसटीएफ टीम दस्तावेजों को खंगालने के साथ की कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश-
    एसटीएफ के मुताबिक पीएफआई के स्टूडेंट विंग के जनरल सेक्रेटरी रउफ शरीफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कार्रवाई की गई है। कुछ दिनों पहले ही यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। वह कोच्चि की जेल में बंद था। यूपी एसटीएफ उससे मथुरा में दर्ज केस में पूछताछ कर रही है। विदित हो कि हाथरस गैंगरेप कांड के समय वहां जाते समय पीएफआई के चार सदस्यों को मथुरा में गिरफ्तार किया गया था।
    पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उनकी हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी। इसका कनेक्शन रउफ शरीफ से निकला था। इसके बाद हाथरस में दंगा फैलाने और उसे फंडिंग के बारे में पूछताछ के लिए रउफ को प्रोडक्शन वारंट पर यूपी एसटीएफ उसे यूपी लाया है।

    रउफ शरीफ को भारत से फरार होने की कोशिश के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक रउफ पर उत्तर प्रदेश में सीएए व एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश और फंडिंग के भी आरोप हैं। यूपी एसटीएफ की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी की बात नहीं की गई है लेकिन कई अहम जानकारियां मिलने की बात सामने आयी है।

    पूछताछ में मिली कई अहम जानकारी-
    यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के अनुसार थाना मांट मथुरा पर दर्ज मुकदमे के मामले में पीसीआर पर लिए गए अभियुक्तों से पूछताछ से प्राप्त अभिसूचना के आधार पर दिल्ली स्थित पीएफआई और सीएफआई के ठिकानों पर कोर्ट से सर्च वॉरंट प्राप्त कर नियमानुसार सर्च और सीजर की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लखनऊ से गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी थी। इस संबंध में भी कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दफ्तर में मिले दस्तावेजों को खंगालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यूपी दहलाने के साथ सीएए-एनआरसी प्रदर्शन में पीएफआई की भूमिका-
    16 फरवरी को गुडंबा थाना क्षेत्र से पीएफआई संगठन के दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान केरल के रहने वाले अंसद बदरूद्दीन और फिरोज खान के रूप में हुई थी। इन दोनों से पूछताछ में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाके करने की फिराक में थे। इसके साथ ही इनके निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के कई नेता भी थे। इससे पहले भी एजेंसियों ने खुलासा किया था कि शाहीन बाग में हुए सीएए विरोधी आंदोलन को तेज करने के लिए पीएफआई ने फंडिंग की थी। उधर 19 दिसंबर वर्ष 2019 को लखनऊ में सीएए व एनआरसी के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन व आगजनी के मामले में पीएफआई की संलिप्ता सामने आयी थी। इसका कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लखनऊ पुलिस ने खुलासा भी किया था।

  • मन्दिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर किया गया विशाल भण्डारा


    लखनऊ। क्षेत्र के गांव रूपनगर माधवपुर मलिहाबाद में शिव-शक्ति धाम देव लोक मंदिर में एक साल पूर्ण होने पर होने पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी थी। इस उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासी व भक्त जनों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। व्यवस्थापक जयेन्दृ पाल ने बताया कि उनके पूर्वजों के आशीर्वाद से मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस मन्दिर से गांव के लोगों की बहुत ही श्रद्धा जुड़ी हुई है। इस अवसर पर लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया।

    Sponsored by kridha’s
  • बिजनौर में मिले दो कोराना संक्रमित, दो सक्रिय
    बिजनौर। जिले में रविवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर चार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढक़र 4447 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 4377 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मात्र दो सक्रिय रोगी शेष हैं।
    जनपद में रविवार को नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम चौगांवा निवासी एक 61 वर्षीय पुरुष एवं 59 वषीय महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 4447 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 4377 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले भर से 343423 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हंै। सीएमओ कार्यालय को अब तक 342533 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच में 338114 निगेटिव पाए गए हैं, मात्र 890 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

    Sponsored by kridha’s

    लोग लापरवाही न बरतें-सीएमओ
    सीएमओ डा. विजय यादव ने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें। मास्क का प्रयोग करें। भीड़ का हिस्सा न बनें। साबुन अथवा सेनीटाइजर से नियमित अंतराल पर हाथ साफ करते रहें। आसपास सफाई का ख्याल रखें। याद रखें जागरूकता के बिना कोरोना की चेन नहीं तोड़ी जा सकती।

  • पंचायत चुनाव के लिए पुलिस मुस्तैद, हिस्ट्रीशीटर थाने आकर लगाएंगे हाजिरी,
    उपद्रवियों को बख्शने के मूड में नहीं है पुलिस

    बिजनौर। पंचायत चुनाव के दौरान लड़ाई
    झगड़े और अपराध बढऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है। अन्य दिनों की भांति रविवार को भी पुलिस अफसरों ने मतदान स्थलों का दौरा किया। हर सप्ताह हिस्ट्रीशीटर को थाने में पहुंचकर रजिस्टर में हाजिरी लगाने की व्यवस्था की गई है।

    पंचायत चुनाव के दौरान संभावित उपद्रव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था कर रहा है। चुनाव में खलल डालने वालों पर शिकंजा कसने को पुलिस ने पूरी तैयारी की है। पुलिस की उन पर निगाह बनी हुई है। गांव-गांव में ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी का धंधा भी बढ़ जाता है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक प्लान बना रखा है। वहीं हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्हें प्रत्येक रविवार को थाने में दस बजे पहुंचकर रजिस्टर में हाजिरी लगाने को कहा गया है। चुनाव नजदीक होने के चलते अपराधियों पर निगाह रखने के लिए चौकीदारों को विशेष निर्देश दिये गए हैं।

    “चुनाव में शांति भंग करने की आशंका करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिलाबदर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। एक माह में पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है। अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक अपराधी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
    -डा. धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर

    सौजन्य से kridha’s
  • ..आंसुओं से भरी होंगी आंखें और हमें मुस्कुराना पड़ेगा
    -बज्म-ए-जिगर ने की शेरी नशिस्त आयोजित
    मशहूर शायर की पत्नी की स्मृति में किया आयोजन

    बिजनौर। बज्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से मशहूर शायर महेंद्र अश्क की पत्नी वेदकांती की स्मृति में एक शेरी नशिस्त का आयोजन किया गया। शायरों ने अपने शेरों के माध्यम से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
    बज्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से मोहल्ला रम्पुरा स्थित शायर मौसूफ अहमद वासिफ के निवास पर किए गए आयोजन में शायरों ने मातृशक्ति को समर्पित कलाम पेश कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शेरी नशिस्त का आगाज़ अकरम जलालाबादी ने नात ए रसूल ए पाक पेश कर किया। उन्होंने कहा कि कोई भी विर्द नहीं इस कलाम से अच्छा, खुदा के बाद मौहम्मद के नाम से अच्छा। नौशाद अहमद शाद ने कहा कि मेरी मां ने झूला, झुलाया है मुझको, आंचल में अपने छुपाया हैं मुझ को। साजिद खां कोटद्वार ने कहा कि तुम अगर दीनदार हो जाओ, बा खुदा बा वकार हो जाओ। सुहेल शहाब शम्सी ने ने कहा कि क्या खबर के तुम से बिछड कर, खुद को यूं आजमाना पड़ेगा, आंसूओ से भरी होगी आंखे और हमें मुस्कुराना पड़ेगा। शायर शकील अहमद वफ़ा ने कहा कि मां ने फाको से जिस को पाला है, उस का दुनियां में बोलबाला है। डा. साबिर अहमद भागूवाला ने कहा कि टाल ना कोई कर सके विधि का यही विधान, भरपाई होगी नहीं जितना है नुकसान। कार्यक्रम संचालक शादाब जफर शादाब ने कहा कि मां के जैसा नहीं जमाने में, मां की अजमत पे क्या कहा जाये, बूढ़ी मां जिन घरों में बैठी हैं उनको जन्नत समझ लिया जाये। तैय्यब जमाल ने कहा कि तुम्हारी इनायत कहां तक ना पहुंची, जरूरत जिसे थी वहां तक ना पहुंची। उवैद अहमद ने कहा कि नजऱ आते हैं वो खफा से, मर्ज अच्छा ना होगा दवा से। सैय्यद अहमद ने कहा कि किसे खबर थी के चाहत में मारे जायेगे, ये भौरे फूलों की हसरत में मारे जायेगे। अकरम जलालाबादीने कहा कि तेरी याद से ही रोशन मेरी शम्मे जिन्दगी है, ये ही मेरी जिन्दगी है, ये ही मेरी बंदगी है। तसलीम मंडावरी ने कहा कि एक दिन राहे वफा में मैं फना हो जाऊंगा, मुझ को पत्थर कहने वालों आईना हो जाऊंगा। नौशाद अहमद नौशाद ने कहा कि वो हर्फ ए हक से जऱा जो मुकर गया होता, दिल से सबके कभी का उतर गया होता। मौसूफ अहमद वासिफ ने कहा कि काम ऐसा ये कर गई कांती, बस खिजा में बिखर गई कांती, वो तो जिन्दा हैं अपनी उल्फत से, कौन कहता है मर गई कांती। महेंद्र अश्क ने कहा कि उड़ा दिये जो हवाओ के दोश पर रखकर, वो तिनके जोड़ के रखते तो घर ना हो जाता। मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे जहीर अहमद खलिश ने कहा कि परख कर देखिए हर जाविये से, अगर मैं नेक हूं तो नेक कहिये।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन त्यागी, नितीश त्यागी, नौशाद अहमद नौशाद रहे। शेरी नशिस्त में एम डी खान, नसीम अहमद, अबरार सलमानी आदि मौजूद रहे। नशिस्त के अंत में बज्म ए जिगर नजीबाबाद की ओर से वेद कांती त्यागी के निधन पर शायरो ने खिराज ए अकीदत पेश की।

    News sponsored by Kridha icecream parlour

  • कुत्ते का पीछा करते घर में घुस आया गुलदार
    घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ पाई वन विभाग की टीम

    बिजनौर। अफजलगढ के ग्राम नाबका में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में घुस आया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों रेस्क्यू आपरेशन चला कर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। बाद में गुलदार को अमानगढ़ रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया।
    जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि ग्राम नाबका में कुत्ते का पीछा करते हुए एक गुलदार रघुवीर सिंह के घर में घुस आया। पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख गुलदार एक कमरे में छिप गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार उक्त कमरे को घेर कर बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले से वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बड़ी कठिनाई के साथ गुलदार को पिंजरे में बंद किया गया। वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद गुलदार को अमानगढ़ की रेंज में छोड़ दिया।

    मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान मेघनाथ सिंह, परविंदर चौहान, रूप सिंह, सुधीर कुमार, शिवनाथ सिंह, रमेश, महिपाल, परवीन, नरेश आदि ने बताया कि वन क्षेत्र समीप होने के कारण जंगली जानवर गांव में अक्सर घुस आते हैं। सूचना के बावजूद वन विभाग के कर्मी समय पर नहीं पहुंचते।
    वहीं कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है। दूसरी ओर वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

    समाचार सौजन्य से—

  • पूर्व चैयरमेन शेख खलीलुर्रहमान पर हमला, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई वारदात, लोगों में आक्रोश, मुकदमा दर्ज

    बिजनौर। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगीना के पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष पति शेख खलीलुर्रहमान पर जानलेवा हमला हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बचाया न होता तो उनकी जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और वो मौके पर एकत्र हो गए। पूर्व पालिका अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत तीन के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नगर पालिका की टीम द्वारा नगीना बिजनौर मार्ग स्थित जौहर द्वार से अतिक्रमण हटवाया जा रहा था। मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान पालिका अध्यक्ष के पति शेख खलीलुर्रहमान अपने साथियों के साथ खड़े थे। बताया जाता है कि इस दौरान मोहल्ला लाल सराय निवासी एक व्यक्ति अतिक्रमण करने वालों की सूचना पर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। उसने सरकारी काम को रुकवा दिया और पूर्व पालिका अध्यक्ष को गालियां देते हुए हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद शेख खलीलुर्रहमान को आरोपी के चंगुल से बचाया। आरोप है कि हमलावर ने अवैध अतिक्रमण करने वालों से पैसा ले रखा है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने पूर्व पालिकाध्यक्ष की गर्दन दबा रखी थी, थोड़ी भी देर हो जाती तो उनकी जान जा सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में एकत्र लोग आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर मुख्य आरोपी बताए जा रहे तनवीर सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    “वह पालिका की टीम के साथ अतिक्रमण हटवा रहे थे। तभी वहां पहुंचे तनवीर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। नगीना की जनता उनके साथ है। जनता के हक की लड़ाई के लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।” -पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान

    सौजन्य से- kridha’s icecream parlour

  • विवाह समारोह में रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकने वाला आरोपी गिरफ्तार, समाज सेविका यशोदा यादव ने तलाश कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में था रोष

    मेरठ। विवाह समारोह में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने वाले व्यक्ति को एक समाज सेविका यशोदा यादव ने तलाश कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट थाना इलाके के समर गार्डन निवासी नौशाद के रूप में हुई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

    मेरठ के एक विवाह समारोह में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके  बाद तमाम हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। अपने अपने स्तर से सभी इस कुकृत्य करने के आरोपी को तलाश रहे थे। हिंदू जागरण मंच ने आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर देते हुए गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

    बताया गया है कि मेरठ की एक समाज सेविका यशोदा यादव तलाशते हुए आरोपी तक पहुंच गई। यशोदा यादव ने उसको, उसके ठेकेदार शकील के घर से पकड़ा और पीटते हुए सड़क तक ले आई और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट थाना इलाके के समर गार्डन निवासी नौशाद के रूप में हुई है।

    पुलिस पूछताछ में नौशाद ने बताया कि बीती 16 फरवरी की रात अरोमा गार्डन में एक विवाह समारोह के दौरान उसने रोटियां बनाई थीं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि ऐसा उसने किसके कहने पर किया।

  • पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव से विशेष बातचीत का प्रसारण करेगा दूरदर्शन उत्तर प्रदेश
    प्रशासन के साथ-साथ साहित्य व ब्लॉगिंग में भी चर्चित नाम हैं कृष्ण कुमार यादव

    लखनऊ। प्रख्यात साहित्यकार एवं ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव से विशेष बातचीत का प्रसारण 21 फरवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन देश दीपक सिंह व निर्देशन मयंक श्रीवास्तव ने किया है। प्रशासन के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी चर्चित कृष्ण कुमार यादव संप्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं।

    कार्यक्रम के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त बातचीत का प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम ‘एक मुलाक़ात’ के अंतर्गत किया जाएगा। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव की साहित्यिक जीवन की यात्रा व व्यस्ततम प्रशासनिक दायित्वों के साथ साहित्यिक अभिरुचि के समन्वय पर बात की जाएगी। गौरतलब है कि देश-विदेश की तमाम पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित और सात पुस्तकों के लेखक कृष्ण कुमार यादव को अवध सम्मान, परिकल्पना सार्क शिखर सम्मान, दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दंपती सहित देश-विदेश में शताधिक सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है।

  • लखनऊ। मलिहाबाद के जाने माने समाजसेवी अखिलेश पाठक उर्फ छोटे बब्बू का शनिवार को लम्बी बीमारी के बाद चरक हास्पिटल में निधन हो गया। उनका पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव महमूदनगर लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    पाठक गंज के प्रखर समाजसेवी 75 वर्षीय अखिलेश चन्द्र पाठक ने मलिहाबाद क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। कोविड-19 के दौरान कई परिवारों के जीवन यापन का इंतजाम किया। साथ ही प्रदेश सरकार को तहसील के माध्यम से आर्थिक सहयोग राशि भी भेजी। इसके अलावा युवा  प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर कराते रहे। 5 फरवरी को हार्ट अटैक के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।  वहां सप्ताह भर चले इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन कुछ दिक्कत बढ़ने पर परिजनों ने उन्हें चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां पर शनिवार की सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी माया पाठक, बड़े बेटे अमित पाठक और छोटे बेटे सुमित पाठक को छोड़ गए हैं।
    छोटे बब्बू का पार्थिव शरीर पैतृक गांव से बैकुंठ धाम लाया गया, जहां पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व महाधिवक्ता ज्योतिंद्र मिश्र,महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, डॉ रतन सिंह,चरक हॉस्पिटल के चेयरमैन अश्विनी सिंह सहित कई डॉक्टर, एडवोकेट और मीडिया ऑफिस के पत्रकार उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। श्री गोपेश्वर गौशाला, मलिहाबाद में गोकृपा महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जा रहा है।

    दुर्गा धर्म जागरण सेवा समिति के संरक्षक ताराचंद अग्रवाल व मानव सेवा संस्थान के अभय सिंह ने बताया कि भविष्य के लिए प्रयत्न किया जा रहा है कि यहां पर अन्य गौशालाओं में होने वाले उत्पाद की भी प्रदर्शनी लगे और गांव आधारित कृषि, ग्रामीणों को कैसे रोजगार मिले, इस प्रकार के प्रशिक्षण और जानकारी भी उपलब्ध हो सके।

    गोपेश्वर गौशाला प्रबंधक और अवध प्रांत के गोपालक गौ संवर्धन प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गाय के गोबर, गोमूत्र का व्यवसायिक उपयोग, ज्योतिष में गाय का स्थान, वेदों में गाय का महत्व और पर्यावरण की दृष्टि से गाय की उपयोगिता जैसे विषयों पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जो गौशाला गांव आधारित रोजगार या ऐसे उत्पाद बना रही हैं, उनको गौशाला में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रमोशन देना, उनको एक मंच देना और उनको संसाधन उपलब्ध कराना, आने वाली समस्याओं का निराकरण शासन के माध्यम से कराना भी शामिल है। गोपेश्वर गौशाला के सचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में इंद्रेश जी उपाध्याय वृंदावन के श्री मुख से भागवत कथा होगी, जिसका शुभारंभ विश्व विख्यात सुंदरकांड सम्राट पंडित अजय याग्निक सुंदरकांड के द्वारा करेंगे। श्री धाम अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज द्वारा उद्घाटन होगा।

    कथा का उद्देश्य गांव केंद्रित होकर समाज के विभिन्न लोगों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और समाज में गाय के प्रति जागरूकता पैदा करना है। लखनऊ में कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इस कथा में सहयोगी की भूमिका में सहयोग कर रही हैं । यहां पर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा भारती के माध्यम से लगेगा।


  • ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, चालक समेत 3 घायल

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में शनिवार तड़के भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। थाना राया इलाके में कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हादसे की सूचना मृतकों व घायलों के परिजनों को दी।

    जानकारी के अनुसार बदायूं के कार सवार चार लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा रोड पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार रोहित (18 वर्ष), सिमरन (20 वर्ष), काजल (15 वर्ष) और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर नीलम, प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह घायल हो गए। हादसे के बाद लगी राहगीरों की भीड़ ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

  • किन्नर कर रहे हैं आत्मनिर्भर होने का प्रयास

    वंचित समूह के लिए मुर्गी पालन बना रोजगार का साधन

    स्व-व्यवसाय के लिए किन्नरों ने शुरू किया मुर्गी पालन

    लखनऊ। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान द्वारा विकसित सहभागिता संस्था के सहयोग से मोहनी नामक किन्नर ने मलिहाबाद में अपने जीवनयापन के लिए मुर्गी पालन के व्यवसाय को चुना। मलिहाबाद के आम के बागों में मुर्गी पालन को व्यवसायिक बनाने के लिए संस्थान द्वारा “फार्मर्स फर्स्ट प्रोजेक्ट” के अंतर्गत प्रयासों के फलस्वरुप कई भूमिहीन एवं छोटी जोत वाले किसानों ने आम के बागों के बीच में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई किस्मों, जैसे कारी निर्भीक, कारी देवेंद्र, कारी शील और कड़कनाथ को पालना प्रारंभ किया।

    विडंबना ही कहा जाएगा कि किन्नरों को अधिकतर अपने ही परिवार से विस्थापित होना पड़ता है। इनके साथ सामाजिक रूप से दुर्व्यवहार और अत्याचार होता रहा है। पहली बार 2011 भारतीय जनगणना में ट्रांसजेंडर आबादी की गणना की गयी। इनकी संख्या साढ़े चार लाख है, लेकिन असल में इनकी संख्या 20 लाख के आसपास हो सकती है । सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2014 से भारतीय कानून में किन्नरों को तीसरा लिंग घोषित किया, लेकिन फिर भी अधिकत्तर किन्नर आज भी इस आधुनिकता के युग में परंपरागत पेशा ही अपनाकर जीवन यापन कर रहे हैं।

    केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के फार्मर फर्स्ट परियोजना द्वारा चलाये जा रहे आम आधारित मुर्गी पालन से प्रेरित होकर माल- मलिहाबाद प्रखंड की किन्नर (35 वर्ष) की मोहिनी ने परंपरा से हटकर अपना व्यवसाय शुरू किया, जो अन्य किन्नरों के लिए भी एक मिसाल बन गया है। उन्होंने फार्मर फर्स्ट परियोजना से जुड़कर अपना कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म खोलने का मन बनाया। इसके बाद सहभागिता स्वयं सहायता समूह, मलिहाबाद से इसके बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहां इनको कम लागत में बाड़ा बनाना, दाना बनाना तथा बीमारियों से बचाने का उपाय बताया गया। उसके बाद उन्होंने आर्यन बागवान पोल्ट्री फार्म, माल-मलिहाबाद से मुर्गो की बिरादरी का शेर कहे जाने वाले कड़कनाथ के 500 चूजे क्रय करके अपना व्यवसाय शुरू किया। मोहिनी ने बताया कि लैंगिक भेदभाव के कारण हम लोगों को कोई जल्दी न तो नौकरी देता है और न ही बैंक स्वरोजगार के लिए लोन देना चाहती है। इस वजह से आज भी हम लोगों का मुख्य पेशा शिशु के जन्म पर घर-घर जाकर बधाई देना है। ईनाम बख्शीश से जो भी आय होती है, उसी से अपना जीवनयापन करना पड़ता है। उन्होंने समाज की सभी किन्नरों से निवेदन किया कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बनें।

    केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ शैलेन्द्र राजन ने बताया की आम बागवानों की आय बढ़ाने हेतु मलिहाबाद प्रखंड के तीन गाँव में फार्मर फर्स्ट परियोजना चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आम बागवानों को बागों में पाले जानी वाली मुर्गी की नस्ल जैसे कैरी निर्भीक, कैरी देवेन्द्र, अशील, कड़कनाथ इत्यादि दी गयी। ये मुर्गियां बाग़ में चरती हैं और अपना भोजन कीटों, खरपतवारों के बीजों एवं सड़े-गले अनाज, सब्जिओं एवं हरे चारे से प्राप्त कर लेती हैं। इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होने के कारण इसको पलने में खर्च कम आता है। वहीं ब्रायलर मुर्गो की तुलना में प्रति मुर्गों की कीमत ₹1000 से अधिक मिलती है। उन्होंने बताया कि फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत किसान, महिलाओं, बंजारों एवं किन्नरों को भी जोड़कर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित करके आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।

  • फरवरी 1911 में प्रयागराज में आरम्भ हुई थी दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    एयरमेल सेवा ने पूरा किया 110 साल का सफरनामा, उ.प्र. में प्रयागराज से हुई थी शुरुआत

    लखनऊ। डाक सेवाओं ने पूरी दुनिया में एक लम्बा सफर तय किया है। डाक सेवाओं के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान प्रमुख है। उ.प्र. के प्रयागराज शहर को यह सौभाग्य प्राप्त है कि दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा यहीं से आरम्भ हुई। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह ऐतिहासिक घटना 110 वर्ष पूर्व 18 फरवरी 1911 को प्रयागराज में हुई थी। संयोग से उस साल कुंभ का मेला भी लगा था। उस दिन दिन  फ्रेंच पायलट मोनसियर हेनरी पिक्वेट ने एक नया इतिहास रचा था। वे अपने विमान में प्रयागराज से नैनी के लिए 6500 पत्रों को अपने साथ लेकर उड़े। विमान था हैवीलैंड एयरक्राफ्ट और इसने दुनिया की पहली सरकारी डाक ढोने का एक नया दौर शुरू किया। 

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के अनुसार प्रयागराज में उस दिन डाक की उड़ान देखने के लिए लगभग एक लाख लोग इकट्ठे हुए थे जब एक विशेष विमान ने शाम को साढ़े पांच बजे यमुना नदी के किनारों से उड़ान भरी और वह नदी को पार करता हुआ 15 किलोमीटर का सफर तय कर नैनी जंक्शन के नजदीक उतरा, जो प्रयागराज के बाहरी इलाके में सेंट्रल जेल के नजदीक था। आयोजन स्थल एक कृषि एवं व्यापार मेला था जो नदी के किनारे लगा था और उसका नाम ‘यूपी एक्जीबिशन’ था। इस प्रदर्शनी में दो उड़ान मशीनों का प्रदर्शन किया गया था। विमान का आयात कुछ ब्रिटिश अधिकारियों ने किया था। इसके कलपुर्जे अलग अलग थे, जिन्हें आम लोगों की मौजूदगी में प्रदर्शनी स्थल पर जोड़ा गया। प्रयागराज से नैनी जंक्शन तक का हवाई सफ़र आज से 110  साल पहले मात्र  13 मिनट में पूरा हुआ था।

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हालांकि यह उडान महज छह मील की थी, पर इस घटना को लेकर प्रयागराज में ऐतिहासिक उत्सव सा वातावरण था। ब्रिटिश एवं कालोनियल एयरोप्लेन कंपनी ने जनवरी 1911 में प्रदर्शन के लिए अपना एक विमान भारत भेजा था, जो संयोग से तब प्रयागराज आया जब कुम्भ का मेला भी चल रहा था। वह ऐसा दौर था जब जहाज देखना तो दूर लोगों ने उसके बारे में ठीक से सुना भी बहुत कम था। ऐसे में इस ऐतिहासिक मौके पर अपार भीड होना स्वाभाविक ही था। इस यात्रा में हेनरी ने इतिहास तो रचा ही पहली बार आसमान से दुनिया के सबसे बडे प्रयाग कुंभ का दर्शन भी किया। 

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के अनुसार कर्नल वाई विंधाम ने पहली बार हवाई मार्ग से कुछ मेल बैग भेजने के लिए डाक अधिकारियों से संपर्क किया, जिस पर उस समय के डाक प्रमुख ने अपनी सहर्ष स्वीकृति दे दी। मेल बैग पर ‘पहली हवाई डाक’ और ‘उत्तर प्रदेश प्रदर्शनी, इलाहाबाद’ लिखा था। इस पर एक विमान का भी चित्र प्रकाशित किया गया था। इस पर पारंपरिक काली स्याही की जगह मैजेंटा स्याही का उपयोग किया गया था। आयोजक इसके वजन को लेकर बहुत चिंतित थे, जो आसानी से विमान में ले जाया जा सके। प्रत्येक पत्र के वजन को लेकर भी प्रतिबंध लगाया गया था और सावधानीपूर्वक की गई गणना के बाद सिर्फ 6,500 पत्रों को ले जाने की अनुमति दी गई थी। विमान को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 13 मिनट का समय लगा।

    भारत में डाक सेवाओं पर तमाम लेख और एक पुस्तक ‘इंडिया पोस्ट : 150 ग्लोरियस ईयर्ज़’ लिख चुके कृष्ण कुमार यादव ने बताया  कि इस पहली हवाई डाक सेवा का विशेष शुल्क छह आना रखा गया था और इससे होने वाली आय को आक्सफोर्ड एंड कैंब्रिज हॉस्टल, इलाहाबाद को दान में दिया गया। इस सेवा के लिए पहले से पत्रों के लिए खास व्यवस्था बनाई गई थी। 18 फरवरी को दोपहर तक इसके लिए पत्रों की बुकिंग की गई। पत्रों की बुकिंग के लिए आक्सफोर्ड कैंब्रिज हॉस्टल में ऐसी भीड़ लगी थी कि उसकी हालत मिनी जी.पी.ओ सरीखी हो गई थी। डाक विभाग ने यहाँ तीन-चार कर्मचारी भी तैनात किए थे। चंद रोज में हॉस्टल में हवाई सेवा के लिए 3000 पत्र पहुँच गए। एक पत्र में तो 25 रूपये का डाक टिकट लगा था। पत्र भेजने वालों में प्रयागराज की कई नामी गिरामी हस्तियाँ तो थी हीं, राजा महाराजे और राजकुमार भी थे।

  • 769 का Gas Cylinder मिल रहा सिर्फ 69 रुपए में, Offer सीमित समय तक
    नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर शहर से लेकर गावं तक हर घर में उपयोग में आती है। अभी हाल ही में सरकार ने एलपीजी के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 769 रुपये हो गई है। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी है। रसोई गैस के दाम पहले 25 और फिर 50 रुपये बढ़ाए गए, लेकिन अब आप इस महंगे सिलेंडर को मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के मुताबिक आप पेटीएम Paytm से अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर 700 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। देश के अधिकांश भागों में जहां एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के बाद 700 से 769 रुपये के बीच है, ऐसे में पेटीएम के खास कैशबैक का फायदा उठाकर आप इसे मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं।

    इस तरह से उठाएं ऑफर का लाभ:- 1. अगर आपके फोन में Paytm App नहीं है तो पहले डाउनलोड करें।
    2. अब अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।
    3. उसके बाद ‘recharge and pay bills’ पर जाएं।
    4. अब ‘book a cylinder’ (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन खोलें।
    5. भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें।
    6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने LPG ID दर्ज करें।
    7. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा।
    8. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 700 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं। ग्राहक Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ 28 फरवरी 2021 तक ही ले सकते हैं। इस ऑफर के लिए पेटीएम ने कई गैस कंपनियों से करार किया है।

  • घर पहुंचने के पहले ही जीवित हो उठा मृत युवक
    चिकित्सकों ने मृत कर दिया था घोषित
    परिजन शव लेकर जा रहे थे घर

    बिजनौर। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि सड़क दुर्घटना में घायल जिस युवक को चिकित्सक मृत घोषित कर चुके थे, जीवित हो उठा। दरअसल सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को उचित उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उसका शव लेकर घर वापस चले, लेकिन रास्ते में ही मृत युवक जीवित हो गया। यह चमत्कार देख रोते बिलखते परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। मामला नगीना तहसील अंतर्गत बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी का है।
    जानकारी के अनुसार नगीना तहसील अंतर्गत बढ़ापुर नगर के मोहल्ला नौमी निवासी मंगल पुत्र जयपाल सिंह गत 13 फरवरी को बाइक से अपने एक साथी के साथ नगीना जा रहा था। ग्राम इस्लामाबाद चौराहे के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उचित उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। मंगल की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। वहीं परिजन मंगल को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल ले गए। वहां पर बीते करीब 2 दिनों से मंगल का भाई राहुल उसकी तीमारदारी कर रहा था। बुधवार को चिकित्सकों द्वारा मंगल को मृत घोषित कर दिया गया।
    मृतक मंगल के भाई राहुल ने बताया कि वह अपने भाई के मृत शरीर को लेकर ऋषिकेश से निकल चुका था। हरिद्वार पहुंचने पर उसने देखा कि उसके भाई के शरीर में एक बार फिर हलचल हो रही है। देखा तो पता चला कि मृत शरीर में जान पड़ चुकी थी। इसे कुदरत का करिश्मा कहते हुए बताया कि ऋषिकेश से हरिद्वार तक वह भाई के मरने का दु:ख मनाता चला आ रहा था। वहीं हरिद्वार से भाई के जीवित होने की खुशी मनाता आया। घर पहुंचने पर परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बढ़ापुर पहुंचकर परिजनों ने मंगल को नगर के चिकित्सकों को दिखाया। उचित उपचार की सलाह पर परिजन एक बार फिर मंगल को लेकर हायर सेंटर के लिए निकल गए।

  • SP ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन व लोकार्पण

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित किए गए पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन व लोकार्पण किया।
    पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बुधवार को सर्वप्रथम एसआरएस मॉल के समीप शास्त्री चौक पर पूर्व से स्थापित पुलिस सहायता केंद्र के नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण व उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मंडावर रोड स्थित चक्कर चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।

    इस मौके पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिए इन पुलिस सहायता केंद्रों को स्थापित किया गया है ताकि मंडावर रोड पर हरिद्वार और मुजफ्फरनगर से आने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा सके और उन पर अंकुश लगाया जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह रंजन, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सोलंकी एवं एस एसआई सुनील सिंह समेत सभी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • PFI के दो सदस्य गिरफ्तार, हिंदू संगठनों के नेता थे निशाने पर

    लखनऊ। STF ने उत्तर प्रदेश समेत देश भर में सीरियल ब्लास्ट की बहुत बड़ी साजिश नाकाम की है। इस मामले में यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ से दो लोगों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं। एसटीएफ का दावा है कि हिंदू संगठनों के नेता इन दोनों लोगों के निशाने पर थे।

    एसटीएफ ने कहा है कि गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों से भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य वसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। इसके लिए पीएफआई से कई लोगों को जोड़ रहे थे। दूसरी ओर पीएफआई ने पुलिस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

  • जहां बदला ग्राम पंचायतों का स्वरूप, वहां वॉर्ड के मुताबिक होगा रैपिड सर्वे

    लखनऊ। यूपी में शहरीकरण की वजह से बदले ग्राम पंचायतों के स्वरूप को देखते हुए रैपिड सर्वे की फिर से तैयारी है। यह रैपिड सर्वे वर्ष 2015 में करवाए गए रैपिड सर्वे में वॉर्डों के स्तर पर तैयार आंकड़ों के मुताबिक होगा।

    यह बदला हुआ फॉर्म्युला इसलिए तैयार किया गया, क्योंकि हाल फिलहाल तेजी से बनीं नगर पंचायतों और शहरी निकायों के सीमा विस्तार की वजह से ग्राम पंचायतों के पुराने स्वरूप में बदलाव हुआ है।


    कैसे तय किए जाएंगे ओबीसी आरक्षण-
    पंचायतीराज विभाग ने हाल ही में पंचायत चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी की है। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि जब तमाम ग्राम पंचायतों का स्वरूप शहरीकरण की वजह से बदल गया है तो ओबीसी आरक्षण कैसे तय किए जाएंगे।

    पहले विभाग की तरफ से दावेदारी पेश की जा रही थी कि वर्ष 2015 के रैपिड सर्वे के आधार पर पंचायतों में ओबीसी आरक्षण लागू होगा, लेकिन अब जबकि इसको लेकर तमाम आपत्तियां अभी से आनी शुरू हो गई हैं तो विभाग अब रैपिड सर्वे के लिए नई तरकीब पर काम कर रहा है।

    ‘जहां कहीं भी ग्राम पंचायतों के स्वरूप में काफी बदलाव आया है, वहां पर वर्ष 2015 में हुए रैपिड सर्वे में वॉर्ड के रैपिड सर्वे के मुताबिक नया आंकड़ा तैयार किया जाएगा। आधा-अधूरा वॉर्ड कहीं भी शहरी निकाय का हिस्सा नहीं हुआ है।’
    मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज विभाग

    जिलों को आदेश जल्‍द ही होंगे जारी-
    यह बदली हुई तरकीब है वॉर्डों के डेटा के मुताबिक रैपिड सर्वे कराना। यह फॉर्म्युला उसी जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पर ग्राम पंचायतों के स्वरूप में काफी बदलाव आया है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही जिलों को इस तरह का रैपिड सर्वे करवाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे, जिसके आधार पर पंचायतों का आरक्षण तय किया जाएगा।

    कहीं भी नहीं कटे हैं वॉर्ड-
    विभाग का दावा है कि पूरे या आधे राजस्व ग्राम शहरी निकायों का हिस्सा हो गए हैं। ऐसी जगहों पर भी वॉर्ड को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी, वॉर्ड या तो पूरी तरह शहरी निकाय में शामिल हो गए हैं या फिर पूरी तरह ग्रामीण निकाय का हिस्सा हैं। इसलिए वर्ष 2015 में करवाए गए रैपिड सर्वे में ग्रामीण निकायों के वॉर्ड के रैपिड सर्वे के आंकड़े को देखते हुए पूरी ग्राम पंचायत का रैपिड सर्वे करवाया जाएगा।

  • देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
    दिल्ली। मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत से लेकर दक्षिण व मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही आने वाले दिनों कोहरा भी इस राज्यों में परेशानी खड़ी कर सकता है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां पर 16 फरवरी से 18 फरवरी तक अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है।

    उत्तर प्रदेश में भी बदला मौसम – उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ठंडी हवाओं में रोज आ रही कमी की वजह से अब इस सप्ताह अधिकतम पारा 30 डिग्री की ओर है। वातावरण में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से अब रातें भी अधिक सर्द नहीं रह गई हैं। इधर महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

  • कैटिल कैचर से पकड़े एक दर्जन गौ वंश
    लखनऊ। सीमित संसाधनों के बावजूद जनभावना और जनहित को ध्यान में रखते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर लगातार सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए नगर पंचायत मलिहाबाद नित नए आयाम हासिल कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देशन में कैटिल कैचर का इंतजाम करके खतरनाक सांडों सहित गौ वंशों को पकडऩे का अभियान चलाया गया।

    नगर पंचायत मलिहाबाद की सीमा क्षेत्र में सड़कों और बस्ती के अंदर घूम रहे खतरनाक सांडों ने जन जीवन उथल पुथल मचा रखी थी सांड कई लोगों को घायल कर कर चुके हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहसन अली खान ने खतरनाक सांडों को पकडऩे के लिए बाहर से कैटिल कैचर और जरूरी इंतजाम मंगवाकर सोमवार से अभियान चलाया।
    नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने बताया कि लोगों को नुकसान पहुंचा रहे खतनाक सांडों को पकडऩे के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देशन में सोमवार से अभियान चलाया गया है । इस दौरान करीब एक दर्जन गौ वंशों को पकडऩे में कामयाबी हासिल हुई, जिन्हें पशु आश्रय केन्द्र भेज दिया गया है।


  • ओटीटी प्लेटफार्म ‘डॉन सिनेमा” की भव्य लॉन्चिंग
    महमूद अली ने नई दिल्ली में कराया समारोह


    नई दिल्ली। होटल जेडब्ल्यू मैरियट, एयरो सिटी, नई दिल्ली में डॉन सिनेमा का एक भव्य लॉन्चिंग और सक्सेस पार्टी आयोजित किया गया। चीफ गेस्ट अभिनेत्री ज़न्नत जुबैर, गायक शाहिद मालया, अभिनेत्री भूमिका गुरंग और कॉमेडियन सुनील पाल थे। अन्य वीआईपी मेहमान राहुल सक्सेना (मुंबई के सांसद), डॉ श्रीकांत शिंदे (कल्याण, डोंबिवली के सांसद), नितमत्री मीना सेठी मंडल (फिल्म मैं मुलायम) के साथ उनके प्रमुख अभिनेता अमित सेठी भी थे।

    कार्यक्रम की शुरुआत डॉन सिनेमा की उद्घोषणा के साथ-साथ स्वागत भाषण के संग हुई और इसके बाद डॉन सिनेमा के प्रदर्शन शो-रील और फिल्मों का ट्रेलर ‘मैं मुलायमÓऔर ‘विक्टिमÓ प्रदर्शित किया गया। इसके बाद महमूद अली, डॉ अली ईरानी और सतीश जी को उनके भाषण के लिए मंच पर बुलाया गया। अभिनेत्री भूमिका के शानदार प्रदर्शन के बाद, सुनील पाल की कॉमेडी शायरी, अभिनेत्री जन्नत जुबैर का भावपूर्ण स्वागत किया गया, बाद में गायक शाहिद माल्या और गायक बेस्वविता ने अपने रोमांचक प्रदर्शन को प्रस्तुत किया, सभी मेहमानों ने बहुत आनंद लिया।


  • स्योहारा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, पुलिस की भनक लगी तो दो आरोपी फरार,
    दो बाइक बरामद, तीसरी के कटे मिले कलपुर्जे

    बिजनौर (धारा न्यूज) स्योहारा थाना पुलिस ने ग्राम बुढऩपुर से वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनमें से एक को काटा जा चुका था। वहीं पुलिस दबिश के दौरान दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।
    जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष स्योहारा नरेंद्र कुमार गौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम बुढऩपुर में चोरी की मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है। इस पर थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओमकार सिंह, हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम, कांस्टेबल अजय ठाकुर, कांस्टेबल विक्रम सिंह व कांस्टेबल सोहनवीर सिंह को टीम बना कर उक्त स्थान पर दबिश डालने को भेजा। बताया जाता है कि रविवार दोपहर २:२० बजे पुलिस की दबिश पडऩे की भनक लगते ही दो वाहन चोर फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    पकड़े गए अभियुक्त का नाम इरशाद पुत्र इकरामुद्दीन निवासी बुढऩपुर बताया गया है। वहीं दोनों फरार अभियुक्त शोएब पुत्र मो. उमर व फरमान उर्फ मोटा पुत्र नईमुद्दीन भी इसी गांव के निवासी हैं। मौके से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनमें से एक को काटा जा चुका था। इनमें से एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाना स्योहारा व दूसरी की रिपोर्ट थाना कांठ जनपद मुरादाबाद में दर्ज है। गिरफ्तार इरशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

  • बड़ी से बड़ी बीमारियों में कारगर है इलेक्ट्रोहोम्योपैथी
    बिजनौर। स्योहारा में धामपुर मार्ग पर स्थित भाग्यश्री रिसोर्ट में मुख्य अतिथि ईआरडीओ के जनरल सेकेट्री डॉ अजित सिंह साहनी द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के विषय पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि ईआरडीओ पैथी के विकास के लिये कार्यरत है।
    विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद सम्राट ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी अन्य सभी पैथी की तरह से कार्य करती है। यह पैथी असाध्य रोगों पर अच्छा कार्य करती है।

    इस अवसर पर डॉ कल्याण सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ सुरेश राजपूत, डॉ अनिल शर्मा, डॉ ऋषिपाल सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी डॉक्टर्स को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर्स ने बताया इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन से बड़ी-बड़ी बीमारियां जैसे टीवी, कैंसर, टाइफाइड, पीलिया, स्किन प्रॉब्लम आदि को ठीक किया जाता है। इलेक्ट्रोपैथी का बहुत ही सस्ता इलाज है। इसीलिए मरीजों को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन की ओर जाना चाहिए।
    ———————

  • गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेगा राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ
    -बालिका सशक्तीकरण के तहत देंगे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
    -महासंघ की बैठक में हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का महत्व बताया


    बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के भागूवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ बिजनौर की बैठक में जीवन में हिंदू धर्म सनातन संस्कृति के महत्व को बताया गया।
    रविवार को भागूवाला स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर पवन भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में हिंदुओं का पतन होता जा रहा है, यह विषय काफी गंभीर और चिंतनीय है। उन्होंने बताया की महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेंगे। इसके अलावा महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भी महासंघ विभिन्न कार्यक्रम चलाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला बिजनौर में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए स्कूलों व कालेजों में विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गयी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुकूल शर्मा मार्शल आर्ट की ब्लैक बेल्ट चैंपियन के लिए उक्त प्रशिक्षण देंगे।
    बैठक में डाक्टर पवन भारद्वाज, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह राठी, रवि कुमार, गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश जानी, प्रमोद राठी एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष पाल व रीना देवी आदि उपस्थित रहे।

  • गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेगा राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ
    -बालिका सशक्तीकरण के तहत देंगे मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
    -महासंघ की बैठक में हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का महत्व बताया


    बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के भागूवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ बिजनौर की बैठक में जीवन में हिंदू धर्म सनातन संस्कृति के महत्व को बताया गया।
    रविवार को भागूवाला स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर पवन भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश में हिंदुओं का पतन होता जा रहा है, यह विषय काफी गंभीर और चिंतनीय है। उन्होंने बताया की महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गांव-गांव जाकर हिंदुओं को जागरूक करेंगे। इसके अलावा महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए भी महासंघ विभिन्न कार्यक्रम चलाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला बिजनौर में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए स्कूलों व कालेजों में विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गयी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुकूल शर्मा मार्शल आर्ट की ब्लैक बेल्ट चैंपियन के लिए उक्त प्रशिक्षण देंगे।
    बैठक में डाक्टर पवन भारद्वाज, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह राठी, रवि कुमार, गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश जानी, प्रमोद राठी एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष पाल व रीना देवी आदि उपस्थित रहे।

  • आईआईटी से मोतीझील के बीच आधी दूरी तक मेट्रो ट्रैक का आधार तैयार

    कानपुर। आईआईटी से मोतीझील के बीच लगभग 9 किमी. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य असाधारण गति के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) की टीम ने 6 महीने के बेहद कम समय में 300 यू-गर्डर्स का इरेक्शन (परिनिर्माण) पूरा कर, लगभग आधी दूरी तक मेट्रो ट्रैक का आधार बिछा दिया है। प्रयॉरिटी कॉरिडोर (प्राथमिक सेक्शन) के अंतर्गत कुल 622 यू-गर्डर्स रखे जाने हैं और इस हिसाब से यूपी मेट्रो ने लगभग आधे यू-गर्डर्स का इरेक्शन पूरा कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

    पहला शतक 67 दिन, दूसरा 63 और तीसरा 57 दिनो में

    11 अगस्त, 2020 को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में और यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव के नेतृत्व में यू-गर्डर्स के परिनिर्माण की शुरुआत आईआईटी कानपुर के नज़दीक से हुई थी। इसके बाद यूपी मेट्रो ने शुरुआती 100 यू-गर्डर्स का इरेक्शन 67 दिनों में पूरा किया। यू-गर्डर्स के इरेक्शन की रफ़्तार लगातार बढ़ती गई और यूपीएमआरसी ने 200 यू-गर्डर्स के इरेक्शन का आंकड़ा अगले 63 दिनों में और 300 का अगले 57 दिनों में हासिल किया। इस तरह कुल 187 दिनों के समय में मेट्रो की टीम ने प्रयॉरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत 300 यू-गर्डर्स के परिनिर्माण का सफ़र पूरा कर लिया है।

    “13 फ़रवरी की रात में यूपी मेट्रो की टीम ने 300 यू-गर्डर्स का इरेक्शन पूरा कर लिया। इतने कम समय में यह आंकड़ा छूना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं कानपुर मेट्रो परियोजना में कार्यरत यूपी मेट्रो के इंजीनियरों के साथ-साथ प्रयॉरिटी कॉरिडोर का सिविल निर्माण कर रहे कॉन्ट्रैक्ट ऐफ़कॉन्स को और जनरल कन्सलटेन्ट (जीसी) की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया। शहरवासियों को तय-समय पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य की ओर हम पूरी गति और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।” -प्रबंध निदेशक कुमार केशव

  • पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
    बिजनौर। नजीबाबाद के आदर्श नगर पुलिस चौकी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले की निंदा कर शहीद हुए अमर सैनिकों के चित्र पर पुष्पार्चन करके एवं कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत सरकार से 14 फरवरी को बलिदान दिवस घोषित करने की मांग की।

    आदर्श नगर पुलिस चौकी पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। यहां पुलवामा में आतंकवादियों की कायराना हरकत की निंदा की गई। साथ ही इस आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों की आत्मिक शांति के लिए मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभी ने शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्पार्चन कर एवं मोमबत्ती जलाकर उनका नमन किया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, राजकुमार प्रजापति, निपेंद्र कुमार कश्यप, भाजपा नेता अतुल रोहिल्ला, ग्राम प्रधान पति नितेश त्यागी, सरदार बिल्ला सिंह, मोहित कुमार, कपिल कुमार, विकास राजपूत आदि उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

    पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में उपनिरीक्षक नारायण दत्त शर्मा मय हमराही कांस्टेबल जयपाल शर्मा एवं कांस्टेबल हरिवंश के साथ कुम्हैडा नहर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अभियुक्त आसिफ पुत्र नासिर निवासी ग्राम शादीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर की गतिविधियों को संदिग्ध देख कर तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार आसिफ के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 35/ 21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई की गई है।

  • लखनऊ। जल ही जीवन है, सबको पता है। ये बात राजधानी जल संस्थान के अधिकारियों के लिए बेमानी साबित हो रही है। कारण ये है कि शक्ति चौराहा राजाजी पुरम में जल रिसाव की कई शिकायत के बाद विभाग ने गड्ढा खोद कर लोगों को ऊपर भेजने का इंतजाम कर दिया है।

    उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि शक्ति चौराहा राजाजी पुरम में जल रिसाव हो रहा था। कई बार की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद तो खुली, लेकिन वह राहगीरों को आखिरी नींद सुलाने का सबब बन गई है। विभाग ने मेन रोड पर इतना गहरा गड्ढा खोदकर डाल दिया है कि इसकी वजह से व्यापारियों तथा आमजनमानस को आवागमन मे काफी असुविधा हो रही है। अजय यादव ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही की वजह से कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने इसे तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है।

  • राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क संग्रह प्लाज़ा की सभी लेन को 15 फरवरी/16 फरवरी 2021 की आधी रात से “शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन” के रूप में घोषित कर दिया जाएगा। नहीं तो निर्धारित शुल्क का दोगुना शुल्क के बराबर की राशि का भुगतान करना होगा।

    नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क संग्रह प्लाज़ा की सभी लेन को 15 फरवरी/16 फरवरी 2021 की आधी रात से “शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन” के रूप में घोषित कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार, कोई भी वाहन जिसमें फास्टैग नहीं लगा हुआ है अथवा, जिस वाहन में वैध, कार्यात्मक फास्टैग नहीं है, उसे शुल्क प्लाज़ा में प्रवेश करने पर उस श्रेणी के लिए निर्धारित शुल्क का दोगुना शुल्क के बराबर की राशि का भुगतान करना होगा।

    आज जारी एक बयान में, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, प्रतीक्षा समय और ईंधन की खपत को कम करने और शुल्क प्लाज़ा के माध्यम से एक आसान और निर्बाध मार्ग प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है। मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होने के साथ मोटर वाहनों के एम एंड एन श्रेणियों में फास्टैग को फिट करने का आदेश दिया था।

    श्रेणी एम का अर्थ है, ’यात्रियों को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कम से कम चार पहियों के साथ एक मोटर वाहन है। और श्रेणी एन का तात्पर्य है ‘एक मोटर वाहन जिसमें सामान ले जाने के लिए कम से कम चार पहिए हैं और जो सामान के अलावा व्यक्तियों को भी ले जा सकते हैं।

    ***

  • पुलवामा के शहीदों को शत शत नमन

    शासकीय व शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने निकाला नगर की सड़कों पर कैंडिल व शांति मार्च
    विद्या क्लासेस में छात्र छात्राओं ने दी श्रृद्धांजलि

    बिजनौर। पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में शासकीय व शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने नगर की सड़कों पर कैंडिल व शांति मार्च निकाला। इसी के साथ विद्या क्लासेस के छात्र छात्राओं ने कैंडिल जला कर अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

    पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट उत्तर प्रदेश शाखा बिजनौर, सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश (सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप चालक)अटेवा पेंशन बचाओ मंच के अलावा शिक्षा व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने नगर में कैंडिल व शांति मार्च निकाल कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बिजनौर शहर की सड़कों पर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम का उद्घोष गुंजायमान रहा।

    वहीं विद्या क्लासेस बिजनौर में छात्र छात्राओं ने पुलवामा अटैक में शहीदों के प्रति श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बच्चों की ओर से पुलवामा हमले में बलिदान देने वाले वीर जवानों के चित्र के समक्ष कैंडिल जला कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
    निदेशक पवित्र आर्य ने कहा कि १४ फरवरी का दिन हमें अपने वीरों के पराक्रम और बलिदान के लिए याद करना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित करते हुए, इस प्रकार याद किया-भय कब तक पाला जाए, युद्ध कब तक टाला जाए। तू राणा का वंशज है, फेंक भाला, जहां तक जाए। सह निदेशक दीपांशु जैन ने कहा कि भारत में वीर जवानों के बलिदानी कथा कम नहीं हैं। हमें अपने वीरों को दिल से श्रृद्धांजलि देनी चाहिए। इसअवसर पर हितेश, युवराज, विपुल, यश अग्रवाल के अलावा कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निदेशक पवित्र आर्य व सह निदेशक दीपांशु जैन ने किया।

  • प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 फरवरी 2021 को प्रात: 11:00 बजे महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम महाराजा सुहेलदेव की जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

    इस पूरी परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्‍वरोही प्रतिमा की स्थापना करना और कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस तथा बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न पर्यटक सुविधाओं का विकास करना शामिल है।

    महाराजा सुहेलदेव का देश के लिए समर्पण और सेवा सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। इस स्मारक स्थल के विकास से देश महाराजा सुहेलदेव की वीर गाथाओं से बेहतर ढंग से परिचित हो पाएगा। इन विकास कार्यों से इस स्‍थल की पर्यटक क्षमताओं में बढोतरी होगी।’

    ***

  • प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 फरवरी 2021 को प्रात: 11:00 बजे महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम महाराजा सुहेलदेव की जयंती के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

    इस पूरी परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्‍वरोही प्रतिमा की स्थापना करना और कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस तथा बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न पर्यटक सुविधाओं का विकास करना शामिल है।

    महाराजा सुहेलदेव का देश के लिए समर्पण और सेवा सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। इस स्मारक स्थल के विकास से देश महाराजा सुहेलदेव की वीर गाथाओं से बेहतर ढंग से परिचित हो पाएगा। इन विकास कार्यों से इस स्‍थल की पर्यटक क्षमताओं में बढोतरी होगी।’

    ***

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें-अब रेल टिकट कैंसिल करने के तुरंत बाद refund आ जाएगा आपके खाते में, IRCTC ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने के साथ ही अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू

    नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों को टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने वालों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे टूरिज्म एवं कैटरिंग कारपोरेशन (IRCTC) ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने के साथ ही अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay भी शुरू किया है। इससे टिकट रद्द कराने के साथ ही उसका रिफंड तुरंत उपभोक्ता के खाते में आ जाएगा।
    IRCTC ने अपने भुगतान गेटवे आई-पे को आटो-पे फीचर से लैस कर दिया है। इस सुविधा से टिकट बुक करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने UPI या अन्य भुगतान के लिए सिर्फ एक बार अनुमति देनी होगी। IRCTC के मुताबिक आटो-पे की सुविधा पूरी तरह से भरोसेमंद है। यह सुविधा तत्काल बुकिंग के लिए रिफंड समय को कम करने के लिए भी है। फिलहाल IRCTC बैंकों के गेटवे का इस्तेमाल करता है, जिसके चलते पेमेंट में समय लगता है। आईआरसीटीसी ने बताया है कि उसने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है। इसकी वजह से यह इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट एशिया पैसिफिक की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक हो गई है। इस पर भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों का 83 फीसदी टिकट बुक होता है। पेटीएम भी ट्रेन की टिकट करने की सुविधा देता है। पेटीएम के जरिए आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा से आपको टिकट मिलने की संभावना बढ़ने के साथ ही आपके समय में भी बचत होगी। साथ ही टिकट कैंसिल करते ही पेमेंट तुरंत आपके खाते में आ जाएगा।

    दूसरी ओर IRCTC फरवरी और मार्च में गुजरात के राजकोट से चार तीर्थयात्री विशेष ट्रेनें चलाएगी। सभी चार ट्रेनें राजकोट से चलेंगी और वहीं इनका अंतिम पड़ाव होगा। इसी महीने से दो तीर्थयात्री विशेष ट्रेनें शुरू हो रही हैं। नासिक, औरंगाबाद, परली, कुरनूल , रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी को कवर करने वाली ‘दक्षिण दर्शन’ तीर्थ स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी।

  • बिजनौर। शहीद दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष स्योहारा व समस्त स्टाफ द्वारा 2 मिनट का मौन धारण रख कर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले अमर बलिदानियों को शत्-शत् नमन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक नरेंद्र कुमार गौड़ व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

  • ALERT: 15 साल पुराने कंप्यूटरों में नहीं चलेगा Google Chrome

    नई दिल्ली। क्रोम ब्राउज़र इंजन जल्द पुराने प्रोसेसर पर काम करना बंद कर देगा। गूगल क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउज़र है। क्रोम के ओपन-सोर्स क्रोमियम इंजन का उपयोग अन्य ब्राउज़र जैसे कि Microsoft Edge, Brave, Vivaldi जैसे ब्राउज़र भी करते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके कंप्यूटर में 15 साल से ज्यादा पुराना CPU लगा है तो आपके पीसी में गूगल क्रोम काम नहीं करेगा।

    Google के लोकप्रिय ब्राउज़र क्रोम पर काम करने वाले डेवलपर्स ने अब घोषणा की है कि ब्राउज़र इंजन जल्द पुराने प्रोसेसर पर काम करना बंद कर देगा। अगर आप बहुत पुराने प्रोसेसर वाला कंप्यूटर चला रहे हैं तो आपको इस दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि आपके कंप्यूटर का सीपीयू 15 वर्ष से अधिक पुराना है, तो यह संभावना है कि वह कंप्यूटर क्रोम के सबसे पुराने 89 वर्जन को भी सपोर्ट नहीं करे। इसका सीधा मतलब है कि अगर आप सेलेरॉन एम सीरीज़ सीपीयू या इंटेल एटम प्रोसेसर चला रहे हैं, जो SSE3 (Supplemental Streaming SIMD Extensions 3) को भी सपोर्ट नहीं कर सकता तो आपके कंप्यूटर में क्रोम भी सपोर्ट नहीं करेगा। रिपोर्ट की मानें तो यदि आप अपने कंप्यूटर में क्रोम को जबरदस्ती इंस्टाल करने की कोशिश करेंगे तो क्रेश हो जाएगा। ऐसी स्थित में आपके कंप्यूटर की विंडो भी क्रेश हो सकती है। क्रोमियम द्वारा दिए जा रहे मेसेज के मुताबिक क्रोम 87 कुछ हफ्ते बाद काम करना बंद कर देगा। क्रोम के बंद होने के बाद आप अपने पुराने कंप्यूटर को रिटायर कर सकते हैं या इसे बेसिक लोकल होम सर्वर की तरह यूज कर सकते हैं। और यदि आप अभी भी इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • कोविड महामारी के बाद पहली बार रेलवे माल ढुलाई राजस्व ने पिछले वर्ष की समान अवधि में अर्जित राजस्व के आंकड़े को पार किया

    रेलवे का राजस्व निरंतर बढ़ रहा है और इस वर्ष में संचयी आधार पर 98068.45 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जबकि इसकी तुलना में पिछले साल समान समयावधि में 97342.14 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र हुआ था

    माह दर माह आधार पर माल ढुलाई राजस्व पिछले साल फरवरी के इतने ही दिन की तुलना में लगभग 5% अधिक है

    रेलवे द्वारा लगातार नए मील के पत्थर पार करने का सिलसिला जारी है

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दिन प्रतिदिन प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। इसी विकास क्रममें कोविड महामारी के बाद पहली बार माल ढुलाई राजस्व में पिछले वर्ष कीतुलना में काफी वृद्धि हुई है। उसी के अनुरूप वित्त वर्ष 2020-21 में जोराजस्व 97342.14 करोड़ रुपये था, वह इस वर्ष बढ़कर 98068.45 करोड़ रुपये हो गया है।

    साथ ही माह दर माह के आधार पर रेलवे ने फरवरी के पहले 12 दिनों में ही पिछले वर्ष की समानअवधि के माल भाड़े के आंकड़ों में 5% की वृद्धि दर्ज की है।

    रेल मंत्रालय के अनुसार मासिक आधार पर रेलवे द्वारा अर्जित माल राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले फरवरी 2021 में 206 करोड़ रुपये से आगे बढ़ गया है।

    अनुमान के अनुसार, रेलवे का भाड़ा राजस्व फरवरी के पहले 12 दिनों के लिए 4571 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लिए यह 4365 करोड़रुपये था। संयोग से पिछले वर्ष की तुलना में माल ढुलाई भी लगभग 8 % ज़्यादा हुई है।

    अतिरिक्त सामान्य उपायों जैसे कि व्यावसायिक विकास, प्रोत्साहन, गति में वृद्धि और अनुकूलन में सुधार के लिए की जा रही नई पहल के माध्यम से ही रेलवे ने यह बदलाव संभव किया है।

    यहां पर यह ध्यान देने योग्य बात है कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20 अगस्त से माल ढुलाई के बढ़े हुए आंकड़े देखे जा रहे हैं। कोविड महामारी के बाद पहली बार इस तरह की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। साथ ही पिछले महीने की तुलना में माल ढुलाई राजस्व भी अनुमान से ज़्यादा नज़र आ रहा है।

    इस महीने के लिए उच्च माल भाड़ा राजस्व मिलना चौतरफा आर्थिक सुधार का एक बड़ा संकेत है जो देश में व्यापक विकास का संवाहक है और यह व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा माल ढुलाई के संचालन में सुधार के लिए रेलवे द्वारा की जा रही नई प्रबंधन पहल के बारे में दर्शाता है।

  • योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज केस रद्द किए जाएंगे, ढाई लाख लोगों को मिलेगी राहत

    लखनऊ। योगी सरकार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने का आदेश दिया है। यह आदेश ढाई लाख से अधिक लोगों को राहत देगा। इसके साथ ही मुकदमों के कारण पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे यूपी के लाखों लोगों व व्यापारियों को जल्दी ही इससे छुटकारा मिल जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि कोविड के मुकदमों से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि मुकदमें रद्द कर दिए जाएं।
    वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृतसंल्पित है। इस उद्देश्य से राज्य में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। योगी ने अपने आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक में एमएसपी के अन्तर्गत धान खरीद कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। किसानों की उपज का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड की त्रासदी के पीड़ितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस आपदा के प्रभावितों से संवाद बनाए रखते हुए उनकी पूरी मदद करें और राहत उपलब्ध कराएं।

  • लखनऊ। दस वर्ष से चले आ रहे जमीनी विवाद को मलिहाबाद उपजिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या ने जमीन की पैमाइश कराकर 10 मिनट में समाप्त कर दिया।

    तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने बताया कि उपरोक्त मामले का पिछले 10 साल से विवाद चल रहा था। हबीबुर्र रहमान सिद्दीकी ने आईजीआरएस के माध्यम से जमीन की पैमाइश की शिकायत की थी और विपक्षी सिराजुल मलिक ने भी आज थाना दिवस में जमीन की पैमाइश कर के मामले का निस्तारण करने की मांग की थी।

    शिकायत मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रणता ऐश्वर्या ने तत्काल टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण तथा क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश करते हुए मामने का निस्तारण कर दिया।

    जानकारी के अनुसार गाटा संख्या 1580 और 1581और 1582 को लेकर पिछले 10 साल से विवाद चल रहा था। थाना दिवस में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शिकायत मिलते ही संयुक्त टीम गठित की और पैमाइश कराकर मौके पर जाकर प्रकरण को निस्तारण करा दिया ।

  • मलिहाबाद में लगा मैनकाइंड हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज का शिविर, निशुल्क जांच और दवाई पाकर खिले लोगों के चेहरे

    लखनऊ। मैनकाइंड हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज के तत्वाधान में शनिवार को मलिहाबाद के दुलार मऊ गांव में नि:शुल्क बहुविशेषता चिकित्सा एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉक्टर काशिफ, डॉ अममेश मोहन, डॉक्टर हबीब,डॉक्टर जावेद और शाजिया वाहिद की उपस्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया। शिविर में क्षेत्र के कई गांवो से असहाय बुजुर्गों सहित 100 से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों ने पहुंचकर जांच करवा कराई। साथ ही नि:शुल्क दवाई प्राप्त की। शिविर में सर्दी, बुखार,मलेरिया, टाइफाइड सहित बीपी, शुगर टेस्ट सहित अन्य जांचे की गई। चिकित्सकों ने लोगों को बदलते मौसम में सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सिराज वली खां,रफत फातिमा और मेराज वली खान ने किया। फ़्री मेडिकल कैम्प के आयोजक मेराज वली खां ने बताया क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरत मंद लोगों के लिए इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्प क्रमवार पूरे क्षेत्र में आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री जीशान वली खां ग्राम प्रधान नसीम बेग सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


  • नगीना क्षेत्र में परवान चढ़ रही है रोड नहीं तो वोट नहीं की मंशा
    जर्जर सड़कों पर चलना हुआ दुश्वार
    अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं देते इस ओर कोई ध्यान

    बिजनौर। नगीना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। इसके चलते नगीना क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामों के मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में होने के कारण ग्रामीणों को वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे दे रहे हैं।
    नगीना क्षेत्र के ग्राम पखनपुर से पुरैनी तक, ज्ञानपुर से पखनपुर तक लालवाला से सेदखेड़ी तक, नगीना से बढ़ापुर रोड, नगीना से ग्राम मठरी मार्ग, बूढ़ावाला रोड ,काला खेड़ी रोड, अल्हेदादपुर रोड, किरतपुर रोड, नैनपुरा सराय रोड, कस्बा कोटरा से शाहलीपुर कोटरा मार्ग, समेत अनेक ग्रामों के लिंक मार्ग एवं मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हालात में हैं। इन पर वाहन चलाना तो दूर की बात, पैदल चलना भी दूभर हो रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के हालात से अधिकारी और जनप्रतिनिधि अंजान बने हुए हैं।

    तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लगाई गुहार-ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने तहसील दिवस से लेकर जिला मुख्यालय तक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अनेक बार शिकायत की है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी की इस ओर दया दृष्टि नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी बार-बार अवगत कराया जा चुका है, पर उनके कानों पर भी जूं तक नहीं रेंगी। इस कारण ग्रामीणों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है।

    …आखिर कहां गया सरकारी धन-
    ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गांव के विकास और निर्माण कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों को तमाम धन दिया, लेकिन वह धन भी सड़कों के निर्माण कार्यों पर खर्च नहीं किया गया। सवाल फिर वही उठता है कि लाखों रुपए की ग्रांट फिर कहां जाकर गुम हो गई। किसी भी अधिकारी ने कोई जांच पड़ताल नहीं की। यदि ग्रामों के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी चाहते तो सरकार से आई लाखों रुपए की ग्रांट से ग्रामों की सड़कों का निर्माण कराकर हालात सुधारे जा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही हाल क्षेत्र के सांसद और विधायकों का रहा है कि चुनाव के दौरान तो बड़े-बड़े वायदे करके वोट ले लेते हैं फिर उसके बाद गांव की ओर आकर देखते भी नहीं है।
    उपरोक्त ग्रामों के ग्रामीण इस बार मन बना रहे हैं कि सड़कों का निर्माण नहीं तो किसी को वोट नहीं। इसी को लेकर ग्रामीण लामबंद होते जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों के चुनाव सिर पर हैं, अब देखना है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कौन सी रणनीति अपनाकर उन पर अमल करते हैं। बहरहाल अपने-अपने ग्रामों की प्रमुख सड़क और हाईवे के लिंक रोड में गहरे-गहरे गड्ढे होने से जर्जर पड़ी सड़कों के हालात देखकर ग्रामीण मायूस और आक्रोशित हो रहे हैं । ग्रामों के लोगों ने जिलाधिकारी से सड़कों का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

  • डाक विभाग की 25 वीं अखिल भारतीय कैरम टूर्नामेंट का समापन, 17 परिमण्डलों के 144 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान टीम और व्यक्तिगत स्तर के कुल 330 मैच खेले गए।

    लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पीएमजी एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो. शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे।

    इस टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश समेत 17 परिमण्डलों के 144 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान टीम और व्यक्तिगत स्तर के कुल 330 मैच खेले गये। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल कानपुर श्री विनोद कुमार वर्मा ने टूर्नामेंट की रिपोर्ट पढ़ी तथा टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी।

    महिला संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र टीम विजयी रही तथा तेलंगाना व तमिलनाडु की टीमें दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में तमिलनाडु की टीम विजयी रही एवं असोम दूसरे व मेजबान उत्तर प्रदेश तीसरा स्थान पाने में सफल रही।

    महिला संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में तेलंगाना की यू. सविता देवी व ए.रामश्री की जोड़ी विजयी रही तथा महाराष्ट्र की सोनल मेहर व भाग्यश्री राने दूसरे व तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन व मुमताज़ बेगम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में कर्नाटक के बी.राजेश व जे.एन. श्यामसुंदर की जोड़ी विजयी रही तथा तमिलनाडु के सी. भारतीदासन व किशोर कुमार की जोड़ी दूसरे व उत्तर प्रदेश के इमरान खान व मो. ओवैस की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं।

    महिला संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में आंध्र प्रदेश की आर.विनीता चैम्पियन बनीं तथा तेलंगाना की यू. सविता देवी उपविजेता व महाराष्ट्र की सोनल मेहर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में तमिलनाडु के एम सुमन विजयी रहे तथा कर्नाटक के जे एन श्यामसुंदर उपविजेता रहे। बिहार के जलज कुमार तीसरे स्थान पर कब्ज़ा करने में सफल रहे।

    कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को मुख्य अथिति श्री आनंद कुमार व विशिष्ट अतिथि गौरव खन्ना द्वारा मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

    विशिष्ट अतिथि गौरव खन्ना ने अपने उदबोधन में कहा कि उनका केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बहुत ही लगाव है क्योंकि उन्होंने अपने खेल कॅरिअर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की है और यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिये अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।

    मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने कहा कि खेल हमें शांति और अनुशासन की सीख देता है और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देता है। विभागों को इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए।

    श्री सिन्हा ने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाडियों ने पूरे टूर्नामेंट में एकता, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। श्री सिन्हा ने खिलाड़ियों से आगे भी जीत के लिए तैयारी करते रहने का सन्देश दिया।

    समारोह के अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बरेली संजय सिंह व आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर आलोक ओझा, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ आर एन यादव एवं सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण विनीत शुक्ला समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । मंच संचालन अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।

  • जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की जिलेवार सूची जारी

    अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित-शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर व हरदोई।

    अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित-कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली व मिर्जापुर।

    अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिए आरक्षित-संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी व  बदायूं।

    अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित-आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर।

    स्त्रियों के लिए आरक्षित-कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर व  सोनभद्र।


    जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनारक्षित-अलीगढ, हाथरस, आगरा, मथुरा,प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर,श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर,सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर, उन्नाव व भदोही।


  • बिजनौर। राजा का ताजपुर के निकटवर्ती ग्राम गुनिया खेड़ी में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दबी बच्ची की मौत हो गई। घटना में एक राजमिस्त्री गंभीर घायल है। कच्चे मकान की जगह पीएम आवास योजना के तहत उसे पक्का करने का काम चल रहा था।

    जानकारी के अनुसार नूरपुर थाना अंतर्गत राजा का ताजपुर के निकटवर्ती ग्राम गुनिया खेड़ी में लोकेश कुमार का प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास आया था। नवनिर्माण के स्थान पर पहले कच्चा मकान बना हुआ था। राजमिस्त्री नए मकान की नींव भर रहे थे। तभी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें लोकेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पलक और मिस्त्री दीवार के नीचे दब गए। वहां खड़े ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर बच्ची व मिस्त्री को दीवार के नीचे से बाहर निकाला। घायल पलक को लेकर ताजपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री विपिन कुमार पुत्र मूलचंद का उपचार चल रहा है।


  • चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश को स्योहारा पुलिस की रात्रि गश्त
    एसपी के निर्देश अपराधियों में रहे खौफ तो जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का भाव
    बिजनौर। रात्रि के समय चोरी की संभावित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष स्योहारा की टीम सजग है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी टीम रात भर क्षेत्र की गलियों में गश्त कर रही है।

    पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर धरपकड़ के निर्देश दिये गए हैं। फिलहाल के सर्द मौसम और इस कारण होने वाले कोहरे का लाभ उठा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। एसपी का जोर है कि यदि पुलिस गश्त अनवरत होती रहेगी तो चोरों और अपराधियों में पुलिस का खौफ बरकरार रहेगा। वहीं आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहने के साथ ही और अधिक मजबूत होगा।

    इसी क्रम में स्योहारा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में विगत रात्रि ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक थाने के स्टाफ ने मोटरसाइकिल से गश्त किया। इस दौरान एसएसआई देवेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार, एसआई सलीम, एसआई ओंकार सिंह, एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई अजीत सिंह व अन्य स्टाफ ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मोटरसाइकिल से गश्त किया। पुलिस ने गांव और गली-गली जाकर लोगों को जागरूक किया। इससे पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।

  • बिजनौर। बेकसूर युवक से मारपीट करने के मामले में मंडावर थाने के दरोगा अशोक कुमार और दो सिपाहियों पर गिरी एसपी की गाज गिरी है।
    एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ तीनों पुलिस कर्मियों की विभागीय जांच के आदेश कर दिये हैं। सीओ सिटी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • विधानमंडल की कार्यवाही के पेपरलेस संचालन एवं आईपैड के सुगम क्रियान्वयन हेतु विधानमंडल के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

    प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 14 तारीख तक तीन-तीन घंटे की 6 प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्था

    जितना ज्यादा हमें तकनीकी का ज्ञान होगा एवं जितना ज्यादा हमारे द्वारा इसका इस्तेमाल होगा उतनी ही हमारी तरक्की का रास्ता बेहतर होगा

    प्रशिक्षण के माध्यम से सूचना को प्राप्त करने, संरक्षित करने, उसपर टिप्पणी करने और इंफॉर्मेशन को प्रयोग कर आवश्यकता पड़ने पर उसे फॉरवर्ड करने की जानकारी दी जाएगी
    –सुरेश कुमार खन्ना

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश विधानसभा भी इस बार पेपर लेस बजट प्रस्तुत करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त (पेपरलेस) संपादित की जाएगी। प्रदेश के सभी विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों को विधानमंडल की कार्यवाही के पेपरलेस संचालन एवं आईपैड के सुगम क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय आईपैड, लैपटाप प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज दिनांक 12 फरवरी 2021 से विधान भवन स्थित तिलक हाल में आयोजित किया गया।

    संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि हम सब जानते हैं कि तरक्की का मार्ग तकनीक के रास्ते से ही खुलता है। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा हमें तकनीकी का ज्ञान होगा एवं जितना ज्यादा हमारे द्वारा इसका इस्तेमाल होगा उतनी ही हमारी तरक्की का रास्ता बेहतर होगा।

    श्री खन्ना ने मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने पहले सभी मंत्रियों को टेबलेट उपलब्ध कराया ताकि प्रदेश की कैबिनेट पेपर लेस हो सके और इसके बाद सभी सदस्यों को एक-एक टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे सभी लोग भी टेबलेट, कंप्यूटर, आईपैड के माध्यम से बजट सत्र कार्रवाई में प्रतिभाग करें । उन्होने कहा कि वर्तमान समय में इसका बहुत बड़ा उपयोग है, इसकी बहुत बड़ी आवश्यकता है। दुनिया के जितने भी देशों ने तरक्की की, उन लोगों ने तकनीकी का सहारा प्राथमिकता के आधार पर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेपर लेस बजट पेश करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पेपर लेस बजट के निर्णय के अनुपालन में ही यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से आयोजित किया गया है।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 तारीख तक चलेगा।तीन-तीन घंटे की 6 प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्था गई है। 1 से 5 प्रशिक्षण सत्र विधानसभा सदस्यों के लिए एवं छठवां सत्र 14 फरवरी को 2.30 से 5.30 बजे तक विधान परिषद सदस्यों के लिए आयोजित किया गया है।

    प्रशिक्षण के दौरान आईपैड का प्रारंभिक ज्ञान सभी सदस्यों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश सदस्य स्वयं भी कंप्यूटर, लैपटॉप आईपैड को अपने प्रतिदिन की प्रैक्टिस में शामिल करते हैं, परंतु कुछ सदस्य नहीं करते। सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि वे सूचना को कैसे प्राप्त एवं प्राप्त सूचना को संरक्षित करें तथा आवश्यकता पड़ने पर उस पर टिप्पणी करना और इंफॉर्मेशन को प्रयोग कर आवश्यकता पड़ने पर उसे फॉरवर्ड कर सकें। हम अपना पासवर्ड डालकर अपनी ईमेल आईडी बनाकर सारी सरकारी सूचना चाहे वह केंद्र सरकार के द्वारा हो अथवा प्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त कर आवश्यकता पड़ने पर उस पर टिप्पणी करें अथवा आवश्यकता के अनुसार उसे आगे भी भेज सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम तकनीकी ज्ञान को स्वीकार करने के लिए तत्पर हैं । जो हमारा उद्देश है उसको लेकर हम इसको बढ़ा रहे हैं। कंप्यूटर ऑपरेशन के माध्यम से दुनिया की बहुत सी चीजों की जानकारी मिलती है। हम दुनिया के तमाम जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, अगर हम स्वयं आईपैड को चलाना जानेंगे तो इसकी कोई सीमा नहीं है। यह असीमित ज्ञान का माध्यम है, सभी को आईपैड, कंप्यूटर, लैपटॉप का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों की प्रशिक्षण के प्रति उत्सुकता को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बधाई देते प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह, प्रमुख सचिव विधान परिषद डाॅ राजेश सिंह, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी व सभी सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

  • मलिहाबाद के अहमदाबाद कटौली में तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त कराया, खाली कराई गई तालाब की जमीन, आरोपी पर विधिक कार्रवाई कर दर्ज होगा मुकदमा, वसूला जाएगा ₹ पांच लाख का जुर्माना

    लखनऊ। मलिहाबाद तहसील प्रशासन की टीम ने अहमदाबाद कटौली में एक तालाब की जमीन पर कब्जा कर बनाये जा रहे मकान का निर्माण कार्य रुकवाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर तालाब की जमीन को मुक्त कराया।

    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया है तथा विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

    उप जिला अधिकारी ने बताया कि महदोइया में गाटा संख्या 270/0.514 राजस्व अभिलेखों में तालाब में दर्ज है। यहां पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर जा कर स्थलीय निरक्षण किया गया व अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

    इसके साथ ही उप जिलाधिकारी मलिहाबाद प्रणता ऐश्वर्या, बीडीओ अजय कुमार राय, एडीओ पंचायत डीपी सिंह, तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण, क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा मौक़े पर तालाब की सफाई कराई गई।

    तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने बताया कि तालाब पर अतिक्रमण करने पर अहमदाबाद कटौती निवासी छंगा के ऊपर विधिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ पांच लाख का जुर्माना भी वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा । यदि किसी के खिलाफ ऐसी शिकायत मिलती है, तो विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान जनता की शिकायतों को भी सुना गया तथा उनका निस्तारण किया गया।

  • UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय
    शासन के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी
    जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित, 12 सीट महिला और 27 सीटें ओबीसी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को लेकर आरक्षण नीति जारी होने के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण पर भी मुहर लग गई। यूपी सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की घोषणा की। इसके तहत जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगे। वहीं 12 सीट महिला और 27 सीटें ओबीसी के खाते में गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 सीटें एससी में आरक्षित की गई हैं।

    27 जिला पंचायत अध्यक्ष सीट अनारक्षित श्रेणी से होंगे, जबकि 48 आरक्षित। इनमें अनुसूचित जाति की 16 (6 महिला), पिछड़ी जाति की 20 (7 महिला) और 12 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

    आरक्षण का आधार-
    इससे पहले गुरुवार को शासन ने आरक्षण नीति जारी कर दी थी। नीति में साफ है कि वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए आरक्षण की जो स्थिति थी, वह इस बार बदलेगी। आरक्षण नीति में वर्ष 1995 से 2015 तक तय आरक्षण को संज्ञान में रखा जाएगा। उधर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर परिसीमन को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है।

    एससी और ओबीसी के लिए कभी आरक्षित नहीं हुईं दो जिला पंचायत
    पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी हैं जो आज तक एससी और ओबीसी के लिए आरक्षित ही नहीं हुईं। वहीं, 7 जिला पंचायतें ऐसी हैं, जो कभी भी महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुईं। ऐसी जिला पंचायतों को वरीयता मिलेगी।

    2015 के मुकाबले बदली रहेंगी सीटें-
    पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में 2015 में जो आरक्षण की स्थिति थी, वह इस चुनाव में नहीं होगी। जो पद या सीटें एससी-एससी या महिला के आरक्षित थे, वे इस बार अनारक्षित और ओबीसी के हो सकते हैं। कोई भी ऐसा पद जो आज तक एससी के लिए आरक्षित नहीं हुआ, वह एससी के लिए आरक्षित हो सकता है। ऐसा ही ओबीसी और महिला सीटों और पदों के लिए भी होगा।


    जल्द तय होगी ग्राम पंचायतों के आरक्षण की स्थिति
    मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 826 ब्लॉकों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षण होगा, यह राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा। जिला पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया भी राज्य स्तर पर जारी होगी। डीएम 2 से 3 मार्च के बीच प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत के आरक्षित प्रदेशिक आरक्षण निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की प्रस्‍तावित सूची का प्रकाशन करके आपत्तियां मांगेंगे। 4 मार्च से 8 मार्च तक लिखित आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती हैं। 10 से 12 मार्च के बीच आपत्तियों को निपटाते हुए फाइनल सूची तैयार की जाएगी। 15 मार्च तक जिला अधिकारी को निदेशालय को आरक्षण की अंतिम सूची उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

    बीडीसी और प्रधान की सीट पर ऐसा होगा आरक्षण-
    826 क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों में से पांच अनुसूचित जनजाति के होंगे, जबकि 171 अनुसूचित जाति के और पिछड़ा वर्ग के 223 होंगे। ग्राम प्रधानों 330 अनुसूचित जनजाति से, 12,045 अनुसूचित जाति से और 15,712 पिछड़ी जाति से होंगे।

    इतने पदों पर पड़ेंगे वोट
    58,194 ग्राम प्रधान
    7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य
    75,805 क्षेत्र पंचायत सदस्य
    3,051 जिला पंचायत सदस्य

  • यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण का तरीका, चुनाव के तिथिवार कार्यक्रम

    त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण शासन स्तर से तय किया जाएगा जबकि ब्लॉक प्रमुखों की संख्या शासन स्तर से और आरक्षण जिले स्तर पर तय किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम प्रधानों का आरक्षण जिले स्तर पर होगा और संख्या भी ब्लाकों को मानक मानकर जिले में ही तय की जाएगी। आरक्षण की व्यवस्था अब तक अनारक्षित रही सीटों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। जैसे, जो सीट पिछले पांच चुनावों में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित नहीं हुई, उसे अब एससी के लिए आरक्षित किया जाएगा। यही व्यवस्था ओबीसी की सीटों को लेकर अपनाई जाएगी।


    इस तरह तय होगा आरक्षण-

    -रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया जाएगा, वर्ष 1995 से 2015 तक हुए पांच चुनावों को माना जाएगा आरक्षण तय करने का आधार

    -जो पंचायतें अभी तक एससी के लिए आरक्षित हुईं और ओबीसी के लिए कभी आरक्षित नहीं हुईं, वे अब ओबीसी के लिए आरक्षित होंगी

    -जो पंचायतें अभी तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रहीं और एससी के लिए कभी आरक्षित नहीं हुईं, वे पंचायतें अब एससी के लिए आरक्षित होंगी

    -महिलाओं का 33 फीसदी आरक्षण हर चुनाव में पूरा होता रहा है, यह ऐसे ही जारी रहेगा


    चुनाव के तिथिवार कार्यक्रम-

    1.सरकार द्वारा जिला पंचायत का आरक्षणव आवंटन एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जिलेवार आरक्षण चार्ट जारी करना। निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट से तैयार कर जिलों को प्रेषण- 11/02/2021 से 15/02/2021


    2. निदेशालय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों का प्रशिक्षण-16/02/2021

    3. जिले स्तर पर विकासखम्ड स्तरीय अफसरों का प्रशिक्षण-18/02/2021 से 19/02/2021

    4. आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड)के आवंटन का डीएम द्वारा प्रस्ताव की तैयारी- 20/02/2021 से 01/03/2021

    5. ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की सूची का डीएम द्वारा प्रकाशन- 02/03/2021 से 03/03/2021

    6. प्रस्ताव पर आपत्तियों प्राप्त करने की तिथि- 04/03/2021 से 08/03/2021

    7. आपत्तियों को जिला मुख्यालय पर एकत्रिकरण- 09/03/2021

    8. आपत्तियों का डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं निस्तार व अन्तिम सूची तैयार किया जाना- 10/03/2021 से 12/03/2021

    9. डीएम द्वारा आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों, ग्राम पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन की अन्तिम सूची का प्रकाशन-13/03/2021 से 14/03/2021

    10. डीएम द्वारा पंचायतीराज निदेशालय को शासनादेश में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना प्रेषित किया जाना-15/03/2021

  • PM मोदी के लिए अमर्यादित गीत का विरोध करने का मामला, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई, गायक विशाल गाजीपुरी और सपना बौद्ध सिंगर सहित 18 लोगों के खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाने में आपराधिक षड्यंत्र रचने और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज, गौरीगंज निवासी गिरिजा शंकर जायसवाल के प्रार्थना पत्र पर वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-3 के आदेश पर कार्रवाई

    वाराणसी। गौरीगंज निवासी गिरिजा शंकर जायसवाल के व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विक्रेता के नाम से एक वीडियो आया। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में देश बेचने सहित अन्य प्रकार की अमर्यादित बात की गई थी। पुलिस का कहना है कि वीडियो के संबंध में गायक विशाल गाजीपुरी उर्फ विशाल सिंह बादल से गिरिजा शंकर ने बात की, कि ऐसा क्यों किया है। यदि कोई बात है तो सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करें और अगर गलत बात करेंगे तो प्रशासन आपको सजा देगा। इसी बात को लेकर गाजीपुर के नोनहरा थाना के विशुनपुरा निवासी विशाल गाजीपुरी ने उनके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा  मुकद्दमा दर्ज कराया। इसके साथ ही उनका नंबर यूट्यूब पर डाल दिया, जिसके बाद से उनके फोन पर लगभग 8500 धमकी भरी कॉल आई और वह परेशान हो गए। गिरिजा शंकर ने बताया कि गाजीपुर स्थित एक स्टूडियो में विशाल और उसके सहयोगियों ने ऐसे ही कई अन्य आपत्तिजनक और अमर्यादित गाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में गाए हैं। इसके साथ ही विशाल और उसके अन्य साथी हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं और उनसे रंगदारी भी मांगते हैं। प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो वह अदालत की शरण में गए। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि अदालत के आदेश के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

  • यूनानी दिवस 2021 और यूनानी चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन


    नई दिल्ली। केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार ने यूनानी चिकित्सा पर एक हाइब्रिड वर्चुअल राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

    ‘यूनानी चिकित्सा : कोविड-19 के समय में अवसर और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री (आई/सी), युवा मामले और खेल, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) और राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक मामले, भारत सरकार ने किया। इस मौके पर वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव आयुष मंत्रालय, प्रमोद कुमार पाठक, अतिरिक्त सचिव, आयुष मंत्रालय, प्रोफेसर असीम अली खान, महानिदेशक सीसीआरयूएम और डॉ. एमए कासमी, संयुक्त सलाहकार (यूनानी), आयुष मंत्रालय भी उपस्थित रहे।

    सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि विभिन्न सभ्यताओं के सर्वश्रेष्ठ ज्ञान से समृद्ध यूनानी चिकित्सा लोगों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भलाई सुनिश्चित करने के लिए सबसे सक्षम पद्धति है। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय ने चिकित्सा अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा वितरण में सराहनीय कार्य किया है, खासतौर से कोविड-19 महामारी के दौरान निभाई गई भूमिका असाधारण रही है।


    मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आयुष हितधारकों के योगदान की सराहना की।

    सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यूनानी चिकित्सा और सीसीआरयूएम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आईसीडी-11 में शामिल करने के लिए आयुष शब्दावलियों के मानकीकरण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ एमओयू पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय द्वारा नमस्ते पोर्टल, ए-एचएमआईएस आदि जैसे आयुष स्वास्थ्य सेवा वितरण में आईटी के एकीकरण के लिए की गई पहलों और इनमें सीसीआरयूएम के योगदान की सराहना की।

    इससे पहले अपने स्वागत भाषण में प्रोफेसर असीम अली खान ने सम्मेलन के विषय की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और बताया कि सीसीआरयूएम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई और कई उपायों के साथ ही अलग-अलग केंद्रों पर चार प्रोजेक्ट शुरू किए जिसमें दो प्रोफिलैक्सिस और दो नैदानिक अध्ययन हैं। डॉ. एमए कासमी के धन्यवाद देने के साथ ही उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ।

    तकनीकी सत्रों के दौरान प्रमुख चिकित्सा वैज्ञानिकों ने ‘पारंपरिक और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के एकीकरण’, ‘पारंपरिक चिकित्सा और कोविड-19 महामारी से मुकाबले में इसकी भूमिका’, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान यूनानी चिकित्सा की प्रतिरक्षा बढ़ाने की क्षमता’, ‘कोविड-19 से निपटने में हितधारकों को शामिल करना’, ‘कोविड-19 महामारी के समय में नई दवाओं के विकास की योजना’ ‘औषधीय पौधे- आयुष क्षेत्र का वर्तमान परिदृष्य’ ‘कोविड-19 के दौरान शिक्षा क्षेत्र में तनाव की समस्या: तिब्ब-ए-यूनानी में संभावित समाधान’, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान यूनानी और अन्य आयुष पद्धतियों की भूमिका’ पर मुख्य संबोधन दिए। सम्मेलन में ‘यूनानी चिकित्सा : कोविड-19 के समय में अवसर और चुनौतियां’ पर पैनल चर्चा भी हुई। इस सम्मेलन ने कोविड-19 के समय में यूनानी चिकित्सा के लिए चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला।

    आखिरी सत्र में आयुष मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने विशेष रूप से कोविड-19 के दौरान सीसीआरयूएम के अनुसंधान कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सम्मेलन में किए गए विचार-विमर्श की सराहना की और उसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने बहुविषयक अनुसंधान और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और चिकित्सा की आयुष पद्धतियों के विकास के लिए रचनात्मकता लाने की बात की।

    प्रोफेसर अख्तरुल वासी, अध्यक्ष, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आयुष की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि महामारी ने लोगों में आयुष प्रणालियों की स्वीकार्यता को बढ़ाया है।

    जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर एमए जाफरी ने यूनानी वैज्ञानिकों से कोविड-19 जैसी स्वास्थ्य परिस्थितियों से निपटने के लिए और अधिक शोध करने का आग्रह किया।

    समापन टिप्पणी में प्रोफेसर असीम अली खान ने सम्मेलन में वैज्ञानिकों के विचार-विमर्श को संक्षेप में प्रस्तुत किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सीसीआरयूएम के गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

    गणमान्य लोगों ने सम्मेलन स्मारिका ‘यूनानी चिकित्सा में सामान्य उपचार की पुस्तिका’ जारी की और उद्घाटन सत्र में ‘यूनानी चिकित्सा के मूल सिद्धांतों पर शोध- सीसीआरयूएम द्वारा संचालित अध्ययनों का सारांश’ और आखिरी सत्र में सीसीआरयूएम द्वारा प्रकाशित ‘यूनानी फॉर्म्युलेशन की क्लिनिकल स्टडी- MaʿjūnNisyān in Nisyān (एम्नेसिया)’, ‘सीसीआरयूएम को दिए गए पेटेंट पर संकलन’ और ‘दीर्घायु के लिए औषधीय पौधे’ जारी किए।

    ****

  • यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 जिलों के डीएम बदले
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक साथ प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। नई ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद सात जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं। तबादलों की लिस्ट में बलिया, जालौन समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं।

    जानकारी के अनुसार विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को जिलाधिकारी हापुड़, विशेष सचिव- माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में सीईओ संजीव रंजन को जिलाधिकारी संभल के रूप में तैनाती दी गई है।
    आईएएस अफसर सैमुअल पाल एन. को आंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह को जिलाधिकारी बलिया तथा 2012 बैच की आईएएस अधिकारी विभा चहल को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

  • कोरोना टीकाकरण समाप्त होने के बाद लागू किया जाएगा CAA: अमित शाह
    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मातुआ समुदाय सहित सीएए के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की प्रक्रिया एक बार कोविड-19 का टीकाकरण समाप्त होने के बाद शुरू हो जाएगी। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मातुआ समुदाय के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विपक्ष पर अल्पसंख्यक समुदाय को संशोधित नागरिकता कानून पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे लागू किए जाने से भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2018 में वादा किया था कि वह नया नागरिकता कानून लाएगी और 2019 में भाजपा के सत्ता में आते ही वादे को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा, ममता दीदी ने कहा कि हमने गलत वादा किया। उन्होंने सीएए का विरोध करना शुरू कर दिया और कहती हैं कि वह इसे कभी लागू नहीं होने देंगी। भाजपा अपने वादे हमेशा पूरे करती है। हम इस कानून को लेकर आए हैं और शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। 

    उन्होंने कहा, जैसे ही कोविड-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया खत्म होती है सीएए के तहत नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मातुआ मूल रूप से पूर्वी पाकिस्तान के कमजोर तबके के हिंदू हैं जो बंटवारे के बाद और बांग्लादेश के निर्माण के बाद भारत आ गए थे। उनमें से कई को भारतीय नागरिकता मिल गई है लेकिन बड़ी आबादी को अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। शाह ने कहा कि बनर्जी सीएए को लागू करने का विरोध करने की स्थिति में नहीं होंगी क्योंकि विधानसभा चुनावों के बाद वह मुख्यमंत्री नहीं होंगी।


  • बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने सहसपुर में पुलिस चौकी कार्यालय व बुढऩपुर में नए चेक पोस्ट का उद्घाटन किया।
    सहसपुर में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह तथा समाज सेवी डा. मनोज वर्मा ने चौकी कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस सदैव आपकी सेवा में है। चौकी प्रभारी गंगाराम गंगवार के प्रयासों से नया कार्यालय बना है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। डा. मनोज वर्मा ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा में है, तो जनता का भी फर्ज है कि वह उनसे परिवार की तरह ही पेश आए। गौरतलब है कि जर्जर भवन के निर्माण के आदेश एसपी ने दिये थे। इस मौके पर ग्रामीण तथा अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
    इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नूरपुर स्योहारा मार्ग स्थित नहर के पुल पर ग्राम बुढऩपुर चेकपोस्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम वासियों के सहयोग से बुढऩपुर में चेक पोस्ट बना है। चेक पोस्ट का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना है। अगर नहर के पुल पर चेक पोस्ट बना रहेगा तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे, अपराधों पर अंकुश लगा रहेगा। इस मौके पर एसपी देहात संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, थानाध्यक्ष स्योहारा नरेंद्र सिंह गौड़, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल विक्रम सिंह तथा बुढऩपुर के ग्रामवासी एमआर पाशा, अजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह प्रजापति, नसीम अहमद, नईम अहमद, ताहिर हुसैन, भूपेंद्र चौधरी, डॉ नसीम सुल्तान अहमद आदि मौजूद रहे।

  • लखनऊ 11फरवरी, किसान आंदोलन की आड़ में लोकतंत्र के महापर्व 26जनवरी को दिल्ली के लालकिले पर अराजकतावादियों द्वारा की गयी भीषण हिंसा, दिल्ली पुलिस एवं सुरक्षा बलों पर हथियारों से किये गये घातक हमलों को शांतिपूर्वक झेलते हुए दिल्ली पुलिस ने जिस असीम धैर्य एवं दूरदर्शिता का परिचय दिया उसके सम्मान में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन द्वारा राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी के माध्यम से सम्मान चिंह, सम्मान पत्र एवं सूखे मेवे दिल्ली पुलिस को सम्मान स्वरूप भेजे गये।

    जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव के नेतृत्व में अन्नदाता यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को उक्त सामग्री सौपी। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के कार्यकर्ता सम्मान चिन्ह, सम्मान-पत्र सूखे मेवे, काजू, बादाम, छोहारा, किशमिश, खजूर, मखाना, मूंगफली, गुड़, एवं तिल गुड, चीनी के बताशे एवं लखनऊ की प्रसिद्ध रेवड़ी भी दिल्ली पुलिस के सम्मानार्थ अपने साथ लेकर पहुँचे थे।

    राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने उक्त अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी को लालकिले में जो कुछ भी घटित हुआ वो भारत विरोधियों के राष्ट्र के प्रति षडयंत्र का अंग था दिल्ली पुलिस एवं अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों द्वारा की जा रही जाँच में उनके इरादे कितने घातक थे यह लगातार साफ होता जा रहा है, 26जनवरी को लालकिले में जो कुछ भी घटित हुआ वो भारत विरोधी अंतराष्ट्रीय साजिश का अंग था, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों व लालकिले पर तैनात अन्य सुरक्षा बलों के साथ जिस बर्बरता पूर्ण व्यवहार का प्रदर्शन अराजकतावादियों ने किया, मीडिया के माध्यम से सम्पूर्ण देश ने देखा कि हथियारों से जानलेवा हमले किये गये, लालकिला जो विश्व धरोहर श्रेणी का स्मारक है कि पूरा-संपदा को नष्ट किया गया। हमारी आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया। राम निवास यादव ने कहा कि अराजकतावादियों की मंशा दिल्ली पुलिस को गोलियां चलाने पर विवश करने की थी जिससे देश भर में अराजकता माहौल पैदा हो जाय। यदि दिल्ली पुलिस अभूतपूर्व संयम एवं दूरदर्शिता का परिचय नही देती तो ये अराजकतावादी अपने इरादों में कामयाब हो जाते, जिसे दिल्ली पुलिस ने विफल कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पुलिस की इस धैर्यशीलता, गम्भीरता, दूरदर्शिता, क्षमाशीलता का सम्पूर्ण भारत गुणगान कर रहा है। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन दिल्ली पुलिस द्वारा किये गये इस महान कार्य की प्रशंसा करती है और सम्मान स्वरूप सम्मान चिन्ह, सम्मान-पत्र, और मेवा मिठाई भेटकर अभिनन्दन करती है।

    अध्यक्ष राम निवास यादव के साथ महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राज कुमार लोधी, अरविन्द यादव, डा0 अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार रावत, लवकुश यादव, विमल यादव, शिव कुमार यादव, राकेश शर्मा, राकेश यादव, पुरूषोत्तम यादव पूर्व उप ब्लाक प्रमुख, बंटी यादव, मूलचन्द्र यादव, बलीराम वर्मा, राजेश यादव, रंजीत यादव, भईया लाल यादव, मनीष गुप्ता, शिवहरि द्विवेदी, राजेश अवस्थी, अमित मिश्रा, सहनवाज हुसैन, प्रदीप गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

  • दिल्ली सरकार के केबिनेट मंत्री ने गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां
    नए कार्यकर्ताओं ने ली आम आदमी पार्टी के संविधान की शपथ

    बिजनौर। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि राजनीति, जाति, धर्म से पहले इंसान की अहमियत है। आप सरकार इसी सिद्धांत पर कार्य करती है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने स्योहारा पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति में कई नये कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के संविधान की शपथ ली। प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग फैसल वारसी के आवास पर यह आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति जाति, धर्म से पहले इंसान की अहमियत है। हमारी सरकार इंसानियत पर काम करती है अगर किसी बीमार को जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए धर्म जाति पूछकर ब्लड नहीं चढ़ाया जाता, हमें इंसानियत ही बचानी है।

    उन्होंने कहा कि आज देश में सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत देखकर अफसोस होता है। इसी कलंक को दूर करने का प्रयास आप सरकार ने किया है। आप आज दिल्ली जा कर सरकारी स्कूल देखो, हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिडिल और गरीब लोगों को शिक्षित बनाने के लिए जो काम किया है वो भारत ही नहीं दुनिया के लिए एक मिसाल है। अगर हर जगह आप पार्टी की सरकार बनी तो पूरे देश में सरकारी अस्पताल और और सरकारी स्कूल को एसा बनाने के कार्य करेगी कि कोई भी गरीब आदमी को इन दोनों परेशानियों का सामना न करना पड़े। आज केंद्र में ऐसी सरकार आ गई है जिसने देश के किसान और आम आदमी को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है।आज देश का किसान परेशान नहीं, बल्कि हर एक इंसान परेशान है
    इस अवसर पर सह प्रभारी उत्तर प्रदेश निर्मल मिश्रा, प्रदेश सचिव नवाब सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित चौहान, प्रदेश सचिव शादाब त्यागी, नगर अध्यक्ष इंजी फैसल जैदी, फहीम अहमद, सलमान जैदी, राहुल कुमार, उपासना शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव मनाेज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों यानी सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जनजातियों को आवंटित नहीं की जाएगी।


    826 ब्लॉक, 58194 ग्राम पंचायतों में वॉर्डों की संख्या का गठन हुआ
    यूपी में पंचायत चुनाव में रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया जाएगा

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत आरक्षण मामले पर पंचायती राज विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिसूचना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 826 ब्लॉक , 58194 ग्राम पंचायतों में वॉर्डों की संख्या का गठन हो चुका है। पंचायत चुनाव में रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया जाएगा, पिछले 5 निर्वाचन में हुए आरक्षण का संज्ञान लिया जाएगा।

    सिंह ने कहा कि जो पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुए, उन्हें वरीयता दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘एससी, ओबीसी, महिला के क्रम में पिछले निर्वाचन को देखते हुए आरक्षण लागू किया जाएगा। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों के पदों का आरक्षण ज़ारी किया जाएगा। इसके अलावा जिले स्तर पर ग्राम पंचायतों का आरक्षण ज़ारी किया जाएगा।’

    आरक्षण व्यवस्था पर खास नजर-
    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि पिछले पांच चुनावों के वह पद किसके लिए आरक्षित था उसका संज्ञान लिया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड मेंबर क्षेत्र पंचायत के सदस्य ग्राम प्रधान एवं उनके सदस्य सभी के सीटों का निर्धारण किया जा चुका है। इस शासनादेश में उनके आरक्षण आवंटन की व्यवस्था घोषित की गई है। 2015 में आरक्षण की जो स्थिति है वह 2021 में नहीं होगी। जो पद शेड्यूल कास्ट या फिर शेड्यूल कास्ट महिला के लिए हैं, वे अनारक्षित व ओबीसी हो सकते हैं। कोई भी ऐसा पद जो आज तक शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित नहीं किया गया है वह शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित होगा। जैसे जिला पंचायत का कोई अध्यक्ष पद नहीं आरक्षित रहा है, वह आरक्षित हो सकता है फिर इसी तरह यह देखा जाएगा कि कोई ऐसा पद जो ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं हुआ है वह ओबीसी के लिए आरक्षित होगा, फिर इसी तरह महिला आरक्षण को भी देखा जाएगा और इसी तरह से क्रम में आरक्षित किया जाएंगे।

    आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 दिन-
    11 से लेकर 15 तारीख के बीच में जिला पंचायतों की 20% सीटें आरक्षित होंगी। पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी थीं जो आज तक शेड्यूल कास्ट के लिए नहीं आरक्षित हुईं एवं 7 ऐसी जिला पंचायतें थीं जो महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुईं। 826 ब्लॉकों में जिलेवार किस श्रेणी में आरक्षण होगा, यह राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा एवं जिला पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया भी राज्य स्तर पर जारी होगी। पुरानी व्यवस्था के तहत चुनावों में शिक्षा आड़े नहीं आएगी। 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक, 6 दिन में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। जिसे भी आपत्ति करनी है लिखित आपत्ति दर्ज करानी पड़ेगी।

  • UP Panchayat Election 2021: त्रिस्तरीय पंचायतों में वार्डों की आरक्षण नीति नियमावली जारी
    लखनऊ। पंचायत चुनाव के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों में वार्डों के आरक्षण लिए गुरुवार को नियमावली जारी कर दी गई है। इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। नियमावली के अनुसार, पंचायतों में आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से ही होगा लेकिन जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों अर्थात सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जनजातियों को आवंटित नहीं की जाएगी और अनुसूचित जातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जातियों को आवंटित नहीं की जाएंगी। इसी तरह पिछड़े वर्गों को आवंटित जिला पंचायतें पिछड़े वर्गों को आवंटित नहीं की जाएंगी।

    इस नियमावली के आधार पर ही अगले एक माह में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण निर्धारण होगा। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 17 मार्च तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी करके 30 अप्रैल तक पंचायतों के चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में अप्रैल माह में 58194 ग्राम पंचायतों, 731813 ग्राम पंचायत सदस्यों, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 3051 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद 826 ब्लाक प्रमुखों व 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का निर्वाचन होगा।

    इसके तहत अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों को आवंटित जिला पंचायतों की एक तिहाई से न्यून (इससे कम न हो) जिला पंचायतें यथास्थिति, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की स्त्रियों को आवंटित की जाएंगी। स्त्रियों के लिए आवंटित जिला पंचायत के अध्यक्ष पदों को सम्मिलित करते हुए राज्य में जिला पंचायत के अध्यक्षों के पदों की कुल संख्या के एक तिहाई से अन्यून जिला पंचायत के अध्यक्षों के पदों को स्त्रियों को आवंटित किया जाएगा।

    जिन जिला पंचायतों के प्रादेशिक क्षेत्रों में अधिक जनसंख्या (जिसमें अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों की जनसंख्या सम्मिलित नहीं है) वे स्त्रियों को आवंटित की जाएंगी, लेकिन इस प्रकार की जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों अर्थात सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में स्त्रियों को आवंटित जिला पंचायतें स्त्रियों को आवंटित नहीं की जाएंगी।

    नियमावली के तहत, पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन वर्ष 2021 के आरक्षण में चक्रानुक्रम लागू किया जाएगा। इसके फलस्वरूप पिछले सामान्य निर्वाचनों (वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015) में आरक्षित वर्गों (अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों तथा स्त्रियों) के लिए जो जिला पंचायतें आरक्षित की गई थीं, उन्हें आगामी निर्वाचन में संबंधित आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया जाएगा बल्कि अवरोही क्रम में अगले स्टेज पर आने वाली जिला पंचायत से आरक्षण शुरू किया जाएगा।
    वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में यूपी पंचायतराज (स्थानों व पदों का आरक्षण व आवंटन) नियमावली में 10वां संशोधन किया गया था। अब 11वां संशोधन किया गया है। इसके बाद प्रदेश के उन चार जिले गोंडा, शामली, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर में ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण नए सिरे से नहीं होगा, जिनमें ग्राम पंचायतों का पुनर परिसीमन (पुनर्गठन) किया गया है। इनमें आरक्षण की कार्यवाही शेष 71 जिलों की तरह चक्रानुक्रम में ही होगी।

    गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट बाइ सर्कुलेशन प्रस्ताव को मंजूरी देकर त्रिस्तरीय ग्रामीण पंचायतों की नियामावली में संशोधन कर आरक्षण व्यवस्था संबंधी आदेश जारी करने की अड़चन दूर कर दी थी। इससे से ग्राम पंचायतों व ग्राम पंचायत सदस्यों के चक्रानुक्रम आरक्षण की कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है।

    2015 में किया गया था 10वां संशोधन-
    प्रदेश में वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में यूपी पंचायतराज (स्थानों व पदों का आरक्षण व आवंटन) नियमावली 1994 में 10वां संशोधन किया गया था। नियमावली का नियम-4 ग्राम प्रधानों व नियम-5 ग्राम पंचायत सदस्यों से संबंधित है। इसमें एक नया प्रावधान जोड़ा गया था- अगर सामान्य निर्वाचन के पूर्व परीसीमन (सामान्य पुनर्गठन) की कार्यवाही जनसंख्या वृद्धि अथवा अन्य कारणों से की जाती है तो उस चुनाव में पिछले आरक्षणों को शून्य मानते हुए आरक्षण नए सिरे से किया जाएगा।

    2011 की जनगणना का हवाला देते हुए इस नियम के आधार पर 2015 के चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के पदों के लिए नए सिरे से आरक्षण की व्यवस्था की गई। मगर, चार जिलों गोंडा, शामली, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर में सामान्य पुनर्गठन 2015 में पूरा नहीं हो सका। इसके बावजूद नए सिरे से आरक्षण की कार्यवाही की गई थी। इन चार जिलों में सामान्य पुनर्गठन की कार्यवाही नवंबर-दिसंबर, 2020 में हुई। ऐसे में 2015 में नियमावली में जोड़े गए प्रावधान को यदि समाप्त नहीं किया जाता तो इन चार जिलों में नए सिरे से पंचायतों के आरक्षण की कार्यवाही करनी पड़ती, जो बाकी 71 जिलों की व्यवस्था से भिन्न होगी। एक तरह से सभी जिलों में चक्रानुक्रम आरक्षण समान रूप से आगे नहीं बढ़ पाता। इस विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ने यूपी पंचायतराज (स्थानों व पदों का आरक्षण व आवंटन) नियमावली 1994 में 11वां संशोधन कर पुनर्गठन के बाद नए सिरे से आरक्षण का प्रावधान समाप्त कर दिया है।

  • यूपी पंचायत चुनाव को लेकर नया नियम

    सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने दी जानकारी

    लखनऊ। यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में सहकारी समितियों के बकायेदार बकाया चुकता करने के बाद ही चुनाव लड़ सकते हैं, अन्यथा चुनाव लड़ने से वंचित कर दिये जाएंगे। यह जानकारी सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने दी है। आर्य के अनुसार समितियों में राजनीतिक व्यक्तियों के लम्बे बकाये चल रहे हैं, जिसके चलते समितियों की पूंजी डूबी हुई है। पहली बार चुनाव लड़ने वालों को किस्त अदा कर नोड्यूज लेने के बाद ही चुनाव लड़ने दिया जायेगा। यदि ऐसा नहीं होता तो उनका पर्चा निरस्त कर दिया जायेगा।


    चुनावी सरगर्मियां तेज-
    यूपी में ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर आरक्षण के नोटिफिकेशन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पंचायतों के आरक्षण को लेकर यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मी और बढ़ गई है। संभावित प्रत्याशियों की निगाहें अब ग्राम पंचायत के आरक्षण पर टिक गई हैं। यह तय है कि इस बार चक्र चलेगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही नोटिफिकेशन हो जाने की उम्मीद है। शासन से फार्मूला आने के बाद जिले स्तर पर आरक्षण की सूची तैयार की जाएगी। दूसरी ओर कैबिनेट के फैसले की जानकारी मिलते ही दावेदार और उनके समर्थक, पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को फोन लगाने लगे हैं। हर कोई सिर्फ यही जानना चाहता है कि आरक्षण कब तक तय होगा।

  • पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज का फर्जी फ़ेसबुक अकाउंट बना कर उगाही का प्रयास, Paytm नंबर जारी कर मांगे पैसे!

    लखनऊ। शातिर साइबर अपराधियों ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज का फर्जी फ़ेसबुक  अकाउंट बना डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब इस अकॉउंट पर Paytm नंबर जारी कर परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए गए।

    मेरठ पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसके बाद उसने मैसेंजर के माध्यम से रुपए मांगने की लिए पेटीएम नंबर भी जारी कर दिया। आरोपी ने इसी अकाउंट के जरिए कई लोगों से संपर्क कर रुपए मांगने शुरू कर दिये। किसी के द्वारा मामले की सूचना मिलने पर मेरठ पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की। पता चला कि ऐसा कोई भी अकाउंट पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से अधिकृत रूप से नहीं बनाया गया है।

    हरियाणा से अकॉउंट का संचालन

    कड़ी से कड़ी जोड़ती पुलिस को पता चला कि उक्त अकाउंट का संचालन हरियाणा राज्य के होडल जनपद से किया जा रहा है। वहीं पेटीएम धारक का पता उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर और जनपद रायबरेली का पाया गया।

    सर्विलांस सैल जांच में जुटी

    मेरठ के SSP अजय साहनी ने बताया कि सर्विलांस सैल की ओर से फर्जी अकाउंट को बंद करा दिया गया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर धारा 420 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • बेहट (सहारनपुर) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जौली ग्रांट हवाई अड्डे देहरादून से कार द्वारा शाकुम्भरी देवी के दर्शन करने के लिए पहुंची। इससे पहले उन्होंने नांगल गांव में स्थित गुरुदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमती प्रियंका वाड्रा का काफिला शिवालिक पर्वतों की घाटियों में स्थित मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर पर पहुंचा, जहां उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वीआईपी गेट से मंदिर में लाया गया। लगभग 45 मिनट तक उन्होंने मां शाकुम्भरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक आदित्य प्रताप राणा मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद, बेहट विधायक नरेश सैनी, हरोड़ा विधायक मसूद अख्तर, जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    इसके बाद प्रियंका गांधी बेहट पहुंची जहां शाकुंभरी तिराहे पर जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गुड्डू पीरजादा, ज़र्मरद हुसैन, मास्टर जमील अहमद, वज्जू पीरजादा, पूर्व सभासद आसिफ नबी शेख, अखलाक अहमद, मिर्जा अतीक अहमद, फराज़ अहमद, मोहम्मद दानिश, मुदस्सिर हुसैन, नदीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद इनका काफिला ग्राम रायपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खान का रहीमिया पहुंचा, जहां पर हजारों लोगों ने उनका खैरमकदम किया और हजरत अतीक अहमद ने मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल मालिक मूगीसी राव सलीम अहमद हज़रत मौलाना अतीक अहमद सहित खानका के सभी लोग मौजूद रहे।

  • बेहट (सहारनपुर) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जौली ग्रांट हवाई अड्डे से कार द्वारा शाकंभरी देवी के दर्शन करने के लिए पहुंची। इससे पहले उन्होंने नांगल गांव में स्थित गुरुदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमती प्रियंका वाड्रा का काफिला शिवालिक पर्वतों की घाटियों में स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर पर पहुंचा, जहां उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वीआईपी गेट से मंदिर में लाया गया। लगभग 45 मिनट तक उन्होंने मां शाकंभरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक आदित्य प्रताप राणा मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद, बेहट विधायक नरेश सैनी, हरोड़ा विधायक मसूद अख्तर, जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद प्रियंका गांधी बेहट पहुंची जहां शाकुंभरी तिराहे पर जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गुड्डू पीरजादा, ज़र्मरद हुसैन मास्टर जमील अहमद, वज्जू पीरजादा, पूर्व सभासद आसिफ नबी शेख, अखलाक अहमद, मिर्जा अतीक अहमद, फराज़ अहमद, मोहम्मद दानिश, मुदस्सिर हुसैन, नदीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद इनका काफिला ग्राम रायपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खान का रहीमिया पहुंचा, जहां पर हजारों लोगों ने उनका खैरमकदम किया और हजरत अतीक अहमद ने मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल मालिक मूगीसी राव सलीम अहमद हज़रत मौलाना अतीक अहमद सहित खानका के सभी लोग मौजूद रहे।


  • कोतवाल ने किया सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का आह्वान

    बिजनौर। नजीबाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में जागरूकता सुरक्षा अभियान चला रहे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने निकटवर्ती ग्राम घिसटपुरी में बैठक लेकर ग्रामीणों से जागरूक रहते हुए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने का आह्वान किया।

    थाना कोतवाली नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार की शाम ग्राम घिसटपुरी में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, बाजारों में जाते समय सतर्क रहें, हैल्मेट लगाकर ही वाहन चलाएं, हैल्मेट पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं, मैट्रो रिक्शा, दुपहिया वाहनों, अपनी कारों मेंं जीपीआरएस का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों को समझाया कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना है। ग्रामीणों ने कोतवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया।


  • कोतवाल ने किया सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का आह्वान

    बिजनौर। नजीबाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में जागरूकता सुरक्षा अभियान चला रहे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने निकटवर्ती ग्राम घिसटपुरी में बैठक लेकर ग्रामीणों से जागरूक रहते हुए सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने का आह्वान किया।

    थाना कोतवाली नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार की शाम ग्राम घिसटपुरी में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, बाजारों में जाते समय सतर्क रहें, हैल्मेट लगाकर ही वाहन चलाएं, हैल्मेट पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं, मैट्रो रिक्शा, दुपहिया वाहनों, अपनी कारों मेंं जीपीआरएस का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों को समझाया कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना है। ग्रामीणों ने कोतवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

  • बिजनौर। नगीना में आकाश में उड़ता हुआ सारस पक्षी पतंगी चाइनीज मांझे में उलझ़ कर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसने की कोशिश की। बताया गया है कि बच्चों की भीड़ ने उसे दबोच लिया और थाना परिसर ले गए। जहां भीड़ से घबराकर उसकी मौत हो गई। सारस पक्षी बीमार बताया जाता है।

    वन क्षेत्राधिकारी नगीना वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी, यदि किसी ने हत्या की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृत पक्षी का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।


  • सांप को देवता मान कर कई दिन से पूजा कर रहे ग्रामीण
    -सुबह से ही लग जाती है श्रृद्धालुओं की भीड़
    -वन विभाग के अधिकारियों सांप को सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की मांग
    -ग्राम पैजनियां के जंगल का मामला
    बिजनौर। हल्दौर अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनियां के जंगल में निकले एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देवता मानकर कई दिनों से उसकी पूजा करने में लगे हुए है। सांप के दर्शन करने के लिए श्रृद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। कुछ ग्रामीण हाईवे किनारे सांप के पड़ा होने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने वन विभाग केअधिकारियों से सांप को पकड़वाकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की मांग की है।
    मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे के किनारे पैजनियां में गांव के किसान खचेडू सिंह पाल का चक है। कुछ दिन पूर्व उक्त किसान का पुत्र अपने चक में कृषि कार्य करने में व्यस्त था। उसके अनुसार अचानक उसके चक के किनारे एक दुर्लभ प्रजाति का करीब छह फुट लंबा और पीले रंग का सांप निकल आया। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। उसने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। सांप देखने को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई दिनों से कुछ क्षेत्रवासी सांप को नाग देवता मानकर उनकी पूजा अर्चना करने में लगे हैं। किसी श्रृद्धालु ने तो देव स्थल का निर्माण करने के लिए पांच नई ईंटे भी उक्त स्थान पर रख दीं। सांप प्रतिदिन हाईवे किनारे स्थित बिल से निकलकर बाहर आ जाता है।

    आसपास के क्षेत्रीय श्रृद्धालु सड़क दुर्घटना में उसके दुर्घटना ग्रस्त होने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से सांप को सुरक्षित स्थान छोड़े जाने की मांग की है। वन रेंजर चांदपुर वीएस रावत का कहना है कि टीम भेजकर सांप को उसके शरीर के अनुकूल क्षेत्र व सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया जाएगा।

  • उ.प्र. अपना व्यापार मंडल की न्यू हैदरगंज एवं कैम्पवेल रोड की इकाई का गठन

    लखनऊ। उ.प्र. अपना व्यापार मंडल की न्यू हैदरगंज एवं कैम्पवेल रोड की इकाई का गठन सुन्दर मैरिज हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक शिव बहादुर पटेल, मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि आदर्श पटेल तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने किया।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जो भी अथिकारी जाहे नगर निगम हो, बिजली विभाग हो या सेल टैक्स हो, अगर उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ संघर्ष करने का काम अपना व्यापार मंडल करेगा। प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही सीलिंग की कार्रवाई का अपना व्यापार मंडल कड़ा विरोध करता है। बिजली विभाग के अधिकारी भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का काम कर रहे हैं। अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो जल्द ही संगठन द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर न्यू हैदरगंज इकाई मे अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा,महामंत्री सुजीत यादव, कोषाध्यक्ष अनिल चौहान, उपाध्यक्ष ऋषि सोनी, सचिव अमित चौरसिया, राहुल मिश्रा, इश्तिहार खां, आकाश,निजाम, संगठन मंत्री दानिश, प्रचार मंत्री चन्द्रिका लोधी को बनाया गया। कैम्पवेल रोड अपना व्यापार मंडल इकाई मे संयोजक/संरक्षक अरशद लतीफ, अध्यक्ष अब्दुल हमीद (कल्लू भाई), महामंत्री आसिफ खान, मो.जावेद उपाध्यक्ष शुएब शेख, रवि श्रीवास्तव, सचिव अतीक अहमद, मो. कामिल, हसीब खान, संगठन मंत्री मो. अतीक, प्रचार मंत्री मो.जाबिर, मो. मोईन, नफीस सिद्दीकी को बनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के शिव बहादुर पटेल, अनिल वर्मा, आदर्श पटेल, अजय यादव, महेश वर्मा, राहुल यादव, अवधेश यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में हुआ शुभारम्भ

    लखनऊ। 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आज 9 फरवरी, 2021 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुभारम्भ हो गया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम ने शिरकत कर सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभिन्न डाक परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल एसके स्वाइन, आकाशदीप चक्रवर्ती, विनोद कुमार वर्मा, संजय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, महाप्रबंधक वित्त आर के वर्मा मंचासीन रहे।

    कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न परिमण्डलों की टीम ने मार्च पास्ट किया और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। मेजबान उत्तर प्रदेश कैरम टीम के कप्तान मोहम्मद ओवैस ने सभी टीमों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 144 कैरम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच 13 फरवरी तक टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। प्रथम दिन कुल 93 मैच खेले गए।

    इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कैरम का खेल, जीवन के कई सबक सिखाता है। टीम भावना और अनुशासन के साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। खिलाड़ियों को अंतिम समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता के आयोजन पर ख़ुशी भी जताई।

    अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मेरा आत्मीय नाता रहा है क्योंकि अपने गृह जनपद रायबरेली से लखनऊ पहली बार इसी स्टेडियम में आया था। उन्होंने डाक विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगे आएंगे। अनुशासन सिर्फ खेल मैदान पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भी होना चाहिये। कार्यक्रम में स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुवेंदु कुमार स्वाइन और आभार ज्ञापन वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किया।

    इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं शाहनवाज़ अख्तर, सुनील कुमार, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा, चीफ पोस्ट मास्टर आरएन यादव, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एजीएम अविनाश सिन्हा, स्मृति श्रीवास्तव, सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण विनीत कुमार शुक्ला, खेल विकास अधिकारी नुपुर सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

  • बचपन से मिर्गी के मरीज की मेदान्ता लखनऊ के डॉक्टरों ने कठिन सर्जरी से की जिन्दगी आसान

    डॉक्टरों की टीम ने एक 19 वर्षीया किशोरी को मिर्गी के दौरों से दिलाई निजात

    लखनऊ। मिर्गी से पीड़ित किशोरी का सफल ऑपरेशन करने वाले मेदांता के इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूरो साइंसेज में एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरो सर्जरी, डॉ रवि शंकर ने बताया कि, “मरीज़ बचपन से ही मिर्गी से पीड़ित थी। अक्सर पड़ने वाले मिर्गी के दौरों का प्रभाव उसके शरीर और मन, मस्तिष्क पर बहुत नकरात्मक पड़ा था। उसे दवाइयों के सहारे अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था। वह बार-बार बेहोश होने और गिरने की परेशानी से जूझ रही थी। इसके चलते किसी न किसी परिजन को उसकी निगरानी करनी पडती थी। यह मरीज और परिवार दोनों के लिए बहुत कष्टकारी दौर रहा।

    जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मिर्गी के मरीज के परिजन अज्ञानता की वजह से मिर्गी से जुडी भ्रांतियों पर आँख मूँद कर विश्वास कर लेते हैं और सही इलाज न करा कई बार बाबाओं और तांत्रिकों के चक्कर में फंस जाते हैं। ऐसे में मरीज न केवल शारीरिक और मानसिक यंत्रणा से गुजरता है बल्कि कई बार वह समाज से पूर्णतया अलग-थलग पड़ जाता है।

    मेदांता लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोसइनेस के न्यूरोलॉजी डायरेक्टर, डॉ अनूप कुमार ठक्कर ने मिर्गी के रोगियों के बारे में बताते हुए कहा कि, “दुनिया भर में मिर्गी के जितने मरीज हैं उनमें से करीब 16 फीसदी मरीज अकेले भारत में हैं। दुनिया भर में मिर्गी के मरीजों की संख्या लगभग सात करोड़ हैं और उनमें से तकरीबन सवा करोड़ अकेले भारत में हैं। इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद सही जानकारी न होने के चलते मिर्गी के ज्यादार मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पाता। 90 फीसदी मिर्गी के मरीजों का इलाज सही दवाइयों से हो जाता है लेकिन 10 फीसदी मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। सर्जरी के लिए भी काफी उन्नत किस्म की विशेषज्ञता और उपकरणों की आवश्यकता पडती है। सर्जरी के बाद मरीज को दवाइयां लेने की जरूरत ना के बराबर या बिलकुल भी नहीं रह जाती।”

    मेदांता लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोसइनेस के सीनियर कंसलटेंट, डॉ ऋत्विज बिहारी ने मिर्गी के रोगियों के साथ बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में बताते हुए कहा कि, “जब मरीज को दौरा पड़ रहा हो तो उसके हाथ-पैर को पकड़ने की कोशिश बिलकुल न करें क्योंकि दौरे के समय लगने वाले झटके बहुत शक्तिशाली होते हैं और ऐसे में हाथ-पैर पकड़ कर झटके रोकने की कोशिश में मरीज़ को चोट लग सकती है। दौरे के समय मरीज़ को करवट के बल लिटा दें, इससे मुंह में जो झाग बन रहा है वो सीधे बाहर गिरेगा और सांस की नली में जा कर खतरा नहीं पैदा करने पाएगा। दौरे के समय मरीज अपना जबड़ा भीं चबाने लगता है, इसलिए कोई सुरक्षित चीज उसके दांतों के बीच रख दें ताकि मरीज़ अपनी जुबान को क्षति न पहुंचाने पाए। भूलकर भी मरीज को जूते, चप्पल सूंघने जैसे उपाय न करें। दौरे के समय मरीज कुछ भी निगलने की स्थिति में नहीं होता, इसलिए ज़बरदस्ती उसके मुंह में दवा या पानी डालने की ज़बरदस्ती न करें। दौरा रुकते ही मरीज को फौरान डॉक्टर के पास ले जाएं।

    डॉ रवि शंकर ने बताया कि पूरे देश में कुछ ही चिकित्सा संस्थानों में ये सुविधा उपलब्ध हैं। इनमें से एक मेदांता लखनऊ है। मेदांता ग्रुप के सीएमडी डॉ नरेश त्रेहन, मेदांता लखनऊ के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर का उन पर उनकी टीम पर भरोसा जताने, निरंतर उत्साहवर्धन और प्रेरणा स्रोत बने रहने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सफल सर्जरी के लिए न्यूरोलोजी विभाग की अपनी टीम में शामिल डॉ एके ठक्कर, डॉ प्रमोद, डॉ सतीश, डॉ अमितेश, डॉ शैलेश सहित सर्जरी में सहयोग करने वाले पैरा-मेडिकल स्टाफ और ओटी टेक्नीशियंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एपिलेप्सी यानि मिर्गी की सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है और एक संगठित और कुशल टीम ही इसको सफलता पूर्वक अंजाम दे सकती है और उनके सीनियर्स और जूनियर्स ने इस टीम वर्क को बखूबी निभाया और मरीज को एक नई जिन्दगी दी है।

  • कॅरियर टॉक सीरीज, एपिसोड – 4 में IFS श्रद्धा यादव ने दिये टिप्स
    लखनऊ। एलपीएस डायरेक्टर हर्षित सिंह द्वारा आयोजित वेबिनार-कॅरियर टॉक सीरीज, एपिसोड – 4, टॉपिक: ‘वेज टू करियर बिल्डिंग’ में बलिया की डीएफओ श्रद्धा यादव (आईएफएस) ने कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स को अखिल भारतीय सेवाओं में करियर बनाने के टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के शुरुआती दौर से यदि रणनीति बनाकर प्रयास किया जाए तो कम समय में ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। सिविल सर्विसेज़ की परीक्षाओं का दायरा बहुत बड़ा होता है, इसलिए रणनीति बनाया जाना बहुत जरूरी होता है। टाइम मैनेजमेंट के साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की तैयारी करना आवश्यक होता है। इस प्रकार से अध्ययन करने से तैयारी करने वालों में आत्मविश्वास जागता है, जो तैयारी करने में काम आता है। आजकल सूचनायें बहुत ज्यादा हैं। इसके लिए अध्ययन सामग्री का सही चयन भी सिविल सर्विसेज़ की तैयारी में अहम भूमिका निभाता है। आपकी नियमित पढाई ही काम आती है। अनुशासित होना जरुरी है। अपने मन में अपने उद्देश्य को सोचते रहिये और लगातार काम करते रहिये। सफलता निश्चित है।

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) मिशन ने रफ्तार पकड़ी

    खाद्य और सार्वजनिक वितरण (डीएफपीडी) सचिव ने राज्यों से सभी लाभार्थियों के आधार को लिंक करने, इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (ईपीओएस) डिवाइस की स्थापना, पीडीएस लेन-देन और पोर्टेबिलिटी लेन-देन के बायोमीट्रिक सत्यापन को आगे बढ़ाने के लिए कहा

    खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना’ की समीक्षा की

    डीएफपीडी सचिव ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से ओएनओआरसी के तहत अतिरिक्त अधिग्रहण के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आग्रह किया

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के कार्यान्वन से संबंधित बजट 2021 के हालिया भाषण का अनुसरण करते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक बैठक की और इस योजना की प्रगति की समीक्षा की।

    बैठक में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने सभी राज्यों से इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (ईपीओएस) डिवाइसों की स्थापना करने, सभी लाभार्थियों के आधार लिंक, पीडीएस लेन-देन और पोर्टेबिलिटी लेन-देन के बायोमीट्रिक सत्यापन (दोनों अंतरराज्यीय और राज्यांतरिक) की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कहा।

    खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने बैठक में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड परियोजना के कार्यान्वन अर्थात इस राज्य आधारित विशिष्ट सुधार के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में जमीनी स्तर पर इसके कार्यान्वन, जागरुकता योजनाओं और संचार रणनीतियों की प्रगति और जीएसडीपी के 0.25% के अतिरिक्त अधिग्रहण के दावे के लिए उनके प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा की।

    सचिव (डीएफपीडी) ने सभी संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से ओएनओआरसी के तहत अतिरिक्त अधिग्रहण के लिए आवश्यक प्रस्ताव अपने विभाग में 15 फरवरी 2021 तक जमा कराने का आग्रह किया।

    ओएनओआरसी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के अधीन राशन कार्ड की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी की शुरुआत के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार का एक प्रयास और महात्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य सभी प्रवासी लाभार्थियों को देश में कहीं भी अपने एनएफएसए खाद्यान्न/लाभों तक पहुंच के लिए सशक्त बनाना है। वर्तमान में, यह प्रणाली 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मूल रूप से लागू है और इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 69 करोड़ लाभार्थी (86% एनएफएसए आबादी) को कवर करती है।

  • लखनऊ। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन पर किया गया। दिन भर चले इस कार्यक्रम का आयोजन उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो व कर्मचारियों के लिए विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ व मेडिकल पार्टनर वागा हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत, अति विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक काशी प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार श्रीवास्तव, अति विशिष्ट अतिथि ऋतु राज रस्तोगी सिविल डिफेन्स व सामाजिक कार्यकर्ता शिखा सिंह ने किया। इस अवसर पर संविदा चालक, परिचालकों व चारबाग बस स्टेशन के कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण, शुगर,ब्लड प्रेशर, हड्डियों की जांच के लिए बीएमडी टेस्ट व जनरल हेल्थ चेकअप किया गया व दवा वितरित की गई। विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव व वागा हॉस्पिटल के पब्लिक रिलेशन एग्जेक्युटिव शरद मिश्रा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व मोमेंटो, नव वर्ष कैलेण्डर देकर सम्मानित किया। कैम्प में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने जांच करवाई। कैम्प में डॉक्टर नुजरतुल इस्लाम, डॉक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर कविता ,डॉक्टर आयुष, डॉक्टर नूपुर सिंह ने अपनी निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं।

  • मंडलायुक्त ने वितरित कीं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट

    विद्यालय परिसर और गांव की साफ सफाई से संतुष्ट बीडीओ के कार्यो को सराहा

    लखनऊ। राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय तथा जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद लखनऊ आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम का आयोजन मलिहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वक़्जिद नगर में किया गया।

    मुख्य अतिथि आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया। खण्ड विकास अधिकारी मलिहाबाद संस्कृता मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एकेटीयू के प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी की छात्रा सिमरन के देशभाक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य व प्राथमिक विद्यालय मलहा के कक्षा एक व दो के बच्चों के पाठ वाचन पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को संपन्न बनाने की सामग्री तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की। साथ ही गांव की साफ सफाई से प्रभावित होकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र आकाश साहू व छात्रा प्रियांशी ने किया।

  • 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का 9 से 13 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजन

    चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल करेंगे शुभारम्भ

    अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में 17 डाक परिमण्डलों के 144 कैरम खिलाडी लेंगे भाग

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 9 से 13 फरवरी, 2021 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 डाक परिमण्डलों के 144 कैरम खिलाडी भाग लेंगे, जिनके बीच टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। इनमें मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और ओडिशा परिमंडल की टीमें शामिल हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंथन हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। कांफ्रेंस के आरंभ में पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने श्री सिन्हा का स्वागत करते हुए पौधा भेंट किया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया।

    चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड परिमण्डल द्वारा किया गया था, जिसमें तमिलनाडु टीम विजेता और उत्तर प्रदेश टीम उप-विजेता रही थी।

    प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उ.प्र. परिमंडल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा आर.पी सिंह, पूर्व सदस्य, भारतीय क्रिकेट टीम के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। 13 फरवरी को शाम 3 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए हरियाणा परिमण्डल के संजय कपूर को केन्द्रीय पर्यवेक्षक तथा आंध्र प्रदेश के श्रीपति कामले को तकनीकी प्रतिनिधि नामित किया गया है।


    श्री सिन्हा ने कहा कि, कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न परिमण्डलों से आने वाली टीमों, कोच मैनेजर एवं टूर्नामेन्ट से जुडे अन्य लोगों के लिए लखनऊ में समुचित व्यवस्था की जा रही है। टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधन हेतु सभी पोस्टमास्टर जनरल और महाप्रबंधक (वित्त) की अध्यक्षता में कुल 8 कमेटियां बनाई गई हैं। इस बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतते हुए एक मेडिकल टीम 24 घण्टे तैनात रहेगी और एक आइसोलेशन कक्ष भी बनाया गया है। उ.प्र. की संस्कृति से खिलाडियों और टीम सदस्यों को रूबरू करने के लिए 12 फरवरी की शाम एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा की कि कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए वे इस प्रतियोगिता को यादगार बनाएं तथा अनुशासन व उत्तम खेल भावना का परिचय देते हुए उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल का नाम रोशन करें।

    इस अवसर पर विनोद कुमार वर्मा पोस्टमास्टर जनरल कानपुर, संजय सिंह पोस्टमास्टर जनरल बरेली, कृष्ण कुमार यादव पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी, आरके वर्मा महाप्रबंधक वित्त, शाहनवाज अख़्तर निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), आलोक ओझा प्रवर डाक अधीक्षक लखनऊ मण्डल, शशि कुमार उत्तम सतर्कता अधिकारी, विनीत कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक (खेल एवं कल्याण), सुश्री नूपुर सिंह, खेल विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का 9 से 13 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजन

    चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल करेंगे शुभारम्भ

    अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में 17 डाक परिमण्डलों के 144 कैरम खिलाडी लेंगे भाग

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 9 से 13 फरवरी, 2021 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 डाक परिमण्डलों के 144 कैरम खिलाडी भाग लेंगे, जिनके बीच टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। इनमें मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और ओडिशा परिमंडल की टीमें शामिल हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंथन हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। कांफ्रेंस के आरंभ में पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने श्री सिन्हा का स्वागत करते हुए पौधा भेंट किया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया।

    चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड परिमण्डल द्वारा किया गया था, जिसमें तमिलनाडु टीम विजेता और उत्तर प्रदेश टीम उप-विजेता रही थी।

    प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उ.प्र. परिमंडल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा आर.पी सिंह, पूर्व सदस्य, भारतीय क्रिकेट टीम के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। 13 फरवरी को शाम 3 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए हरियाणा परिमण्डल के संजय कपूर को केन्द्रीय पर्यवेक्षक तथा आंध्र प्रदेश के श्रीपति कामले को तकनीकी प्रतिनिधि नामित किया गया है।


    श्री सिन्हा ने कहा कि, कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न परिमण्डलों से आने वाली टीमों, कोच मैनेजर एवं टूर्नामेन्ट से जुडे अन्य लोगों के लिए लखनऊ में समुचित व्यवस्था की जा रही है। टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधन हेतु सभी पोस्टमास्टर जनरल और महाप्रबंधक (वित्त) की अध्यक्षता में कुल 8 कमेटियां बनाई गई हैं। इस बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतते हुए एक मेडिकल टीम 24 घण्टे तैनात रहेगी और एक आइसोलेशन कक्ष भी बनाया गया है। उ.प्र. की संस्कृति से खिलाडियों और टीम सदस्यों को रूबरू करने के लिए 12 फरवरी की शाम एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा की कि कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए वे इस प्रतियोगिता को यादगार बनाएं तथा अनुशासन व उत्तम खेल भावना का परिचय देते हुए उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल का नाम रोशन करें।

    इस अवसर पर विनोद कुमार वर्मा पोस्टमास्टर जनरल कानपुर, संजय सिंह पोस्टमास्टर जनरल बरेली, कृष्ण कुमार यादव पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी, आरके वर्मा महाप्रबंधक वित्त, शाहनवाज अख़्तर निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), आलोक ओझा प्रवर डाक अधीक्षक लखनऊ मण्डल, शशि कुमार उत्तम सतर्कता अधिकारी, विनीत कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक (खेल एवं कल्याण), सुश्री नूपुर सिंह, खेल विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • सीएम और गवर्नर ने सीआईएसएच हाइड्रोपोनिक्स में दिखाई रुचि

    राजभवन में आयोजित प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी में सीआईएसएच द्वारा लगाई गयी हाइड्रोपोनिक एवं एयरोपोनिक्स यूनिट ने सीएम योगी आदित्यनाथ एवं गवर्नर दोनों को ही आकर्षित किया तथा हजारों लोगों ने मिट्टी रहित सब्जी उत्पादन की इस तकनीकी के प्रदर्शन में विशेष रुचि दिखाई।

    लखनऊ। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरकेवीवाई परियोजना के अंतर्गत हाइड्रोपोनिक्स के विभिन्न प्रकार के आधुनिक मॉडल रेह्मानखेरा में लगाएं परंतु किसानों और शहरी बागवानी प्रेमियों से मिली प्रतिक्रिया संस्थान को कम लागत वाले हाइड्रोपोनिक डिजाइन करने के लिए प्रेरित किया। नए डिजाईन का उपयोग कम खर्चे में छतों एवं बालकनी में पौधे उगने के लिए संभव हो सका। इस दिशा में शोध करने के बाद बहुत ही कम लागत के हाइड्रोपोनिक डिजाइन तैयार कर दिए गए और जनसाधारण के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

    बागवान प्रेमी राजभवन में लगने वाली इस अनूठी प्रदर्शनी का इंतजार वर्ष भर करते हैं क्योंकि वहां सीखने को बहुत कुछ मिलता है। नवीन बीज, यंत्र, पौधे एवं खेती से जुड़ी जानकारियों प्राप्त करने के लिए बागवानी प्रेमी प्रदर्शनी में जाने की जरूर को वरियता देतें हैं। शहर में बागवानी के नए-नए तरीके और नई-नई किस्मों के पौधों को देखने के अवसर के अतिरिक्त एक दूसरे से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता हैं। इस अवसर पर प्रतियोगिता का महत्व तो होता ही है और एकत्रित की गई नई जानकारी का घर में अनुप्रयोग सरल होता है।

    कुछ अति उत्साही लोगों ने जानकारी दी कि उन्होंने यूट्यूब में देकर हाइड्रोपोनिक इकाई का निर्माण किया परंतु आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी के अभाव में आगे बढ़ने में असफल रहे। कई लोगों ने तो ऐसे रोजगार का साधन भी बनाया परंतु फिर पोषक तत्वों की अनुचित मात्रा की समस्याएं इस कार्य में व्यावधान का कारण बनीं। संस्थान ने हाइड्रोपोनिक्स की डिजाइन के अतिरिक्त हाइड्रोपोनिक सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले पोषक तत्वों के सलूशन का भी मानकीकरण किया क्योंकि अमेजॉन और अन्य स्रोतों से यह काफी अधिक दाम में खरीदने के कारण लोग निरुत्साहित हो रहे थे।

    संस्थान द्वारा हाइड्रोपोनिक तकनीक का प्रदर्शनी में प्रदर्शन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाने का है। इस अवसर पर कई क्षेत्र में रोजगार की पहल करने वाले युवक संस्थान के संपर्क में आए और संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एसआर सिंह से तकनीक प्राप्त करके इसको व्यवसायिक रूप से अपनाने के लिए उत्सुक दिखे। प्रदर्शनी में अधिकतर लोगों ने पूछा कि इसकी ट्रेनिंग कब और कहां मिलती है। कुछ का प्रश्न था कि वे नई किस्मों के पौधे कहां से ला कर लगाएं। कुछ ने विस्मित होकर जानना चाहा कि हाइड्रोपोनिक्स में कैसे करीब 80% पानी की बचत की जा सकती है। कुछ लोग अपनी बालकनी के लिए इसे डिजाइन करना चाहते हैं।

    जनसाधारण में हाइड्रोपोनिक्स के प्रति बढ़ रहा आकर्षण यह संकेत देता है कि निकट भविष्य में संस्थान द्वारा विकसित की गई है तकनीक काफी लोकप्रिय होगी और कई लोगों को रोजगार दिलाने में भी सफल होगी। हाइड्रोपोनिक्स के बड़ी-बड़ी कंपनियों के मॉडल उपलब्ध हैं परंतु इनके अधिक महंगा होने के कारण आम आदमी की पहुंच के बाहर हैं। कम दाम पर हाइड्रोपोनिक यूनिट तथा इस कार्य हेतु पोषक तत्वों का सस्ता मिश्रण उपलब्ध कराने के लिए संस्थान प्रयत्नशील है।

  • लखनऊ। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त समाज आंदोलन अब तेजी से बढ़ने लगा है। लखनऊ के गांधी भवन से शुरू हुए इस आंदोलन का असर गांवों में भी दिखने लगा है और बड़ी तादात में लोग भी जुड़ने लगे हैं।

    रविवार को विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पुरवा में नशा मुक्त समाज आंदोलन का आयोजन किया गया। यहां आसपास के गांवों से पहुचे दो सौ युवाओं ने नशे को न, खुशियों को हां, कहते हुए जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प लिया। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नशा मुक्त समाज कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पति रमेशचंद्र चन्द्र व पड़ोसी गांव तिलसुवा निवासी निरंजन सिंह लल्ला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने लोगों को जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दिलाया। साथ ही साथ नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो धीरे धीरे शरीर को तो नुकसान पहुंचता ही है, इसके अलावा यह आर्थिक और सामाजिक क्षति भी पहुंचाता है। इसलिए इंसान को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने से बचना चाहिए, जिससे शारीरिक और सामाजिक दक्षता को बल प्राप्त हो सके। इस मौके पर सांसद पुत्र व अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास किशोर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हम आज के युवा हैं और जब हम इस बात को समझ गए हैं कि नशा हमारे जीवन को नाश करने वाला स्लो पॉइजन है, तो क्यों न हम इससे दूरी बना लें और अपने जीवन को खुशहाल बना दें।

    नशा मुक्त समाज कार्यक्रम में गांव की महिलाएं, पुरुष व युवाओं के साथ-साथ काकोरी ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मीनू वर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, विजन सिंह, शिवकुमार साहू,महिपाल गौतम, जय गोविंद अवस्थी, अजय रावत, राहुल राठौर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि सुधार कानूनों (बिलों) का समर्थन करते हुए कृषि बिलों को यथावत रखने की मांग की है।

    राजधानी लखनऊ के होटल चरण में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के नेताओं ने एक स्वर में कृषि कानूनों को लेकर भ्रामक विवाद की कड़े शब्दो में निंदा की एवं केन्द्र सरकार से तथाकथित किसान संगठनों एवं उनके नेताओं पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। प्रेसवार्ता के दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा कि तथाकथित किसान संगठन व उनके नेता किसानों के नाम पर कृषि बिलों के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जबरन कब्जा कर, 26जनवरी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान कर, सुरक्षाबलों पर हिंसक हमले कर, चक्का जाम कर ये हिंसक अराजकतावादी किन किसानों का भला करना चाहते है, समझ से परे है। किसान के नाम पर राजनीति चमकाने वालों के खिलाफ देश का अन्नदाता उठ खड़ा हुआ है। कृषि सुधार कानूनों (बिलों) से मिलने वाले फायदों को लेकर देश का अन्नदाता उत्साहित है। अन्नदाता इन तीनों कृषि सुधार कानूनों (बिलों) की अपनी वास्तविक आजादी का प्रतीक मान रहा है। आजादी के 70वर्षों में पहली बार यदि केन्द्र की किसी सरकार ने खेत, खिलहान, किसान को केन्द्र बिन्दु मान कर योजनाएं बनाई है, तो केवल नरेन्द्र मोदी सरकार ने बनाई। दुर्भाग्य से देश के कुछ विपक्षी राजनेता और दल भी इस तथाकथित किसान आंदोलन के बहाने खोई राजनैतिक जमीन को तलाशने में लगे हैं और अराजकतावादियों के मनोबल को बढाने का काम कर रहे हैं। इस तथाकथित किसान आंदोलन की आड़ में भारत के खिलाफ देश के दुश्मनों द्वारा षडयंत्र रचे जा रहे हैं, जो भारी चिंता का विषय है। सच्चा किसान कभी इस प्रकार के राष्ट्रद्रोह को स्वीकार नहीं कर सकता। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इन नकली किसान संगठनों एवं इनके नेताओं के खिलाफ लगातार रचनात्मक आंदोलन जारी रखेगी।

    प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन द्वारा राट्रव्यापी पोस्टर अभियान का प्रारम्भ करने हेतु पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में केन्द्र सरकार से 5 बिन्दुओं को लेकर मांग की गयी है कि 1-संसद द्वारा पारित तीनों कृषि सुधार कानूनों (बिलों) को यथावत रखा जाए। 2-गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर लगे राष्ट्रध्वज तिरंगे को अपमानित करने वालों की सम्पत्ति जब्त की जाए एवं सरकारी सम्पत्ति नष्ट करने से हुए नुकसान की भरपायी उक्त अराजकतावादियों से की जाए। साथ ही पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर हमला करने वालों से घायल सुरक्षाबलों का चिकित्सा खर्च वसूल किया जाए। 3-अराजकतावादी तथाकथित किसान संगठनों पर प्रतिबंध लगा कर उनके नेताओं को जेल को भेजा जाए। 4-संसद द्वारा पारित कृषि सुधार कानूनों से कृषि और किसान को होने वाले क्रांतिकारी लाभों से परिचित कराने के लिए देश भर से प्राख्यात कृषि विशेषज्ञों को लेकर उनकी उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट जारी करवायी जाए। 5-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर जबरन कब्जा जमाये बैठे तथाकथित किसान संगठनों एवं नेताओं से स्थान खाली करवाकर आवागमन सुचारू किया जाए।

    कल राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के नेता रोहित जायसवाल एवं आचार्य पुष्पेन्द्र के नेतृत्व में प्रयागराज के माघ मेला स्थित मछली बन्दर मठ में संतों का आशीर्वाद लेकर राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन एवं अखिल भारतीय संयुक्त धर्माचार्य मंच द्वारा कृषि बिल के समर्थन में जुलूस निकाल कर धन्यवाद प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा।

    प्रेसवार्ता में महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार रावत, उपाध्यक्ष राज कुमार लोधी, बलीराम वर्मा, मोहम्मद खलील अहमद, अनिल जायसवाल, डा0 अनूप सिंह, मूलचन्द्र यादव, लवकुश यादव, अजीत सिंह यादव गाजीपुर, यशवंत यादव बाराबंकी, राम नरेश वर्मा सीतापुर, आलोक बाजपेयी हरदोई, विमल यादव उपस्थित रहे।

  • रिश्वत न मिली तो ग्राम प्रधान ने नहीं बनने दिया गरीब का आवास!

    बिजनौर। अफजलगढ़ ब्लॉक के ग्राम अलियारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रहण लग गया है। ग्राम प्रधान बिना रिश्वत लिए किसी ग्रामीण को इस योजना का लाभ नहीं लेने देता। जो चढ़ावा चढ़ा दे, लाभ उसी को मिलेगा। जिसने नहीं दिया, उसके नसीब में छप्पर। अब जबकि प्रधान जी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तो पहले कई प्रार्थना पत्र देकर थक चुके एक पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।

    ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना अफजलगढ़ ब्लॉक के ग्राम अलियारपुर में बेमानी साबित हो रही है। अलियारपुर के ग्रामीण चंद्रपाल सिंह का पक्का मकान मात्र इसलिए नहीं बन सका क्योंकि वह ग्राम प्रधान को रिश्वत में 10 हजार रुपए नहीं दे पाया। चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह गरीब और कमजोर व्यक्ति है, उसके पास कोई पक्का मकान नहीं है। वर्ष 2011 की पात्रता सूची में उसका नाम अंकित था। आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा ₹10000 की मांग की गई, जो वह पूरी नहीं कर सका। इस कारण ग्राम प्रधान ने उसका मकान नहीं बनवाया। आज ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लोगों के मकान बनवाए जा रहे हैं, जबकि वह पूर्ण रूप से पात्र व्यक्ति है। चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ झोपड़ी में निवास कर रहा है। उन लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मंगल दिवस में भी शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई। आला अधिकारी इंक्वायरी करने आते हैं और बिना कोई पूछताछ किये चले जाते हैं। चंद्रपाल सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की है कि समस्या को देखते हुए उसका एक पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवाया जाए। साथ ही ग्राम प्रधान व उससे मिलीभगत में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

    जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय की मंशा है कि PM आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा न जाए।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के तहत समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है तथा पहाड़ी इलाके में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

  • राकेश टिकैत ने कहा, UP, उत्तराखंड और दिल्ली छोड़कर पूरे देश में होगा चक्का जाम

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कल चक्का जाम नहीं होगा! शनिवार को होने वाले चक्का जाम की तैयारियों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल ने यह ऐलान किया है!

    भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ‘कल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा। इन दोनों राज्यों में जिला मुख्यालय पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में केवल ज्ञापन दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में चक्का जाम टालने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि इन दोनों जगहों को लोगों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और उन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है। इसलिए यूपी-उत्तराखंड के लोग अपने ट्रैक्टरों में तेल-पानी डालकर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अन्य सभी जगहों पर तय योजना के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से काम होगा।

    उधर, किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं। हम सभी बार्डरों पर शांतिपूर्ण तरह से बैठेंगे। दोपहर 12 से 3 बजे तक ही चक्का जाम रहेगा। वहीं दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों ने चक्का जाम का प्रस्ताव रखा है। इस दौरान 26 जनवरी जैसे हालात न हो जाएं, इसलिए दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि दिल्ली की सीमाओं से कोई भी असमाजिक तत्व राजधानी के भीतर न घुस सके। वहीं किसानों के चक्का जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की बैठक में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कल होने वाले किसानों के चक्का जाम को लेकर चर्चा की।


  • बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा झालू में छतरी वाले कुए के समीप एक मोबाइल की दुकान पर ग्राम स्योहारा गिरधर थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी रचित (27 वर्ष) पुत्र बबलू बैठा हुआ था। इस दौरान वहां पहुंचे चार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। रचित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी, एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। वहीं  जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह रंजन सिंह व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सारिक, शादाब, शहजाद व  शहबर निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू थाना हल्दौर बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रचित एक अपराधिक किस्म का युवक था। युवकों ने उसे गोली क्यों मारी है इस की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


  • बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा झालू में छतरी वाले कुए के समीप एक मोबाइल की दुकान पर ग्राम स्योहारा गिरधर थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी रचित (27 वर्ष) पुत्र बबलू बैठा हुआ था। इस दौरान वहां पहुंचे चार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। रचित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी, एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। वहीं  जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह रंजन सिंह व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सारिक, शादाब, शहजाद व  शहबर निवासीगण मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू थाना हल्दौर बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रचित एक अपराधिक किस्म का युवक था। युवकों ने उसे गोली क्यों मारी है इस की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


  • ट्रक से कुचलकर दो बच्चों सहित बाइक सवार की मौत, पत्नी गम्भीर घायल

    बिजनौर। नगीना मार्ग चक्कर चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक व उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे तेजपाल पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम गावड़ी गंज थाना कोतवाली शहर अपनी बाइक संख्या यूपी 20 बीएल 0095 से जा रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी रूबी (28 वर्ष), 7 साल की पुत्री कंचन व 3 साल का पुत्र कार्तिक भी सवार थे। नगीना रोड पर स्थानीय चक्कर चौराहे के पास ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 2802 ने बाइक में टक्कर मार दी। तेजपाल, उसकी पुत्री कंचन व पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल रूबी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजपाल पुत्र रामशरण निवासी पुतलीघर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया है।


  • ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दो बच्चों सहित मौत, पत्नी गम्भीर घायल

    बिजनौर। बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं पति पत्नी और दो मासूम बच्चों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे पति समेत दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है
    प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे तेज पाल पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम गावड़ी गंज थाना कोतवाली शहर अपनी बाइक संख्या यूपी 20 बीएल 0095 से जा रहा था । बाइक पर उसकी पत्नी रूबी उम्र 28 वर्ष तथा 7 साल की पुत्री कंचन व 3 साल का बेटा कार्तिक भी सवार थे। इन बाइक सवारों को स्थानीय चक्कर चौराहे के पास एक ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 2802 ने टक्कर मार दी जिससे तेजपाल और उसकी पुत्री कंचन व पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और घायल रूबी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजपाल पुत्र रामशरण निवासी पुतलीघर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद को हिरासत में ले लिया है।


  • बिजनौर। कोविड-19 के देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के वैक्सीनेशन वार्ड में स्वयं टीका लगवाया। उनके साथ मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा कलक्ट्रेट कर्मचारियों ने भी कोविड का टीका लगवाया।

    टीकाकरण से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गईं। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए सभी को ऑब्जरवेशन रूम में ले जाया गया।

    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके निगम, डॉ रावत, डॉ अशोक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित थे।


    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि शुक्रवार को 13 टीकाकरण स्थलों पर 15 सत्रों में हैल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। आठ स्थलों पर 11 सत्रों में फ्रन्ट लाइन वर्करों का भी टीकाकरण होगा। फ्रंटलाइन वर्करों के लिए जिले की सभी पांचों तहसीलों पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी टीकाकरण स्थलों से संबंधित कोल्डचेन पर पर्याप्त वैक्सीन पहुंचा दी गयी है। पोर्टल पर लिस्ट अपडेशन की जा चुकी है।

  • रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का फाइल फोटो

    नहीं रहे रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा

    नोएडा। रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का गुरुवार शाम निधन हो गया। तीन दिन से बीमार विकास ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कानपुर के रहने वाले थे।
    35 वर्षीय विकास कुछ दिन पहले कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, हालांकि वह सही होकर घर भी आ गए थे। कुछ दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर शाम उनका निधन हो गया। पैतृक निवास स्थान कानपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा।

    रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने विकास के निधन को उनके न्यूज नेटवर्क के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया है। विकास शर्मा के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

  • हाई कोर्ट का बड़ा फैसला -17 मार्च तक निपटाएं आरक्षण का काम, 30 अप्रैल तक प्रधान के चुनाव

    UP, Lucknow


    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि 17 मार्च तक आरक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाए। हाईकोर्ट ने इससे पूर्व मई में चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। विनोद उपाध्याय की याचिका पर न्यायमूर्ति एमएन भंडारी और न्यायमूर्ति आरआर अग्रवाल की पीठ ने यह आदेश दिया है। याची ने 13 जनवरी तक पंचायत चुनाव संपन्न न कराने के चलते अर्जी दाखिल की थी। याचिका में पांच साल के भीतर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न न कराने को आर्टिकल 243 (ई) का उल्लंघन बताया था। सरकार ने कोविड के चलते पंचायत चुनाव समय से पूरा नहीं करा पाने की वजह बताई थी।

    30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव, 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव:
    हाई कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव कराए जाएं। इसके अलावा 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कराए जाएं। हाई कोर्ट ने कहा कि 15 मई तक ही ब्लॉक प्रमुख के चुनाव करा लिए जाएं।

    पंचायत चुनाव में आरक्षण पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं:
    दरअसल पिछले कुछ महीनों से पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर ही स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 फरवरी तक आरक्षण की स्थिति स्‍पष्‍ट होने का आश्वासन दिया था।

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को विनोद उपाध्याय की याचिका पर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है। सीटों का आरक्षण पूरा होने के बाद चुनाव मई तक कराने की जानकारी चुनाव आयोग ने कोर्ट को तीन फरवरी को दी थी। कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-243 के तहत 13 जनवरी कार्यकाल समाप्त होने के पहले चुनाव करा लेना चाहिए था। कोर्ट ने आयोग व राज्य सरकार को समय देने की मांग अस्वीकार करते हुए गुरुवार को सुनवाई कर आदेश देने को कहा था। गुरुवार को कोर्ट ने 30 अप्रैल तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है। जनता के वोट से सीधे होने वाले चुनावों के लिए यह आदेश दिया गया है। चुने हुए सदस्यों की ओर से चुनाव के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र पंचायत के चुनाव की कार्रवाई भी 15 मई 2021 तक पूरी की जानी है।

    चुनाव आयोग ने अपने कार्यक्रम में हाईकोर्ट को बताया कि बीती 22 जनवरी को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार हो गई है। 28 जनवरी तक परिसीमन का काम भी पूरा कर लिय गया है, लेकिन सीटों का आरक्षण राज्य सरकार को फाइनल करना है। इसी कारण अब तक चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सका है। आयोग ने बताया कि सभी सीटों का आरक्षण पूरा होने के बाद चुनाव में 45 दिन का समय लगेगा।

    एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह और एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने सरकार का पक्ष रखा। याची की तरफ से अधिवक्ता पंकज कुमार शुक्ला ने पक्ष रखा।


    राजधानी में चुनाव की तैयारियां तेज:
    राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव के मद्देनजर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की तलाश तेज हो गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों की संयुक्त कमिटी बनाई है। राजधानी में पिछले पंचायत चुनाव में 718 मतदान केंद्र थे। इसमें 93 अतिसंवेदनशील, 238 अतिसंवेदनशील और 304 संवेदनशील थे। इस बार परिसीमन के बाद सिर्फ 626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लिहाजा संवेदनशील केंद्रों की संख्या भी कम होगी।

    उत्तर प्रदेश में इस बार 75 जिला पंचायत, 826 क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक), 58,194 ग्राम पंचायत, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75,855 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह कुल 8,69,814 जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकायों के सीमा विस्तार या नए निकायों के गठन से ग्राम पंचायतों की संख्या में कमी आई है।

  • मेडिकल एसोसिएशन के बाद अब व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा औषधि निरीक्षक के खिलाफ ज्ञापन
    चित्रकूट। मेडिकल एसोसिएशन के बाद अब जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में संगठन मंत्री आनंद सागर खरे, उमा शंकर सोनी आदि व्यापारी नेताओं ने अवगत कराया कि नगर में मेडिकल की दुकानों के संचालक शासन की मंशा अनुरूप और नियम कानून का अनुपालन करते हुए दवा का व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में नाम कमाने वाला औषधि निरीक्षक हमेशा मेडिकल स्टोर के व्यापारियों का शोषण, उत्पीड़न करता रहा है। गत दिवस औषधि निरीक्षक द्वारा नमन मेडिकल स्टोर के खिलाफ धन ऐंठने की नीयत से साजिश रची गई। इसका मुंहतोड़ जवाब दुकान मालिक और सभी व्यापारियों ने दिया। जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही यहां से तबादला भी किया जाए। ज्ञापन की एक प्रति जिलाधिकारी के अलावा प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपी गई है।


    गौरतलब है कि चित्रकूट जिला मुख्यालय स्थित नमन मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई का कई मेडिकल स्टोर संचालक विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि ड्रग इंस्पेक्टर दबाव बनाकर रुपए मांगते हैं। इसको लेकर जिले के प्रभारी व यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी से भी शिकायत की गई। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों ने कहा कि उनकी मनमानी बंद न हुई दुकानें बंद कर विरोध किया जाएगा।
    इससे पहले मुख्यालय की एसडीएम कालोनी निवासी मेडिकल स्टोर संचालिका दीपिका गुप्ता ने शनिवार को डीएम व एडीएम को लिखे पत्र में ड्रग इंस्पेक्टर मनोज सिंह व उनके चालक पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया था। रुपए न देने पर उनके गोदाम में छापा मारकर पौने दो लाख की दवाएं सीज करने और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
    रविवार को इस प्रकरण को लेकर कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने बेडी पुलिया के पास बैठक की। दुकानदारों ने कहा कि ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है। दुकानदार डर की वजह से चुपचाप रुपए देते हैं।

    इसके विपरीत ड्रग इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने आरोपों को गलत व निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि किसी को नियमों के खिलाफ काम नहीं करने दिया जाएगा। नमन मेडिकल के मामले में भी वैधानिक कार्रवाई हुई है, किसी से रुपए की मांग नहीं की गई।