newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अप्रैल-मई तक खिंच सकते हैं UP पंचायत चुनाव !

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान का सभी को इंतजार है। सरकारी सूत्राें के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों पर मतदान एक साथ होगा। पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल व मई के महीनों करवाने के आसार बन रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के सहायक निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के अनुसार मतपेटियों, मतपत्रों तथा अन्य चुनाव सामग्री संजोने का काम चल रहा है। वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम भी जारी है। 28 दिसम्बर को वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट दका प्रकाशन किया जाएगा।

विशेष रणनीति पर हो रहा है काम-
प्रत्येक जिले के विकास खंड चार हिस्सों में बांट कर आयोग की निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य किया गया। घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करने के बाद संकलित डेटा को फीड किया जा रहा है। फिर 28 दिसम्बर को मतदाता सूची का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।

दूसरी ओर पंचायतीराज विभाग द्वारा आंशिक परिसीमन के बाद वार्डों का नए सिरे से निर्धारण और आरक्षण तय किया जा रहा है। इसमें दो महीने का समय लग सकता है। इस तरह दिसम्बर के बाद जनवरी भी वोटर लिस्ट, परिसीमन व आरक्षण निर्धारण आदि में ही लगने की संभावना है। मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने और गेहूं की कटाई, वार्षिक परीक्षाओं की वजह से भी पंचायत चुनाव के लिए मुफीद नहीं माना जा रहा। इन सब बातों को देखते हुए अब यह चुनाव अप्रैल और मई के महीनों में ही करवाए जाने के आसार बन रहे हैं।

Posted in

Leave a comment