उत्तराखंड में 05 IPS के ट्रांसफर

देहरादून। पुलिस विभाग में 05 IPS के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। अभिनव कुमार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से तबादला कर प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IPS नीरू गर्ग को पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल के पद पर तैनाती दी गयी। IPS अरुण मोहन जोशी को पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता, पीएसी एवं पीटीएस की जिम्मेदारी दी गई है। टिहरी के एसएसपी IPS योगेंद्र सिंह रावत को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है और एसडीआरएफ की सेनानायक IPS तृप्ति भट्ट को एसएसपी टिहरी बनाया गया है।
Leave a comment