बाइक सवार बदमाशों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को मौत के घाट उतारा
ताबड़तोड़ मारी आठ गोलियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर प्रधान पति स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या कर दी। 8 गोली लगने से सुजीत पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजीत पांडे के सफारी कार से उतरते ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। पूरा मामला मोहनलाल गंज के गौरा स्थित भट्टा जाते समय का बताया जा रहा है।
बदमाशों ने घेरकर मारी गोली- भट्टा कारोबारी मोहनलाल गंज के बड़े व्यापारी सुजीत पांडेय को बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। चार बदमाशों ने कई राउंड फायर किया, जब तक सुजीत पांडे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने एक के बाद एक आठ गोली सीने पर दाग दीं। लखनऊ में मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना के बाद आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पहले खुद थे प्रधान, बाद में पत्नी को बनवाया-
वारदात के पीछे प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई जा रही है। लाल सिंह के द्वारा खेड़ा स्थित क्षेत्र में भट्टा का कारोबार करने वाले सुजीत पांडेय पूर्व प्रधान रहे। इन्द्रजीत खेड़ा में परसीमन बदलने के बाद महिला सीट होने पर सुजीत पांडेय ने अपनी पत्नी संध्या पांडे को चुनाव लड़ाया और वह उन्हें प्रधान बनाने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि आने वाले प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजीत में हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस चुनावी रंजिश और भट्ठा कारोबार से संबंधित जुड़े मामले को लेकर जांच के साथ हत्यारोपियों की तलाश में लग गई है।
Leave a comment