newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Marrige anniversary: पत्नी को गिफ्ट में दिया चांद का टुकड़ा

नई दिल्ली (धारा न्यूज): राजस्थान के अजमेर निवासी एक पति ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को अनोखा उपहार दिया है। पति ने अपनी जीवन संगिनी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट की है।
ऐसा करने वाले अजमेर के धर्मेंद्र अनीजा ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करने का सोचा था, इसलिए उन्होंने चंद्रमा पर जमीन खरीदी।
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी। मैं सपना के लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति का उपहार देता है, लेकिन उनका इरादा कुछ अलग करने का था।
इसलिए, चंद्रमा पर भूमि खरीदी। धर्मेंद्र ने बताया कि ये जमीन लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से खरीदी है। धर्मेंद्र ने कहा कि “मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।” इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। सपना अनीजा ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष “दुनिया से बाहर” उपहार मिलने की उम्मीद नहीं थी। “मुझे बेहद खुशी है। उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेंगे। शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन भी किया गया था। धर्मेंद्र की पत्नी ने कहा, “ऐसा लगा कि हम सचमुच चंद्रमा पर हैं। समारोह के दौरान, उन्होंने (पति) मुझे संपत्ति के दस्तावेज का प्रमाण पत्र दिया।”
—-

सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदी थी चांद पर जमीन- स्टार बनने पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी। उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। सुशांत ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी। अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी थी। उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था, हालांकि, इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीय संधि हैं, जिनके मुताबिक इसे कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं माना जा सकता, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता। सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी।

Posted in

Leave a comment