
कोरोना के नए स्ट्रेन के 20 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 58
नई दिल्ली (धारा न्यूज): देश में ब्रिटेन से लौटे 20 और लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है। ये सभी 20 नए मामले पुणे की लैब में मिले हैं। वर्तमान में भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, परंतु नए स्ट्रेन को 70 फीसदी ज्यादा घातक और संक्रामक बताया जा रहा है। इस बीच कई विशेषज्ञों ने भरोसा जताया है कि कोरोना की वैक्सीन इस नए वायरस पर भी असरदार साबित होगी।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता सबसे पहले ब्रिटेन में लगा था, अब यह कई देशों में फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन के नए प्रकार के जीनोम के साथ अब तक देश में कुल 58 नमूनों में इसकी पुष्टि हुई है। सरकार के अनुसार संक्रमित लोगों के साथ यात्रा करने वालों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। नए वायरस से डेनमार्क, जापान, स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, कनाडा, लेबनान, सिंगापुर में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।
Leave a comment