लखनऊ (धारा न्यूज) : मुरादनगर शमशान घाट हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है। इसी के साथ पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर व ठेकेदार से करने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया है। इसके साथ-साथ मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
गाजियाबाद के मुरादनगर में बारिश के दौरान शमशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग अपने परिचित के अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचे थे। नगर पालिका की EO, जेई व सुपरवाइजर समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को कल देर रात पकड़ा गया था। यूपी सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी सीएम योगी ने निर्देश दिया है। सीएम योगी की तरफ से ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया गया है। डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन (इंस्पेक्शन) करने का स्पष्ट निर्देश दिया हुआ था तो फिर चूक कैसे हो गई।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment