newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज X) – निर्गम 11 तारीख से

नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड 2020-21 (सीरीज X) का निर्गम 11 जनवरी, 2021 से 15 जनवरी, 2021 तक खुला रहेगा और निपटान तिथि 19 जनवरी, 2021 होगी। खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,104 रुपये (पांच हजार एक सौ चार रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा। भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(4)-बी/(डब्‍ल्‍यू एंड एम)/2020 दिनांक 9 अक्टूबर, 2020 के अनुसार यह आरबीआई द्वारा 8 जनवरी, 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

Online खरीद पर ₹50 प्रति ग्राम छूट:
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। इस तरह के निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्‍य 5,054 रुपये (पांच हजार चौवन रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा। ——–

Posted in

Leave a comment