newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

200 मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, सहारनपुर के दो लोगों की मौत, SDRF जुटी

देहरादून। देवप्रयाग से 1 किलोमीटर दूर तीन धारा की ओर एक आल्टो कार नदी में गिर गई। दुर्घटना में सहारनपुर के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली श्रीनगर से SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 01 किमी आगे तीनधारा की ओर एक आल्टो कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से एसआई जगमोहन सिंह के निर्देशन में SDRF की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। साथ ही पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना में एक आल्टो कार अनियंत्रित होने से नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। कार में 02 लोग सवार थे, दोनों सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। SDRF इंचार्ज जगमोहन सिंह टीम के साथ शवों को नदी से बाहर निकालने में जुट गए। खाई अत्यंत गहरी होने और वाहन लगभग 200 मीटर नीचे गिरा होने से राहत कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मृतकों का विवरण:
1. खुर्शीद पुत्र राशिद, उम्र 43 वर्ष, निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया, थाना गंगू, जिला सहारनपुर।
2. शाहमुद्दीन पुत्र अब्दुल हाफिज, उम्र 33 वर्ष, निवासी ऊपरोक्त।

Posted in

Leave a comment