newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव
चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल

बिजनौर। गौकशी की सूचना पर दबिश देने पहुंची किरतपुर थाना पुलिस की टीम पर महिला पुरुषों ने जमकर पथराव किया। पुलिस पार्टी ने बमुश्किल अपनी जान बचाई, जबकि आरोपी फरार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को किरतपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोअज़्ज़मपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम रंगढ़पुरा में रविवार देर शाम चौकी इंचार्ज भारत सिंह मय हमराह कांस्टेबल विक्रांत, अर्जुन बालियान, विनीत कुमार गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर पर दबिश देने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के ही एक घर में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, घर की महिलाओं व अन्य पुरुषों ने छत पर चढ़ कर पुलिस टीम पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इधर पथराव में सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए और बमुश्किल अपनी जान बचाकर घटनास्थल से भागे। उन्होंने घटना की सूचना किरतपुर थाने को दी। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प।मच गया। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ रंगढ़पुरा पहुंचे, परन्तु तब तक हमले के आरोपी फरार हो चुके थे। दूसरी ओर घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद किरतपुर सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मुकर्रम पुत्र काले खान, अहमद पुत्र मुन्ने व दो सगे भाई अमजद व ज़ाकिर पुत्र गण सत्तार व अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 323/336/353/307/504 व 506 में मुक़दमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के घर लगातार दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Posted in ,

Leave a comment