
51वें आईएफएफआई ने की OTT प्लेटफॉर्म के लिए कार्यक्रमों की घोषणा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे मास्टरक्लास संवाद सत्र का सीधा प्रसारण
स्क्रीनिंग, क्यूएंड सत्रों और फिल्म सराहना सत्र का भी होगा आयोजन
मुंबई। एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े महोत्सव, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें संस्करण ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। ये महोत्सव के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किए जाएंगे। आईएफएफआई 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में आयोजित होना है।
Ministry of Information & Broadcasting की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि वर्तमान में जारी महामारी के दौर को देखते हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पहली बार ‘हाइब्रिड’ फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस साल आईएफएफआई अपने दर्शकों के लिए कुछ कार्यक्रम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगा।
मुख्य बातें:
पुरानी फिल्में-
पेड्रो अल्मोडोवर
लाइव फ्लेश | बैड एजुकेशन | वॉल्वर रुबेन ऑस्टलंड | द स्क्वायर | फोर्स माजेर
मास्टरक्लास
शेखर कपूर, प्रियदर्शन, पेरी लैंग, सुभाष घई, तनवीर मोकम्मिल
संवाद सत्र-
रिकी केज, राहुल रवेल, मधुर भंडारकर, पाब्लो सेसर, अबू बकर शॉकी, प्रसून जोशी, जॉन मैथ्यू मैट्ठन, सुश्री अंजली मेनन, आदित्य धर, प्रसन्ना विथानेज, हरिहरन, विक्रम घोष, सुश्री अनुपमा चोपड़ा, सुनील दोशी, डोमिनिक संगमा, सुनील टंडन
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विश्व की कुछ पैनोरमा फिल्में।
उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण।
Q&A सत्र।
फिल्म सराहना सत्र- प्रो. मजहर कामरान, प्रो. मधु अप्सरा, प्रो. पंकज सक्सेना द्वारा एफटीआईआई
मिड फेस्ट फिल्म- वर्ल्ड प्रीमियर
मेहरुनिसा
आईएफएफआई वेबसाइट: https://iffigoa.org/
आईएफएफआई के सोशल मीडिया हैंडिल :
● इंस्टाग्राम – https://instagram.com/iffigoa?igshid=1t51o4714uzle
● ट्विटर – https://twitter.com/iffigoa?s=21
https://twitter.com/PIB_panaji
● फेसबुक – https://www.facebook.com/IFFIGoa/
आईएफएफआई के बारे में:
1952 में स्थापित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया में सबसे महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सवों में से एक है। हर साल होने वाला यह समारोह इस बार गोवा में हो रहा है। इसका उद्देश्य उत्कृष्ट फिल्म कला के प्रसार के लिए दुनिया के फिल्म उद्योग को एक समान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना, विभिन्न देशों की फिल्म संस्कृतियों को उनके सामाजिक और सांस्कृतिक लोकाचार के संदर्भ में समझने और सराहना करने में योगदान और दुनिया के लोगों के बीच मैत्रीभाव और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव को संयुक्त रूप से फिल्म महोत्सव निदेशालय (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत) और गोवा राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया है।
****
Leave a comment