
धारदार हथियारों से हत्या कर जंगल में फेंकी दूध व्यापारी की लाश
बिजनौर (मुरादाबाद)। थाना शिवाला कला के जंगलों में एक दूध के व्यापारी की धारदार हथियारों से हत्या कर लाश फेंक दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात थाना शिवालाकलाँ क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम युसुफा में दिनेश कुमार ( 35 वर्ष ) पुत्र नेथराम सिंह (गुर्जर) निवासी ग्राम युसुफा थाना शिवालाकलाँ की हत्या किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी चांदपुर, थाना प्रभारी चांदपुर, नूरपुर, हीमपुर दीपा, शिवालाकलाँ मय फोर्स व स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर दिनेश कुमार मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। परिजनों ने ग्राम युसुफा थाना शिवालाकलाँ के ही कुछ व्यक्तियों पर दिनेश की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनेश दूध का काम करता था और प्रतिदिन की तरह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Leave a comment