newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दो वाहनों की भिड़ंत में नजीबाबाद सीओ समेत पांच घायल

बिजनौर (मुरादाबाद): नजीबाबाद रोड पर  हनुमत पेंदा पुलिस चौकी के पास दो वाहनों की भिड़ंत में सीओ समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीएम एसपी मौके पर पहुंचे। उपचार के लिए सभी घायलों को जिला मुख्यालय के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नजीबाबाद सीओ गजेन्द्रपाल सिंह बुधवार शाम करीब 6:30 बजे गाड़ी नम्बर यूपी 70 एजी 3128 से राजकीय कार्य से बिजनौर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नजीबाबाद रोड पर हनुमत पेंदा पुलिस चौकी के पास विपरीत दिशा से आ रही एसेन्ट कार नम्बर डीएल 8सी एएम 6813 ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में टक्कर मार दी। घटना में सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, गाड़ी चालक पवन ढाका, हमराही सिपाही सौरभ व संजय कुमार तथा एसेन्ट कार चालक अनमोल पुत्र परवेन्द्र निवासी आदर्शनगर कालोनी नजीबाबाद घायल हो गये। हनुमत पेंदा चौकी पर तैनात पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिये  बिजनौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मियों को वेदान्ता अस्पताल तथा अनमोल को बुद्धा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ अस्पताल में चिकित्सकों से वार्ता की। घायलों को खतरे से बाहर बताया गया है।

Posted in

Leave a comment