newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्योहारा थाने में तैनात एसएसआई की हार्ट अटैक से मौत
बिजनौर (मुरादाबाद): स्योहारा थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी की सुबह 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो वर्ष से थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी बुधवार की सुबह उठे और प्रतिदिन की तरह टहल रहे थे कि अचानक गिर पड़े। थाना स्टाफ ने उन्हें तत्काल उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु का कारण हार्ट फेल होना बताया। सहारनपुर निवासी रफल सिंह सैनी के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। बेहद मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के पुलिसकर्मी के असामयिक निधन पर विभागीय अधिकारियों व सहयोगियों के अलावा नगर की जनता ने शोक व्यक्त किया है।

Posted in

Leave a comment