newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना, बर्ड फ्लू के बावजूद गंदगी फैली अजदेव में –चांदपुर/बिजनौर। ब्लॉक जलीलपुर की ग्राम पंचायत अजदेव में सफाई कर्मियों के न आने से गंदगी के ढेर लग गए हैं। शिकायत के बावजूद विभाग कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। कोरोना संक्रमण प्रकोप के बीच बर्ड फ्लू की आमद के चलते भयंकर तबाही का मंजर कब नमूदार हो जाए, कहना मुश्किल भी है और बेकार भी। शासन प्रशासन प्रदूषण दूर करने के लिए योजनाओं को चला कर थक गया, लेकिन सम्बद्ध अधिकारी, कर्मचारियों को कतई परवाह नहीं है। बानगी के तौर पर ब्लॉक जलीलपुर की ग्राम पंचायत अजदेव को देखा जा सकता है। यहां तैनाती के बावजूद सफाई कर्मचारी आने की जहमत नहीं उठाते। इस कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और इनसे उठती भीषण दुर्गंध ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आरोप है कि कोरोना संक्रमण प्रकोप और बीच बर्ड फ्लू के दौर में सफाई को लेकर यह लापरवाही जनता पर भारी पड़ सकती है।

Posted in

Leave a comment