newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

LIC प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ले सकते हैं प्रतिमाह ₹10000

Recap-

नई दिल्ली। भारत सरकार ने LIC वय वंदना योजना का लाभ उठाने की डेटलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है। इस योजना में एक बार निवेश करने पर हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के रूप मिलती रहेगी। न्यूनतम पेंशन ₹ एक हजार व अधिकतम ₹10,000 है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर 10 साल तक एक तय दर से पेंशन मिलती है। इसमें किये गये निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर पेंशन मिलती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करने की न्‍यूनतम उम्र 60 साल है जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। इसमें सालाना ब्याज दर 8- 8.30 फीसद तक का रिटर्न मिलता है और रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना होगा।

वय वंदना योजना के अंतर्गत पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 12,000 रुपए प्रति वर्ष की पेंशन के लिए 1,56,658 रुपए और 1000 रुपए प्रति माह न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए 1,62,162 रुपए का निवेश करना होगा।

प्रति माह कैसे मिलेंगे ₹
किसी व्यक्ति ने 15 लाख रुपए जमा किये हैं, तो 8 % की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हजार रुपए ब्याज मिलेगा। ब्याज की यह रकम मासिक तौर पर 10 हजार रुपए, हर तिमाही में 30000 रुपए और हर छमाही पर 60000 रुपए के तौर पर मिलेगी या फिर साल में एक बार 1,20,000 रुपए करके दी जाएगी। इस योजना के तहत अगर आप पॉलिसी लेते हैं तो 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ-साथ पेंशन भी दी जाएगी और किसी कारण से पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन जमा राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।


योजना के दस्तावेज-
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक खाता की पासबुक
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन ?
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाकर फॉर्म भरने के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर के प्रीमियम राशि को जमा कर अपना अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

ऑनलाइन माध्यम से उठाने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद LIC Vaya Vandana Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पूछी गईं सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |

Posted in

Leave a comment