लखनऊ। अपने युवा पुत्र को असमय खो चुके सांसद कौशल किशोर ने युवाओं को नशा न करने का संकल्प दिलाया। उनके नेतृत्व में सरोजिनी नगर क्षेत्र के गांव माती स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज डेढ़ सौ युवाओं ने जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया। एक नशा मुक्त समाज आंदोलन के लिए पैदल मार्च भी किया।
सांसद कौशल किशोर ने संकल्प कराते हुए लड़के और लड़कियों से कहा कि अपने जीवन को नशे से बचा लीजिए। मैं अपने 28 वर्ष के बेटे आकाश किशोर को मौत से नहीं बचा सका। आप अपने जीवन को नशे से जरूर बचाइए। नशे की लत से दूर रहिए, हर महीने एक या दो लोगों को नशा न करने का संकल्प कराइए, “नशा मुक्त समाज आंदोलन” में लोगों को शामिल कराइये। आप सब लोगों के सहयोग की वजह से 2 वर्ष के अंदर देश के लगभग 75 प्रतिशत लोग नशा मुक्त हो जाएं। हमें नशा मुक्त समाज बनाना है, यह अकेले हमारी नहीं, आप सब की भी पूरी जिम्मेदारी है। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि अपने बेटे की जिंदगी खोने के बाद यह निर्णय लिया है। हम उन घरों के चिरागों को जलाए रखना चाहते हैं, जो नशे की आंधी में घुस जाते हैं और अपने पूरे परिवार को अंधकारमय बना देते हैं। या यूं कहें कि हम उन घरों के बच्चों की जिंदगी बेहतर बनाना चाहते हैं, जो नशे के कारण अपनी और अपने परिवार की जिंदगी तबाह कर देते हैं।

इस अवसर पर पार्षद बीना रावत, पार्षद कमलेश सिंह, समाजसेवी नीता खन्ना, साईं ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित शर्मा, हाथी गांव की प्रधान व सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, ज्ञान चंद ज्ञानी, भारी संख्या में महिलाएं और कई स्कूलों के अध्यापक विजय अवस्थी, अजय अवस्थी मौजूद थे। कार्यक्रम की आयोजिका बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिका जिगना त्रिपाठी थीं।
Leave a comment