newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद में कोरोना वायरस का टीका लगने के अगले दिन रविवार को एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद परिवार ने आरोप लगाया कि टीका लगने के बाद उनकी जान गई। वहीं मुरादाबाद के सीएमओ डॉ एमसी गर्ग नेे बताया कि वार्ड ब्वॉय महिपाल (46) की मौत हार्टअटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मौत का कोरोना वैक्सीनेशन से कोई लेना-देना नहीं है। वार्ड ब्वॉय के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल डा. शशि भूषण, डॉ. निर्मल ओझा और डा. आरपी मिश्रा ने किया। बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।

इससे पहले महिपाल के बेटे विशाल ने आरोप लगाया था कि टीका लगने के बाद मेरे पिता अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्होंने घर वापस आने के लिए दोपहर में मुझे अस्पताल बुलाया और कहा कि ऑटो लेकर आना, क्योंकि वह बाइक नहीं चला सकते हैं। मैं दोपहर 1.30 बजे अस्पताल पहुंचा और उनकी हालत पहले से खराब हो चुकी थी। मुझे लगा कि उनको हल्का बुखार था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें घर लेकर आया और चाय पिलाकर आराम करने के लिए कहा। रविवार को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुझे लगता है कि टीकाकरण के साइड इफेक्ट के कारण उनकी मौत हुई है।’
जानकारी के अनुसार शनिवार को महिपाल ने टीका लगवाया था। उनको पहले से भी सांस फूलने और निमोनिया की बात परिजनों ने स्वीकारी थी। जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय की मौत के बाद सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने महिपाल के घर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली थी।

Posted in ,

Leave a comment