4 साल से अधूरी पड़ी खानपुर खादर में पानी की टंकी
बिजनौर (चांदपुर): जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ब्लाक जलीलपुर की ग्राम पंचायत खानपुर खादर में पानी की टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जल संकट से जूझती करीब 15 हजार की आबादी में इसे लेकर गुस्सा है। ब्लाक जलीलपुर की ग्राम पंचायत खानपुर खादर में अधूरी पड़ी पानी की टंकी का बोर लगभग 4 साल पहले हुआ था। इस टंकी से करीब 15 हजार आबादी को जल संकट से बचाया जा सकता है। यहां के कई गांव का पानी दूषित पाया गया है और इस्तेमाल योग्य नहीं है। जल निगम के अधिकारियों ने भी जांच की थी। आरोप है कि विभाग कि लापरवाही के चलते इस टंकी का कार्य पूरा नहीं किया जा सका। कई बार विभागीय अधिकारीयो को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान ने भी अवगत कराया, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामवासी राजपाल सिंह, रहीस खान, डा० खुर्शीद, हरि सिंह, चरन सिंह, मो. अनस आदि ने जिले के आला अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
Leave a comment