
मंडल मुरादाबाद के जिला बिजनौर में खेत की रखवाली कर रहे युवकों पर हाथी का हमला, एक की मौके पर ही मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग

बिजनौर (धारा न्यूज़): अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव जामनवाला में हाथी ने खेत पर रखवाली कर रहे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार देर रात घटना के समय कई युवक आग जलाकर हाथ ताप रहे थे। बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे पुलिस और वन अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन डीएफओ व आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

अफजलगढ़ के गांव जामन वाला का कुलदीप सिंह गोसाई उर्फ चुन्नू (31 वर्ष) पुत्र बहादुर सिंह मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अपने साथी सुनील, धीरज, रोहित, दीपक, विमल और दिलशाद के साथ गन्ने के खेत की रखवाली करने के लिए गया था। सर्दी से बचने के लिए सभी लोग खेत में आग जला कर हाथ ताप रहे थे। इसी बीच जंगल की ओर से एक हाथी खेत में घुस आया। युवकों ने हाथी को भगाने के लिये शोर मचाना शुरू कर दिया। हड़बड़ाहट में हाथी ने भागते समय पलटकर कुलदीप को उठाकर पटक दिया। कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह जान बचा कर भागे अन्य युवकों ने ग्रामीणों को सूचना दी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व परिजन शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। तब तक हाथी वहां से भाग चुका था, जबकि कुलदीप का शव वहां पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजन शव को घर ले गए। रात में ही वन विभाग को सूचना दी गई। आरोप है कि सूचना के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

बुधवार सुबह वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र सिंह बोहर, राकेश शर्मा, वन दरोगा सुनील राजौरा के अलावा सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, कोतवाल नरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार को समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन डीएफओ, एसडीएम व अन्य आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग करने लगे। डीएफओ की ओर से एसडीओ को भेजा गया, वहीं धामपुर एसडीएम धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Leave a comment