newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तराखंड STF की दक्षिण भारत में बड़ी कार्यवाही, 04 साल से फरार 10 हजार का इनामी तमिलनाडु से गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर का शातिर अपराधी, उत्तराखंड से दस हजार का इनाम, चार साल से फरार पेशा-लूट/चोरी, उत्तराखंड STF की रेड, ग्राम- होसुर जिला कृष्णागिरी राज्य तमिलनाडु

देहरादून। मुजफ्फरनगर के शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद को उत्तराखंड STF ने तमिलनाडु के जिला कृष्णागिरी से गिरफ्तार कर लिया है। वह चार साल से फरार चल रहा था। उस पर उत्तराखंड से दस हजार का इनाम था। जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिण भारत में कहीं छिपा हुआ है। STF के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की गयी। पता चला कि उक्त फरार इनामी बदमाश तमिलनाडु के जिला कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ साल से रह रहा है।
इस पर प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा STF व दून पुलिस की संयुक्त टीम बना कर तमिलनाडु भेजा गया। सूत्रों का दावा है कि आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस) की छापेमार कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वहां की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे लाया जाएगा।

Posted in ,

Leave a comment