
सांप को देवता मान कर कई दिन से पूजा कर रहे ग्रामीण
-सुबह से ही लग जाती है श्रृद्धालुओं की भीड़
-वन विभाग के अधिकारियों सांप को सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की मांग
-ग्राम पैजनियां के जंगल का मामला
बिजनौर। हल्दौर अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनियां के जंगल में निकले एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देवता मानकर कई दिनों से उसकी पूजा करने में लगे हुए है। सांप के दर्शन करने के लिए श्रृद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। कुछ ग्रामीण हाईवे किनारे सांप के पड़ा होने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने वन विभाग केअधिकारियों से सांप को पकड़वाकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की मांग की है।
मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे के किनारे पैजनियां में गांव के किसान खचेडू सिंह पाल का चक है। कुछ दिन पूर्व उक्त किसान का पुत्र अपने चक में कृषि कार्य करने में व्यस्त था। उसके अनुसार अचानक उसके चक के किनारे एक दुर्लभ प्रजाति का करीब छह फुट लंबा और पीले रंग का सांप निकल आया। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। उसने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। सांप देखने को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई दिनों से कुछ क्षेत्रवासी सांप को नाग देवता मानकर उनकी पूजा अर्चना करने में लगे हैं। किसी श्रृद्धालु ने तो देव स्थल का निर्माण करने के लिए पांच नई ईंटे भी उक्त स्थान पर रख दीं। सांप प्रतिदिन हाईवे किनारे स्थित बिल से निकलकर बाहर आ जाता है।
आसपास के क्षेत्रीय श्रृद्धालु सड़क दुर्घटना में उसके दुर्घटना ग्रस्त होने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से सांप को सुरक्षित स्थान छोड़े जाने की मांग की है। वन रेंजर चांदपुर वीएस रावत का कहना है कि टीम भेजकर सांप को उसके शरीर के अनुकूल क्षेत्र व सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया जाएगा।
Leave a comment