newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बेहट (सहारनपुर) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जौली ग्रांट हवाई अड्डे से कार द्वारा शाकंभरी देवी के दर्शन करने के लिए पहुंची। इससे पहले उन्होंने नांगल गांव में स्थित गुरुदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमती प्रियंका वाड्रा का काफिला शिवालिक पर्वतों की घाटियों में स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर पर पहुंचा, जहां उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वीआईपी गेट से मंदिर में लाया गया। लगभग 45 मिनट तक उन्होंने मां शाकंभरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक आदित्य प्रताप राणा मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद, बेहट विधायक नरेश सैनी, हरोड़ा विधायक मसूद अख्तर, जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद प्रियंका गांधी बेहट पहुंची जहां शाकुंभरी तिराहे पर जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गुड्डू पीरजादा, ज़र्मरद हुसैन मास्टर जमील अहमद, वज्जू पीरजादा, पूर्व सभासद आसिफ नबी शेख, अखलाक अहमद, मिर्जा अतीक अहमद, फराज़ अहमद, मोहम्मद दानिश, मुदस्सिर हुसैन, नदीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद इनका काफिला ग्राम रायपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खान का रहीमिया पहुंचा, जहां पर हजारों लोगों ने उनका खैरमकदम किया और हजरत अतीक अहमद ने मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना अब्दुल मालिक मूगीसी राव सलीम अहमद हज़रत मौलाना अतीक अहमद सहित खानका के सभी लोग मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment