newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलवामा के शहीदों को शत शत नमन

शासकीय व शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने निकाला नगर की सड़कों पर कैंडिल व शांति मार्च
विद्या क्लासेस में छात्र छात्राओं ने दी श्रृद्धांजलि

बिजनौर। पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में शासकीय व शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संगठनों ने नगर की सड़कों पर कैंडिल व शांति मार्च निकाला। इसी के साथ विद्या क्लासेस के छात्र छात्राओं ने कैंडिल जला कर अमर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट उत्तर प्रदेश शाखा बिजनौर, सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश (सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप चालक)अटेवा पेंशन बचाओ मंच के अलावा शिक्षा व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने नगर में कैंडिल व शांति मार्च निकाल कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बिजनौर शहर की सड़कों पर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम का उद्घोष गुंजायमान रहा।

वहीं विद्या क्लासेस बिजनौर में छात्र छात्राओं ने पुलवामा अटैक में शहीदों के प्रति श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बच्चों की ओर से पुलवामा हमले में बलिदान देने वाले वीर जवानों के चित्र के समक्ष कैंडिल जला कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
निदेशक पवित्र आर्य ने कहा कि १४ फरवरी का दिन हमें अपने वीरों के पराक्रम और बलिदान के लिए याद करना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित करते हुए, इस प्रकार याद किया-भय कब तक पाला जाए, युद्ध कब तक टाला जाए। तू राणा का वंशज है, फेंक भाला, जहां तक जाए। सह निदेशक दीपांशु जैन ने कहा कि भारत में वीर जवानों के बलिदानी कथा कम नहीं हैं। हमें अपने वीरों को दिल से श्रृद्धांजलि देनी चाहिए। इसअवसर पर हितेश, युवराज, विपुल, यश अग्रवाल के अलावा कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निदेशक पवित्र आर्य व सह निदेशक दीपांशु जैन ने किया।

Posted in

Leave a comment