
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, चालक समेत 3 घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में शनिवार तड़के भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। थाना राया इलाके में कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हादसे की सूचना मृतकों व घायलों के परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार बदायूं के कार सवार चार लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा रोड पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार रोहित (18 वर्ष), सिमरन (20 वर्ष), काजल (15 वर्ष) और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर नीलम, प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह घायल हो गए। हादसे के बाद लगी राहगीरों की भीड़ ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Leave a comment