newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। श्री गोपेश्वर गौशाला, मलिहाबाद में गोकृपा महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जा रहा है।

दुर्गा धर्म जागरण सेवा समिति के संरक्षक ताराचंद अग्रवाल व मानव सेवा संस्थान के अभय सिंह ने बताया कि भविष्य के लिए प्रयत्न किया जा रहा है कि यहां पर अन्य गौशालाओं में होने वाले उत्पाद की भी प्रदर्शनी लगे और गांव आधारित कृषि, ग्रामीणों को कैसे रोजगार मिले, इस प्रकार के प्रशिक्षण और जानकारी भी उपलब्ध हो सके।

गोपेश्वर गौशाला प्रबंधक और अवध प्रांत के गोपालक गौ संवर्धन प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गाय के गोबर, गोमूत्र का व्यवसायिक उपयोग, ज्योतिष में गाय का स्थान, वेदों में गाय का महत्व और पर्यावरण की दृष्टि से गाय की उपयोगिता जैसे विषयों पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जो गौशाला गांव आधारित रोजगार या ऐसे उत्पाद बना रही हैं, उनको गौशाला में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रमोशन देना, उनको एक मंच देना और उनको संसाधन उपलब्ध कराना, आने वाली समस्याओं का निराकरण शासन के माध्यम से कराना भी शामिल है। गोपेश्वर गौशाला के सचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में इंद्रेश जी उपाध्याय वृंदावन के श्री मुख से भागवत कथा होगी, जिसका शुभारंभ विश्व विख्यात सुंदरकांड सम्राट पंडित अजय याग्निक सुंदरकांड के द्वारा करेंगे। श्री धाम अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज द्वारा उद्घाटन होगा।

कथा का उद्देश्य गांव केंद्रित होकर समाज के विभिन्न लोगों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और समाज में गाय के प्रति जागरूकता पैदा करना है। लखनऊ में कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाएं इस कथा में सहयोगी की भूमिका में सहयोग कर रही हैं । यहां पर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा भारती के माध्यम से लगेगा।

Posted in

Leave a comment