newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कुत्ते का पीछा करते घर में घुस आया गुलदार
घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ पाई वन विभाग की टीम

बिजनौर। अफजलगढ के ग्राम नाबका में कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में घुस आया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों रेस्क्यू आपरेशन चला कर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। बाद में गुलदार को अमानगढ़ रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि ग्राम नाबका में कुत्ते का पीछा करते हुए एक गुलदार रघुवीर सिंह के घर में घुस आया। पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख गुलदार एक कमरे में छिप गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार उक्त कमरे को घेर कर बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले से वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बड़ी कठिनाई के साथ गुलदार को पिंजरे में बंद किया गया। वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद गुलदार को अमानगढ़ की रेंज में छोड़ दिया।

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान मेघनाथ सिंह, परविंदर चौहान, रूप सिंह, सुधीर कुमार, शिवनाथ सिंह, रमेश, महिपाल, परवीन, नरेश आदि ने बताया कि वन क्षेत्र समीप होने के कारण जंगली जानवर गांव में अक्सर घुस आते हैं। सूचना के बावजूद वन विभाग के कर्मी समय पर नहीं पहुंचते।
वहीं कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है। दूसरी ओर वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

समाचार सौजन्य से—

Posted in

Leave a comment