newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पंचायत चुनाव के लिए पुलिस मुस्तैद, हिस्ट्रीशीटर थाने आकर लगाएंगे हाजिरी,
उपद्रवियों को बख्शने के मूड में नहीं है पुलिस

बिजनौर। पंचायत चुनाव के दौरान लड़ाई
झगड़े और अपराध बढऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है। अन्य दिनों की भांति रविवार को भी पुलिस अफसरों ने मतदान स्थलों का दौरा किया। हर सप्ताह हिस्ट्रीशीटर को थाने में पहुंचकर रजिस्टर में हाजिरी लगाने की व्यवस्था की गई है।

पंचायत चुनाव के दौरान संभावित उपद्रव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था कर रहा है। चुनाव में खलल डालने वालों पर शिकंजा कसने को पुलिस ने पूरी तैयारी की है। पुलिस की उन पर निगाह बनी हुई है। गांव-गांव में ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी का धंधा भी बढ़ जाता है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक प्लान बना रखा है। वहीं हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्हें प्रत्येक रविवार को थाने में दस बजे पहुंचकर रजिस्टर में हाजिरी लगाने को कहा गया है। चुनाव नजदीक होने के चलते अपराधियों पर निगाह रखने के लिए चौकीदारों को विशेष निर्देश दिये गए हैं।

“चुनाव में शांति भंग करने की आशंका करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिलाबदर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। एक माह में पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है। अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक अपराधी को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
-डा. धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर

सौजन्य से kridha’s
Posted in

Leave a comment