बिजनौर में मिले दो कोराना संक्रमित, दो सक्रिय
बिजनौर। जिले में रविवार को दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर चार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढक़र 4447 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 4377 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मात्र दो सक्रिय रोगी शेष हैं।
जनपद में रविवार को नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम चौगांवा निवासी एक 61 वर्षीय पुरुष एवं 59 वषीय महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 4447 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 4377 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले भर से 343423 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हंै। सीएमओ कार्यालय को अब तक 342533 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच में 338114 निगेटिव पाए गए हैं, मात्र 890 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

लोग लापरवाही न बरतें-सीएमओ
सीएमओ डा. विजय यादव ने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें। मास्क का प्रयोग करें। भीड़ का हिस्सा न बनें। साबुन अथवा सेनीटाइजर से नियमित अंतराल पर हाथ साफ करते रहें। आसपास सफाई का ख्याल रखें। याद रखें जागरूकता के बिना कोरोना की चेन नहीं तोड़ी जा सकती।
Leave a comment