
विवाह समारोह में रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकने वाला आरोपी गिरफ्तार, समाज सेविका यशोदा यादव ने तलाश कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में था रोष

मेरठ। विवाह समारोह में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने वाले व्यक्ति को एक समाज सेविका यशोदा यादव ने तलाश कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट थाना इलाके के समर गार्डन निवासी नौशाद के रूप में हुई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

मेरठ के एक विवाह समारोह में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद तमाम हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। अपने अपने स्तर से सभी इस कुकृत्य करने के आरोपी को तलाश रहे थे। हिंदू जागरण मंच ने आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर देते हुए गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

बताया गया है कि मेरठ की एक समाज सेविका यशोदा यादव तलाशते हुए आरोपी तक पहुंच गई। यशोदा यादव ने उसको, उसके ठेकेदार शकील के घर से पकड़ा और पीटते हुए सड़क तक ले आई और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट थाना इलाके के समर गार्डन निवासी नौशाद के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में नौशाद ने बताया कि बीती 16 फरवरी की रात अरोमा गार्डन में एक विवाह समारोह के दौरान उसने रोटियां बनाई थीं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि ऐसा उसने किसके कहने पर किया।
Leave a comment