

पति की तीसरी पुण्यतिथि पर पत्नी ने दी श्रद्धांजलि और गरीबों को बांटे अंगवस्त्र, स्व. सतबीर पहलवान की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जनप्रतिनिधि व नागरिक।


लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र के भदेसरमऊ गांव में स्व. सतबीर पहलवान संभावना व ऊर्जा से भरपूर एक उत्साही युवा समाजसेवी थे। समाज और सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार संवेदना से परिपूर्ण था। सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों में अग्रणी सतबीर दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। अपनी व्यवहार कुशलता तथा सक्रियता के बलबूते पर के क्षेत्र में नए आयाम देने के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह विचार युवा समाजसेवी तथा समाजसेवी स्व सतबीर पहलवान की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने व्यक्त किए।

सोमवार को मलिहाबाद के स्थित भदेसर मऊ गांव में समाधि स्थल पर सुबह से परिजन व करीबियों सहित नगरजन की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। यहां पुष्प अर्पित करते हुए युवा नेता के प्रति भाव पूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।




श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सभी दलों और वर्ग-समुदाय के जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल रहे। स्व. सतबीर पहलवान की पत्नी समाजसेवी रेखा यादव ने अपने निजी निवास पर गरीब- व असहाय लोगों को भोजन करवाया। उसके साथ ही साथ बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरण कर उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई।

इस कार्यक्रम में स्व. सतबीर पहलवान के करीबियों व सहयोगियों सहित परिवार के करीबियों की सक्रिय भागीदारी रही।
Leave a comment