newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


एक साल से अज्ञातवास में है स्योहारा पालिका की एंबुलेंस
जनता के धन को लगाया जा रहा पलीता
संचालन कब से होगा नहीं किसी के पास जवाब
बिजनौर। विकास के नाम पर जनता के पैसे की किस तरह बर्बादी की जाती है। इसका जीता जागता उदाहरण जनपद बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका परिषद का है। यहां विकास के नाम पर स्योहारा की जनता की सेवा के लिए लाई गई एंबुलेंस का एक साल होने के बाद भी उसका संचालन नहीं किया जा सका है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी २०एटी६७४२है, परिवहन कार्यालय से भी जानकारी हासिल करने पर पता चल जाएगा कि यह कितनी पुरानी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग साढ़े सात लाख रुपए कीमत की एंबुलेंस को लगभग एक साल हो गया है। लोगों की जान बचाने के लिए लाई गई एंबुलेंस आज खुद अपने वजूद को नहीं बचा पा रही है। जनता की नजरों से छिपाकर एक ऐसे स्थान पर एंबुलेंस को खड़ा किया गया है, जहां उसका पुरसाहाल कोई नहीं है। जनवरी 2020 को नगर पालिका परिषद द्वारा द्वारा लाई गई इस एंबुलेंस की शक्ल-ओ-सूरत जनता तो छोडि़ए नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भी नहीं देखी है। जनता से एम्बुलेंस के बारे पूछा जाता है तो उनका जवाब इंकार में होता है। पालिका प्रशासन से इस विषय में अगर सवाल पूछे जाते हैं कि एंबुलेंस कहां है तो कहा जाता है कि सुरक्षित स्थान पर खड़ी है,लेकिन वह सुरक्षित स्थान कहां है यह नहीं बताया जाता। एंबुलेंस की कीमत पूछें तो कहा जाता है कि जेम पोर्टल पर देख लीजिए। एंबुलेंस सेवा में क्यों नहीं है तो कोरोना काल का हवाला दिया जाता है। हालांकि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र पांडे इस बात को स्वीकारते हैं कि नगरपालिका में जनता की सेवा के लिए एक एंबुलेंस लाई गई है, परंतु यह कब तक चलेगी इसका कोई संतोषजनक जवाब वह नहीं दे पाए।
नगर पालिका के सभासद सीधे-सीधे नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर एक साल के अंतराल में नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में अभी तक एंबुलेंस के संचालन को लेकर सहमति क्यों नहीं बन पाई। क्या एंबुलेंस को लाने से पहले से पहले बोर्ड मीटिंग में इस पर चर्चा नहीं की गई थी? सवाल बहुत हैं जिनके जवाब नगर की जनता ढूंढ़ रही है। यदि एंबुलेंस के किराया निर्धारण करने देर की गई तो वह दिन दूर नहीं जब एंबुलेंस खड़े-खड़े मलबे के रूप में तब्दील हो जाएगी और उस समय उसकी कीमत ना के बराबर होगी।

Posted in

Leave a comment