
फरवरी में ही सताने लगी अप्रैल महीने जैसी गर्मी
गर्मी बढ़ने से हल्के कपड़ों में दिखाई देने लगे लोग, सुबह-शाम ही गुलाबी सर्दी का अहसास
बिजनौर। फरवरी महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। पारा उछलकर 32 डिग्री सेल्सियस तक जा पंहुचा है। अभी फरवरी माह के तीन दिन शेष हैं, लेकिन गर्मी रोजाना बढ़ती जा रही है।
बसंत ऋतु के बाद से ही मौसम में बदलाव की आहट भी साफ झलकने लगी है। दिन में तेज गर्मी होने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसान शेष रह गया है। तेज धूप के चलते लोगों का धूप में खड़ा होना मुश्किल हो चला है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं होने से पारा निरंतर चढ रहा है। दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पंहुचने से लोगों को गर्मी अहसान होने लगा है। लोगों ने दिन में गर्म कपडों को लगभग छोड़ दिया है और हल्के कपड़ों में ही दिखने लगे हैं। बाजारों में महिलाएं चटक धूप के कारण चेहरे को ढांपकर आती-जाती देखी जा रही हैं। तो वहीं लोगों का कहना है कि गर्मी के जल्द आने से गेहूं की पैदावार पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

Leave a comment