
सैडिल डैम इलाके में जंगली जानवरों का आतंक
हाथी-बाघ लगातार कर रहे चहलकदमी
हमलों की आशंका से कर्मचारी सकते में
कालागढ़। सैडिल डैम इलाके में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वन्यजीवों की लगातार आमद तथा हमलों की आशंका को लेकर कर्मचारी सकते में हैं। इक्कड़ हाथी ने सैडिल डैम स्थित पवेलियन मैदान में पंहुचकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने वहां मौजूद बेशकीमती फुलवारी को रौंदकर बर्बाद कर दिया। दूसरी ओर बीते कई दिन से मीरा स्रोत तथा कांदरू मंदिर सहित आसपास बाघ को लगातार चहलकदमी देखा जा रहा है। डैम क्षेत्र सहित सडक़ के किनारे वन्यजीवों की मौजूदगी के चलते बांध क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक तथा कर्मचारी खासे परेशान हैं।
संबंधित जेई अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं सैडिल डैम प्रभारी एई मनोज लिखवार का कहना है कि लगातार वन्यजीवों की मौजूदगी से डैम के अनुरक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
Leave a comment