newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक मार्च से इन 10 राज्यों में निःशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड
दिल्ली। एक मार्च से आयुष्मान अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। हितग्राही 01 मार्च से कार्ड बनाने के लिए स्थानीय अस्पताल में सम्पर्क कर सकते हैं। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसकी मॉनीटिरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है।
नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फरवरी 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। 10 राज्यों में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुदूचेरी आदि शामिल हैं।

Posted in

Leave a comment