अखिलेश के करीबी अनिल यादव ने कहा अलविदा! अखिलेश यादव के करीबी नेता ने छोड़ी पार्टी। पत्नी पर सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी से हुए आहत। पंखुड़ी पाठक पर अभद्र टिप्पणी से आहत अनिल यादव का सपा से इस्तीफा
अनिल की पत्नी पंखुड़ी पर पार्टी के कुछ नेताओं ने की थी अशोभनीय टिप्पणी।
जौनपुर गए सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर को पंखुड़ी ने किया था ट्वीट।
ट्वीट करने के बाद कई एसपी नेताओं ने पंखुड़ी पर की थीं अशोभनीय टिप्पणियां।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेता अनिल यादव ने पार्टी छोड़ दी है। अनिल यादव ने ट्वीट कर कहा, समाजवादी पार्टी के साथ मेरा सफ़र समाप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, आज आप सभी ने ट्विटर पर मेरा स्टेटस देखा होगा, जिसमें मैंने समाजवादी पार्टी के साथ संबंध समाप्त होने की बात कही है। साथियों आप सभी ने देखा होगा कि मेरे लिए ये बहुत ही मुश्किल फैसला था, बहुत ही कठिन फैसला था क्योंकि जिस पार्टी से आप कॉलेज के दिनों से जुड़े हो उसे आप एक दिन में नहीं छोड़ सकते और जहां पार्टी में रहकर आपने विभिन्न पदों पर काम कर रखा हो। मैं नोएडा का महानगर अध्यक्ष रहा, मैं पार्टी का प्रवक्ता रहा। अलग-अलग जिलों में जहां पर भी पार्टी ने प्रचारक की भूमिका में मुझे भेजा चाहे सोनभद्र हो, चाहे गोरखपुर हो चाहे कैराना हो चाहे लखनऊ हो, जहां पार्टी ने मुझे भेजा, जिस तरह की जिम्मेदारी दी, मैंने बाखूबी निभाई।
अनिल यादव ने आगे कहा, लेकिन कल मैंने देखा कि मेरी पत्नी के स्टेटस पे कुछ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अभद्र टिप्पणियां कर रखी हैं। वो अभद्र टिप्पणियां मैं समझता हूं कि सभ्य समाज में किसी के लिए भी नहीं महिला के लिए नहीं होनी चाहिए। उन टिप्पणियों पर मुझे उम्मीद थी कि पार्टी की तरफ से कोई एक्शन लिया जाएगा जिससे कि, चाहे दूसरे दल की ही महिला हो लेकिन असभ्य नहीं होना चाहिए। मुझे लगा कि पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई होगी लेकिन बजाय इसके मैंने देखा कि जो आधिकारिक समाजवादी पार्टी के ग्रुप हैं, वहां पर मुझे ही नसीहत दी जा रही थी कि आप अपनी पत्नी को समझाइए नहीं तो हम लिखना शुरू करेंगे।

पंखुड़ी पाठक ने विरोध जाहिर करते हुए यूपी पुलिस से भी ट्विटर पर ही शिकायत की। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर, पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल यादव का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें ही पंखुड़ी को समझाने की नसीहत दे गई। साथ ही उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल बाहर कर दिया गया।
क्यों मचा हंगामा, जानें पूरा मामला-
जौनपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उनकी एक फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो में अखिलेश यादव परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे थे। तस्वीर में उनके सामने खाना और बिस्लेरी पानी की बोतल रखी हुई थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक सरल पटेल ने इस फोटो को ट्वीट किया, जिसे पंखुड़ी पाठक की तरफ से भी ट्वीट किया गया। इसके बाद ही एसपी नेता ने पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की। इस्तीफा दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अनिल यादव की प्रशंसा की जा रही है। विदित हो कि पंखुडी पाठक अनिल यादव की पत्नी हैं। पंखुड़ी पाठक यूपी कांग्रेस कमिटी की सोशल मीडिया विंग की उपाध्यक्ष हैं। पहले वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़ी रह चुकी हैं।
Leave a comment