newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महाशिरात्रि से पूर्व कांवर सज्जा सामग्री के बाजार सजे
बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व के निकट आते ही नजीबाबाद नगर में कांवर सजाने के सामानों की बिक्री को बाजार सज गए हैं। कांवर लेने जाने की तैयारियों में जुटे लोग जमकर कांवर सज्जा के सामान की खरीददारी कर रहे हैं। मंगलवार को नगर में विभिन्न बाजारों में कांवर को सजाने में प्रयोग किए जाने वाले सामान की बिक्री के लिए दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं। महाशिवरात्रि पर्व के पहले ही नगर व आसपास के क्षेत्र के शिव भक्त हरिद्वार से कांवर में पवित्र गंगा जल भरकर लाने की तैयारियां करने में जुट गए हैं। अपनी कांवरों को सजाने के लिए शिव भक्त बाजारों से आर्टिफिशियल फूलों की झालरें, रीबन, गोटा, विभिन्न प्रकार के खिलौने, तस्वीरें व मूर्तियों की खरीददारी कर रहे हैं। इसके चलते कांवर सज्जा के सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

Posted in ,

Leave a comment