newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार की  चहलकदमी से भयभीत हैं अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम भागीजोत के ग्रामीण
खेतों पर जाने में हो रही परेशानी


बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र में लगातार गुलदार की मौजूदगी के चलते ग्रामीण खासे भयभीत हैं। गुलदार के डर से लोग पर नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
गांव भागीजोत निवासी विजय सिंह के मुताबिक मंगलवार को शाम वह खेत पर जा रहा था। इसी दौरान खेत में स्थित शीशम के पेड़ के नीचे बैठे गुलदार पर उसकी नजर पड गई। गुलदार को देखते ही उसके होश फाख्ता हो गये तथा वह उल्टे पैरों वापस गांव आ गया। खेत में गुलदार की मौजूदगी की खबर के बाद शोर-शराबा करते हुए अनेक ग्रामीण खेत पर पहुंचे,  लेकिन  तब तक गुलदार वहां से नदारद हो चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद देर रात गुलदार को गांव में चहलकदमी करते देखे जाने के बाद उसको भारी मशक्कत करके बामुश्किल जंगल की ओर खदेड़ा जा सका।
ग्राम के वीर सिंह, राजपाल, महेश कुमार, लाखन सिंह, महिपाल सिंह तथा थान सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन सप्ताह के दौरान तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद गुलदार को पकडऩे के लिये पिंजरा लगाया गया था। एक पखवाड़े के दौरान गुलदार तो पिंजरे के भीतर कैद नहीं हुआ। अलबत्ता वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़े बगैर ही यहां से पिंजरा हटा लिया गया। इसके चलते ग्रामीण खासे भयभीत हैं तथा खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने विभागीय आला अधिकारियों से गुलदार को शीघ्र पकड़वा कर समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं वन दरोगा सुनील राजौरा का कहना है कि तीन दिने पहले गांव अलियारपुर में हुई घटना के बाद पिंजरा गांव अलियारपुर स्थानातंरित कर दिया गया था। अब फिर यहां लगवा दिया जाएगा।

Posted in

Leave a comment