newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मलिहाबाद पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर 2 आरोपियों को भेजा जेल

लखनऊ। जिले की मलिहाबाद कोतवाली पुलिस ने सामान चोरी की घटना का खुलासा 24 घंटे में कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी मलिहाबाद चिरंजीव मोहन बताया कि किसान इदरीश के यहां से चोरों ने इंजन सॉफ्ट व पुली आदि सामान की चोरी कर ली थी । रहीमाबाद चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ने शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी रवि और रामखेलावन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान इंजन पुली साफ्ट इत्यादि बरामद कर लिया है ।

ये है पूरा मामला-

मामले की जानकारी में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थीं। मलिहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के 24 घंटों के अंदर खुलासे के बाद किसान इदरीश ने मलिहाबाद पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार द्वारा लगातार मेहनत करने के बाद उन्हें उनका सामान 24 घंटे के अंदर मिल गया है ।

Posted in ,

Leave a comment