newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Indian Navy से रिटायर्ड Commissioned Officer – Commander (Lt. Col.) व आशाराज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आरपी सिंह Indevin Times के संरक्षक समिति के सदस्य बने।

भारतीय नौसेना से रिटायर्ड Commissioned Officer, Commander (Lt. Col.) व आशाराज फाउंडेशन के अध्यक्ष आरपी सिंह को Indevin Times की संरक्षक समिति का सदस्य बनाया गया है।

आशाराज फाउंडेशन के कार्यालय पर उन्हें इंडेविन टाइम्स का आईडी पहनाकर संरक्षक समिति में शामिल किया गया। इस अवसर पर श्री आरपी सिंह ने इंडेविन टीम को स्वर्णिम विजय वर्ष की एक पुस्तक भी भेंट की।

कार्यक्रम के दौरान इंडेविन टाइम्स के संपादकीय मंडल से शुभम त्रिवेदी, आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी, रजत पाल, महाप्रबंधक अनुपम त्रिवेदी, सर्कुलेशन हेड मुकेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ शिवम शर्मा, सुरेश कश्यप, अखिल त्रिपाठी व शिव कुमार पांडेय आदि ने श्री सिंह का माल्यार्पण किया।

Posted in ,

Leave a comment