जिन्दगी बचाने में रक्त की बूंद-बूंद अहम : दानवीर सिंह
चैरिटेबल ब्लड सैंटर का किया गया शुभारम्भ
बिजनौर। नजीबाबाद में पहले चैरिटेबल ब्लड सैंटर के शुभारम्भ अवसर पर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक दानवीर सिंह ने कहा कि उक्त ब्लड सैंटर नगर व आसपास के क्षेत्र के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगा। गुरुवार को कोटद्वार-कोतवाली मार्ग पर जन-जीवन कल्याण समिति की ओर से स्थापित नगर के पहले नजीबाबाद चैरिटेबल ब्लड सैंटर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक दानवीर सिंह ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य गन्ना प्रबंधक डा. एसएस ढाका, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलवीर सिंह, चेरिटेबल ब्लड बैंक के संयोजक वरूण पोखरियाल, निदेशक प्रदीप सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि दानवीर सिंह ने कहा कि रक्त की बूंद-बूंद जिंदगी के लिए अहम होती है। रक्तदान मानवता के लिए सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि नगर के लिए पहला चैरिटेबल ब्लड सैंटर नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि जीवन कल्याण समिति की ओर से संचालित नजीबाबाद चैरिटेबल ब्लड सैंटर को शुरू करने के पीछे उनका मूल उद्देश्य यह है कि नगर के लोगों को जब भी रक्त की आवश्यकता पड़ती थी, उन्हें महानगरों में जाना पड़ता था। इसलिए उन्होंने इस ब्लड सेंटर की स्थापना की। इसमें रक्त से संबंधित सभी कंपोनेंट्स प्लेटलेट्स, प्लाज्मा इत्यादि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी ने रक्त दान को महादान बताते हुए कहा कि इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक के संयोजक वरूण पोखरियाल और निदेशक प्रदीप सिंह ने सरकारी दरों पर 24 घंटे ब्लड सैंटर से जरूरतमंदों को रक्त दिए जाने की बात कही। ब्लड बैंक से मांग के अनुसार ब्लड के सभी जरूरी कंपोनेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने डेंगू के दौरान जरूरी प्लेटलेट्स की सुविधा भी केंद्र पर उपलब्ध रहने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्लड सैंटर से उक्त सुविधाएं वर्ष के 365 दिन तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। चैरिटेबल ब्लड सैंटर के शुभारम्भ के अवसर पर डा. मोहित कुमार, डा. एसके शर्मा, दिनेश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी, डा. जुनैद अंसारी, डा. उस्मानी, शैलेंद्र चौधरी, शक्ति चौधरी, मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment