
बिजनौर में मिले 21 नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद में शुक्रवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है। पुलिस लाइन बिजनौर में भी एक संक्रमित मिला है। अब जिले में सक्रिय केस की संख्या 248 हो गई है।
जिले में शुक्रवार को 1963 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1942 निगेटिव निकले, जबकि 21 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में नसीरपुर बनवारी धामपुर, खानपुर चांदपुर, धामपुर, तिसोतरा, रईसान हल्दौर, फरीदपुर निजाम हल्दौर में 3, खेड़ा हल्दौर में 2, सबलपुर बीतरा, करौंदा पचदू में 2, पुलिस लाइन बिजनौर, मोहल्ला जाटान बिजनौर, कमला सराय शेरकोट, गंगानगर सिविल लाइंस बिजनौर, इनामपुरा हल्दौर, जमनावाला हल्दौर, खैराबाद हल्दौर व खिरनी निवासी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान में जिले में कुल केस 4739, ठीक होने वालों की संख्या 4424 है। अब तक 67 की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय केस की संख्या 248 है।
—-
Leave a comment