बिजनौर में मिले 92 नए केस। शनिवार को प्राप्त हुईं कुल 1957 टैस्ट रिपोर्ट। एक्टिव केस की संख्या 334 हुई।
बिजनौर। जिले में शनिवार को कुल 92 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1957 टैस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं, 92 पॉजिटिव के साथ ही 1865 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एंटीजन 982, आरटीपीसीआर 1011 व प्राइवेट लैब समेत संख्या 2013 है। अब तक कुल 412152 सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि 409942 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, 2210 रिपोर्ट आनी बाकी हैं। अब तक निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 405111 है, जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4831 पहुंच गई है। मृत्यु के मामले 67 हैं तथा कुल एक्टिव केस की संख्या 334 है।



Leave a comment