newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विदुर कुटी के जीर्णोद्धार को जनांदोलन बनाने में जुटे स्वामी अंश चैतन्य
प्रधानमंत्री को भेजा विदुर कुटी के जीर्णोद्धार को पत्र, डीएम से लेकर सीएम तक पहुंचा चुके हैं शिकायत

बिजनौर/हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने महाभारत कालीन विदुरकुटी के जीर्णोद्धार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। वह अब इस मुद्दे को जनांदोलन बनाने की तैयारी में हैं। इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज

हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने बताया कि विदुर कुटी जनपद बिजनौर का प्रमुख ऐतिहासिक एवं हिन्दू धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां पुरातन काल से महात्मा विदुर का मन्दिर गौशाला व आश्रम विद्यालय आदि स्थापित हैं। विश्व का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल होने के नाते केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए हर वर्ष अनुदान आता है। आम जनता द्वारा भी अनुदान दिया जाता है, इसके बावजूद भी यहां की व्यवस्था विकास कार्य जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। महाभारत सर्किट व भारत के शीर्ष आइकॉनिक स्थलों में भी चयनित इस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व की ऐतिहासिक महात्मा विदुर की तपोभूमि आज भी विकास के लिए तड़प रही है। प्रबंध समितियों के गोलमाल करने के कारण आज भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। बाहर से आए दर्शनार्थियों के लिए यहां न तो भोजन की व्यवस्था है और न ही ठहरने की व्यवस्था। स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। कभी विदुर कुटी के मंदिर की पैडिय़ों से छू कर अवरिल बहने वाली मां गंगा वर्तमान में यहां से दो किलोमीटर दूर जा चुकी है। उक्त स्थान पर गंगा स्नान पर्व पर विशाल मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है, जिसमें लाखों की संख्या में जनता आस्था के महापर्व में स्नान करने आती है। गंगा का जल गहरा होने के कारण अनेकों दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। श्रद्धालु बरसात के मौसम में भयानक रूप धारण की हुई मां गंगा के जल में स्नान करते हैं। स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रशासन को आदेशित कर विदुर कुटी तीर्थ स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जाए। मां गंगा को एक नहर का रूप देकर विदुर कुटी के बराबर से निकाला जाए। ऐसे प्रबंध किये जाएं जिससे महात्मा विदुर के आश्रम, गौशाला, विद्यालय, मंदिर का विकास उच्च स्तर पर हो सके। ज्ञातव्य है कि इससे पहले उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

Posted in

Leave a comment