
एलईडी बल्ब पिघलकर बिस्तर पर गिरा। बिस्तर ने पकड़ी आग। चपेट में एक बच्ची की झुलस कर मौत, एक गंभीर
बिजनौर। किरतपुर के ग्राम डवासोवाला उमरी में बुधवार की रात्रि एलईडी बल्ब पिघल कर बिस्तर पर गिरने से लगी आग की चपेट में आ कर सोती हुई दो बच्चियां झुलस गई। उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, दूसरी की हालत गंभीर है। बच्चियों की मां का देहांत कई वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो चुका है।
ग्राम डवासोवाला उमरी में दयाराम सैनी अपनी दो पुत्री 8 वर्ष आरजू और 6 वर्ष नीतू के साथ रहता है। बीमारी के चलते कई वर्ष पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया था। बुधवार की रात्रि दस बजे दयाराम चुनाव के कारण गांव में गया था। उसकी दोनों पुत्री कमरे में बिस्तर पर सो रही थीं। रात्रि 10 बजे बिस्तर के ऊपर दीवार में लगा एलईडी बल्ब पिघलने लगा। उससे निकली चिंगारी गिरने से बिस्तर में आग लग गई। आग लगने से दोनों बालिका झुलसने लगीं। दोनों बालिकाओं ने शोर मचाया लेकिन रात्रि में किसी ने नही सुना। काफी देर बाद दयाराम जब घर पहुंचा तो बिस्तर में आग लगी हुई थी तथा कमरे में धुंआ भरा हुआ था। मौके पर दोनों बालिकाएं कराह रही थीं। दोनों बालिकाओं के आग में जलने की बात पता चलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रात्रि में ही ग्रामीण दोनों झुलसी बालिकाओं को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां बिजनौर ले गए। गुरुवार प्रात: उपचार के दौरान नीतू की मौत हो गई, जबकि आरजू की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम ने गांव का दौरा कर घटना की जानकारी हासिल की। सूचना पर पहुंचे कोतवाल जीत सिंह ने बालिका नीतू का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
पिघला क्यों एलईडी बल्ब-लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि एलईडी बल्ब पिघला क्यों? लोगों का मानना है कि उक्त बल्ब किसी अच्छी कंपनी का न होकर लोकल रहा होगा। हो सकता है कि वोल्टेज बढ़ी हो और यह लोड न झेल पाया हो। यही कारण रहा कि पिघल कर गिर गया और बिस्तर ने आग पकड़ ली।
Leave a comment