
भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनू के प्रचार में तेजी-बिजनौर। ब्लॉक मोहम्मद पुर देवमल की जिला पंचायत वार्ड नंबर 1 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनू बाल्मीकि का चुनाव प्रचार तेज गति पकड़ चुका है। गुरुवार को उन्होंने ग्राम आंगा खेड़ी, द्वारका पुरी, डेरीयो आदि गांवों का दौरा किया व अपने चुनाव चिन्ह केतली का प्रचार किया। साथ में वार्ड संयोजक चौधरी अनिल कुमार, वार्ड सह संयोजक एवं मंडल महा मंत्री राजनारायण शर्मा, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, रानी देवी आदि शामिल रहे।
Leave a comment