newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। कोरोना से संबंधित मामलों पर AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहान और DG हेल्थ डॉ. सुनील कुमार ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं-

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना ज्यादातर सामान्य बीमारी है। ज्यादातर आप घर से योगा करके ही ठीक हो सकते हैं। यह माइल्ड बीमारी है। केवल 10-15 फीसदी ही सेवर हो सकती है। अगर सांस के रिलेटिड दिक्कत हो रही है तो तुरंत आक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं है। आप पेट के बल लेट सकते हैं। ब्रीथिंग एक्सरसाइज करें, पेनिक न करें।’ कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति से जनता में पैनिक है, लोगों ने घर में इंजेक्शन, सिलेंडर रखने शुरू कर दिए हैं, जिससे इनकी कमी हो रही है। कोरोना आम संक्रमण है, 85-90 फीसदी लोगों में ये आम बुखार, जुकाम होता है। इसमें ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की जरूरत नहीं पड़ती। जो मरीज घर हैं और जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 से ज्यादा है उन्हें रेमडेसिविर की कोई जरूरत नहीं है और अगर आम रेमडेसिविर लेते हैं तो उससे आपको नुकसान ज्यादा हो सकता है, फायदा कम होगा।

मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि RT-PCR टेस्ट आते ही आप अपने लोकल डॉ. से संपर्क करें। 90 फीसदी से ज्यादा लोग घर में ही ठीक हो जाएंगे। अनुलोम-विलोम योगा से लंग्स को बेनिफिट मिलता है। अस्पताल तभी जाना है जब ऑक्सीजन बहुत ज्यादा गिर रही है। मास्किंग, हैंड सेनेटाइजिंग, सोशल डिस्टेंसिंग को विकसित करें। शादियों पार्टियों में न जाएं। गैदरिंग से दूर रहें, बाहर से आने वाले युवा पहले मास्क को दूर करें और कपड़े चेंज कर फिर अपने घरवालों से मुलाकात करें।

डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस डॉ. सुनील कुमार ने कहा, ‘हम सब आपके सामने आ रहे हैं कि तथ्यों पर ध्यान दें। पैनिक न हों।

Posted in ,

Leave a comment