
सबसे ज्यादा 572 वोटों से बीडीसी प्रत्याशी नीलम यादव विजयी
मलिहाबाद,लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ की विकास खण्ड मलिहाबाद में बीते 19 अप्रैल को चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए थे।

इसकी मतगणना रविवार को मलिहाबाद स्थित गया प्रसाद इंस्टीट्यूट में सुबह 8 बजे से कोविड प्रोटोकाल के तहत शुरू हुई। विकास खण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी का चुनाव लड़ने वाली अमानीगंज गांव निवासिनी नीलम यादव पत्नी मनोज यादव ने कुल 810 वोट हासिल की और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्ञानवती को मात्र 238 वोट मिले। इस तरह से नीलम यादव ने कुल 572 मत पाकर सबसे बड़ी जीत हासिल की है। नीलम की इतनी बड़ी जीत से पंचायतवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Leave a comment