newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना संक्रमण ने दिया विद्युत विभाग का तगड़ा झटका
काल के गाल में समा गए कई अधिकारी कर्मचारी

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने विद्युत विभाग को जोर का झटका दिया है। मुरादाबाद जोन में बड़े अफसर से लेकर आफिस स्टॉफ तक कई लोगों को विभाग अब तक खो चुका है। वहीं मुरादाबाद शहर के तीनों डिवीजन के बिजलीघरों पर तैनात कई अफसर और स्टाफ संक्रमित बताए गए हैं। कई ठीक होकर जैसे तैसे बिजली सप्लाई को सुचारू कराने के काम में जुटे हुए हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संक्रमण की लहर से विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है, इसकी भरपाई जल्द होना मुश्किल है।
कोरोना संक्रमण में के इस दौर में व्यवस्थाएं कराने से जुड़े डीएम, सीडीओ भी संक्रमित हो चुके हैं। जिला स्तर के कई अधिकारी संक्रमित होकर स्वस्थ्य हो गए तो वहीं कई जिंदगी की जंग हार गए।
बताया  जाता है कि बिजली विभाग अधिकारियों कर्मचारियों के फ्रंट लाइन पर काम करने के कारण लगातार लोगों के संपर्क में होने से काफी लोग संक्रमित हो गए। इस कारण कई अधिकारियों की संक्रमण से मौत हो गई तो कई अधिकारी व स्टाफ पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसालेट हो चुके हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शहर के डिवीजन तीन में सबसे अधिक स्टाफ इस संक्रमण से जूझ रहा है। एसडीओ, जेई के साथ ही आफिस स्टाफ भी संक्रमित हुआ है। इनमें से कई ठीक होकर अब घर से ही बिजली व्यवस्था को मेनटेन कराने के काम को पूरा करा रहे हैं। स्टाफ का कहना है कि इस समय सारा फोकस निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर है, बाकी काम तो जैसे तैसे पूरे करा ही लिए जाएंगे।

Posted in

Leave a comment