newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। (एकलव्य बाण समाचार) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जिला बिजनौर में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात स्थानीय इंदिरा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को बिजनौर कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय इंदिरा पार्क में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने उप संभागीय निदेशक बिजनौर को निर्देश दिए कि इंदिरा पार्क का प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यीकरण कराएं और स्थानीय लोगों के लिए प्राकृतिक मनोरंजन की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ऐसे स्थान का चयन किया जाए, जहां पर एक समय में 50,000 से ज्यादा पौध रोपित किए जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, उप संभागीय निदेशक सिमरन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted in

Leave a comment